ETV Bharat / state

फॉरएवर मिस इंडिया 2024 के लिए चयनित हुई बिहार की बेटी, जानें कौन है सृष्टि शर्मा? - Forever Miss India 2024 - FOREVER MISS INDIA 2024

Srishti Sharma Of Munger: मुंगेर की बेटी सृष्टि शर्मा जल्द ही फॉरइवर मिस इंडिया 2024 में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी. दिसम्बर में इसके फाइनल सलेक्शन के लिए जयपुर में देशस्तर पर आयोजन किया जाएगा. फाइनल सलेक्शन पर जानें क्या कहती हैं निफ्ट दिल्ली की स्टूडेंट सृष्टि.

Forever Miss India 2024
फॉरइवर मिस इंडिया 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2024, 8:44 AM IST

मुंगेर की बेटी सृष्टि शर्मा (ETV Bharat)

मुंगेर: बिहार की बेटियां हर क्षेत्र में अपना जलवा दिखा रही हैं. पढ़ाई के साथ लगातार वो अन्य क्षेत्रों में भी अपना लोहा मनवा रही हैं. कभी खेल के क्षेत्र में तो कभी अफसर बिटिया बनकर अपने परिवार के साथ अपने गांव, जिले और राज्य का नाम रौशन कर रही हैं. इसी कड़ी में मुंगेर की बेटी सृष्टि शर्मा फॉरएवर मिस इंडिया 2024 के लिए बिहार से चयनित हुई हैं.

फॉरएवर मिस इंडिया का फाइनल सलेक्शन: बता दें कि आने वाले दिसंबर महीने में जयपुर शहर में आयोजित होने वाले फॉरएवर मिस इंडिया में बिहार का नेतृत्व मुंगेर की बेटी सृष्टि शर्मा करेंगी. जबकि इससे पहले भी मुंगेर की कई बेटियों ने मॉडलिंग में नेशनल स्तर पर मुंगेर सहित बिहार का नाम रौशन कर चुकी हैं. देश भर से आई प्रतिभागियों के बीच जयपुर में दिसंबर माहीने में फॉरएवर मिस इंडिया 2024 का फाइनल सलेक्शन होगा.

Forever Miss India 2024
बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी सृष्टि (ETV Bharat)

फैशन डिजाइनिंग कर रही सृष्टि: फॉरएवर मिस इंडिया 2024 में सृष्टि शर्मा बिहार को रिप्रजेन्ट करेंगी. जिससे सृष्टि शर्मा और उनके परिजन काफी उत्साहित हैं. सृष्टि शर्मा ने बताया कि शुरू से ही उन्हें फैशन डिजाइनिंग का शौक था. उनके माता-पिता और बहन ने भी हमेशा उनका साथ दिया. उन्होंने मुंगेर में प्रारंभिक शिक्षा नोट्रेडैम एकेडमी से हासिल की और अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी दिल्ली में फैशन डिजाइनर का कोर्स कर रही हैं.

दो महीने पहले किया अप्लाई: इस बीच फॉरएवर मिस इंडिया 2024 में ऑडिशन के लिए अप्लाई किया. दो महीने पहले जिसमें आडिशन के बाद बिहार से फॉरएवर मिस इंडिया के लिए उनका चयन हुआ. बिहार से चयनित होने पर उत्साहित सृष्टि कहती है कि जयपुर में दिसंबर में होने वाले सेलेक्शन में इंडिया से भी वह फॉरएवर मिस इंडिया जरूर चयनित होगी.

Forever Miss India 2024
फॉरइवर मिस इंडिया 2024 (ETV Bharat)

बेटी पर माता पिता को पूरा भरोसा: मुंगेर शहर के मकससपुर निवासी लाइसेंसी आर्म्स कारोबारी दिलीप शर्मा और उनकी गृहिणी पत्नी रीना शर्मा अपनी बेटी की इस कामयाबी पर काफी प्रसन्न हैं. सृष्टि के माता-पिता पूर्ण आश्वस्त हैं कि उनकी बेटी फॉरएवर मिस इंडिया अवश्य चयनित होगी. बताते चलें कि इससे पहले भी मुंगेर की कई बेटियों ने मॉडलिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन किया है.

Forever Miss India 2024
फॉरएवर मिस इंडिया 2024 (ETV Bharat)

"मेरे माता-पिता और बहन ने हमेशा मेरा साथ दिया है, जिसकी वजह से मैं आज इतना कुछ कर पाई हूं. मैं आज के युवाओं से यही कहूंगी कि वो अपने गोल पर फोक्स करें, सफलता उन्हें जरूर मिलेगी. मुझे भरोसा है कि मैं आगे फॉरएवर मिस इंडिया 2024 के फाइनल में भी अच्छा करूंगी."- सृष्टि शर्मा, मॉडल

पढ़ें-Junior Miss India: गोपालगंज की बेटी अनुष्का ने किया बिहार का नाम रोशन, बनी जूनियर मिस इंडिया की रनरअप

मुंगेर की बेटी सृष्टि शर्मा (ETV Bharat)

मुंगेर: बिहार की बेटियां हर क्षेत्र में अपना जलवा दिखा रही हैं. पढ़ाई के साथ लगातार वो अन्य क्षेत्रों में भी अपना लोहा मनवा रही हैं. कभी खेल के क्षेत्र में तो कभी अफसर बिटिया बनकर अपने परिवार के साथ अपने गांव, जिले और राज्य का नाम रौशन कर रही हैं. इसी कड़ी में मुंगेर की बेटी सृष्टि शर्मा फॉरएवर मिस इंडिया 2024 के लिए बिहार से चयनित हुई हैं.

फॉरएवर मिस इंडिया का फाइनल सलेक्शन: बता दें कि आने वाले दिसंबर महीने में जयपुर शहर में आयोजित होने वाले फॉरएवर मिस इंडिया में बिहार का नेतृत्व मुंगेर की बेटी सृष्टि शर्मा करेंगी. जबकि इससे पहले भी मुंगेर की कई बेटियों ने मॉडलिंग में नेशनल स्तर पर मुंगेर सहित बिहार का नाम रौशन कर चुकी हैं. देश भर से आई प्रतिभागियों के बीच जयपुर में दिसंबर माहीने में फॉरएवर मिस इंडिया 2024 का फाइनल सलेक्शन होगा.

Forever Miss India 2024
बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी सृष्टि (ETV Bharat)

फैशन डिजाइनिंग कर रही सृष्टि: फॉरएवर मिस इंडिया 2024 में सृष्टि शर्मा बिहार को रिप्रजेन्ट करेंगी. जिससे सृष्टि शर्मा और उनके परिजन काफी उत्साहित हैं. सृष्टि शर्मा ने बताया कि शुरू से ही उन्हें फैशन डिजाइनिंग का शौक था. उनके माता-पिता और बहन ने भी हमेशा उनका साथ दिया. उन्होंने मुंगेर में प्रारंभिक शिक्षा नोट्रेडैम एकेडमी से हासिल की और अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी दिल्ली में फैशन डिजाइनर का कोर्स कर रही हैं.

दो महीने पहले किया अप्लाई: इस बीच फॉरएवर मिस इंडिया 2024 में ऑडिशन के लिए अप्लाई किया. दो महीने पहले जिसमें आडिशन के बाद बिहार से फॉरएवर मिस इंडिया के लिए उनका चयन हुआ. बिहार से चयनित होने पर उत्साहित सृष्टि कहती है कि जयपुर में दिसंबर में होने वाले सेलेक्शन में इंडिया से भी वह फॉरएवर मिस इंडिया जरूर चयनित होगी.

Forever Miss India 2024
फॉरइवर मिस इंडिया 2024 (ETV Bharat)

बेटी पर माता पिता को पूरा भरोसा: मुंगेर शहर के मकससपुर निवासी लाइसेंसी आर्म्स कारोबारी दिलीप शर्मा और उनकी गृहिणी पत्नी रीना शर्मा अपनी बेटी की इस कामयाबी पर काफी प्रसन्न हैं. सृष्टि के माता-पिता पूर्ण आश्वस्त हैं कि उनकी बेटी फॉरएवर मिस इंडिया अवश्य चयनित होगी. बताते चलें कि इससे पहले भी मुंगेर की कई बेटियों ने मॉडलिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन किया है.

Forever Miss India 2024
फॉरएवर मिस इंडिया 2024 (ETV Bharat)

"मेरे माता-पिता और बहन ने हमेशा मेरा साथ दिया है, जिसकी वजह से मैं आज इतना कुछ कर पाई हूं. मैं आज के युवाओं से यही कहूंगी कि वो अपने गोल पर फोक्स करें, सफलता उन्हें जरूर मिलेगी. मुझे भरोसा है कि मैं आगे फॉरएवर मिस इंडिया 2024 के फाइनल में भी अच्छा करूंगी."- सृष्टि शर्मा, मॉडल

पढ़ें-Junior Miss India: गोपालगंज की बेटी अनुष्का ने किया बिहार का नाम रोशन, बनी जूनियर मिस इंडिया की रनरअप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.