ETV Bharat / state

रांची में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एसक्यूआरटी की तैनाती, नियम तोड़ा तो विंड स्क्रीन पर नजर आएगा चालान - Ranchi Traffic System

SQRT deployed in Ranchi.रांची पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए गंभीर है. इसके लिए खास तरह की टीम बनाई गई है. जाम की सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी और जाम को हटवाएगी.

Ranchi Traffic System
एसक्यूआरटी को रवाना करते रांची डीआईजी अनूप बीरथरे और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 2:23 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर और ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए स्पेशल क्विक रिस्पांस (एसक्यूआरटी) टीम तैनात की गई है. बाइक सवार ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को दिनभर भ्रमणशील रहते हुए रांची की ट्रैफिक दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी दी गई है.

लचर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की कवायद

राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार आलोचनाएं झेल रही हैं. झारखंड हाईकोर्ट तक ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई बार पुलिस को फटकार लगा चुका है और कई तरह के आदेश भी दी गए हैं.ऐसे में रांची पुलिस के वरीय अधिकारी भी यही चाहते हैं कि किसी भी तरह से राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाया जाए.

ऐसे में रांची डीआईजी अनूप बीरथरे और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की पहल पर ट्रैफिक को कंट्रोल करने लिए अब स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम को ऑन किया गया है. मंगलवार को रांची डीआईजी और एसएसपी ने स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम को हरी झंडी दिखाकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए रवाना किया.

टीम कैसे कंट्रोल करेगी ट्रैफिक

रांची डीआईजी अनूप बीरथरे ने बताया की डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर 10 बाइक की एक स्पेशल टीम बनाई गई है.डीजीपी के आदेश पर रांची एसएसपी ने टीम गठित की है, जिसे स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम का नाम दिया गया है. इसके लिए 20 पुलिस कर्मियों को चयनित किया गया है. चयनित पुलिस कर्मियों को वायरलेस और सायरन युक्त 10 बाइक दी गई है. एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी बैठ कर ट्रैफिक को नियंत्रण करने का काम करेंगे. डीआईजी के अनुसार शहर में अगर कहीं भी बहुत ज्यादा जाम की स्थिति होगी, वहां तुरंत स्पेशल टीम कूच करेगी और जाम को हटाने का काम करेगी.

बेतरतीब वाहन पार्किंग पर होगी कार्रवाई

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची में जाम लगने की प्रमुख वजह बेतरतीब पार्किंग है.बेवजह जहां-तहां पार्क करने वालों में न सिर्फ कार चालक हैं, बल्कि बाइक सवार भी इसकी बड़ी वजह हैं.ऐसे में क्विक रिस्पांस टीम पूरे शहर में घूम-घूम कर बेवजह जहां-तहां अपने वाहन पार्क करने वाले लोगों पर कार्रवाई करेगी. स्पेशल टीम अवैध पार्किंग में पहुंच वाहनों के विंड स्क्रीन पर पर पहले नोटिस चिपकाएगी, जिसमें लिखा रहेगा कि आपकी गाड़ी गलत स्थान पर है. अगर इसके बावजूद वाहन चालक अपनी गलती नहीं सुधारेगा तो उसका फाइन काटा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

नहीं सुधर रही है रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, सात वर्षों से पीआईएल पर हो रही है सुनवाई, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी - Ranchi traffic system

अब रांची में होमगार्ड के जवान भी संभालेंगे ट्रैफिक की कमान, ट्रेनिंग पूरी - traffic in Ranchi

रांची की यातायात व्यवस्था पर हाईकोर्ट सख्त, ट्रैफिक एसपी को लगातार अभियान चलाने का निर्देश, सुविधा पर रिपोर्ट तलब - HC on Ranchi traffic system

रांचीः राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर और ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए स्पेशल क्विक रिस्पांस (एसक्यूआरटी) टीम तैनात की गई है. बाइक सवार ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को दिनभर भ्रमणशील रहते हुए रांची की ट्रैफिक दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी दी गई है.

लचर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की कवायद

राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार आलोचनाएं झेल रही हैं. झारखंड हाईकोर्ट तक ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई बार पुलिस को फटकार लगा चुका है और कई तरह के आदेश भी दी गए हैं.ऐसे में रांची पुलिस के वरीय अधिकारी भी यही चाहते हैं कि किसी भी तरह से राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाया जाए.

ऐसे में रांची डीआईजी अनूप बीरथरे और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की पहल पर ट्रैफिक को कंट्रोल करने लिए अब स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम को ऑन किया गया है. मंगलवार को रांची डीआईजी और एसएसपी ने स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम को हरी झंडी दिखाकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए रवाना किया.

टीम कैसे कंट्रोल करेगी ट्रैफिक

रांची डीआईजी अनूप बीरथरे ने बताया की डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर 10 बाइक की एक स्पेशल टीम बनाई गई है.डीजीपी के आदेश पर रांची एसएसपी ने टीम गठित की है, जिसे स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम का नाम दिया गया है. इसके लिए 20 पुलिस कर्मियों को चयनित किया गया है. चयनित पुलिस कर्मियों को वायरलेस और सायरन युक्त 10 बाइक दी गई है. एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी बैठ कर ट्रैफिक को नियंत्रण करने का काम करेंगे. डीआईजी के अनुसार शहर में अगर कहीं भी बहुत ज्यादा जाम की स्थिति होगी, वहां तुरंत स्पेशल टीम कूच करेगी और जाम को हटाने का काम करेगी.

बेतरतीब वाहन पार्किंग पर होगी कार्रवाई

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची में जाम लगने की प्रमुख वजह बेतरतीब पार्किंग है.बेवजह जहां-तहां पार्क करने वालों में न सिर्फ कार चालक हैं, बल्कि बाइक सवार भी इसकी बड़ी वजह हैं.ऐसे में क्विक रिस्पांस टीम पूरे शहर में घूम-घूम कर बेवजह जहां-तहां अपने वाहन पार्क करने वाले लोगों पर कार्रवाई करेगी. स्पेशल टीम अवैध पार्किंग में पहुंच वाहनों के विंड स्क्रीन पर पर पहले नोटिस चिपकाएगी, जिसमें लिखा रहेगा कि आपकी गाड़ी गलत स्थान पर है. अगर इसके बावजूद वाहन चालक अपनी गलती नहीं सुधारेगा तो उसका फाइन काटा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

नहीं सुधर रही है रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, सात वर्षों से पीआईएल पर हो रही है सुनवाई, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी - Ranchi traffic system

अब रांची में होमगार्ड के जवान भी संभालेंगे ट्रैफिक की कमान, ट्रेनिंग पूरी - traffic in Ranchi

रांची की यातायात व्यवस्था पर हाईकोर्ट सख्त, ट्रैफिक एसपी को लगातार अभियान चलाने का निर्देश, सुविधा पर रिपोर्ट तलब - HC on Ranchi traffic system

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.