ETV Bharat / state

अपराध के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे सपाईयों की कटी जेब, बोले- जिलाधिकारी कार्यालय पर भी सुरक्षित नहीं लोग - SP leaders pockets cut in Meerut

मेरठ में बढ़ती महंगाई और अपराध के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी ने कई नेताओं की जेब कट गई. खुद जिलाध्यक्ष की जेब से 20 हजार की चोरी हो गई. पूरी घटना पर बोले जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी कार्यालय पर भी सुरक्षित नहीं लोग.

Etv Bharat
प्रदर्शन करते सपा जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 5:03 PM IST

मेरठ: यूपी के मेरठ जिला अधिकारी कार्यालय पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पॉकेटमारों और चोरों ने नेताओं की जेब में सेंध लगा दी. सपा जिला अध्यक्ष की भी जेब काट गई. आहत जिला अध्यक्ष ने कहा कि, जिलाधिकारी कार्यालय पर ही लोग सुरक्षित नहीं है और लोगो की जेब काटी जा रही है. जिससे साफ पता चलता है कि अपराध किस कदर इस सरकार पर हावी हो चुका है और अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे है.

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी और महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध के विरोध में हल्ला बोला. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन किया. इसी दौरान जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी की किसी ने भीड़ में जेब काट ली. इतना हीं नहीं सपा जिला अध्यक्ष सहित तो की जेबें कटी तो दो नेताओं के फोन चोरी हो गए.

जिला अधिकारी कार्यालय दफ्तर में प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता (Video Credit; ETV Bharat)

जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि, वो केवल अकेले ही पीड़ित नहीं है, जिनकी जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जेब काट ली गई है. उनकी जेब से 20 हजार रुपये ओर जरूरी कागजात भी किसी ने चोरी कर लिये.

वहीं विधायक अतुल प्रधान की पत्नी पूर्व पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान का कहना है कि, जिस तरह जिलाधिकारी कार्यालय पर ही लोगों की जेब काट ली जा रही है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में क्या माहौल है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद है और लोग अपराध कर पार्टी का हिस्सा बन कर अपना दामन साफ कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का पुराना रोना रहा है कि, अपनी सारी गलतियां दूसरों के सिर डालना. इस सरकार में बच्चियों के साथ बलात्कार और मारपीट हत्या जैसी घटनाएं रोज सामने आ रही है. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा.

यह भी पढ़ें:ED ने पूर्व विधायक आरिफ और उनकी पत्नी की आठ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की - ED Lucknow action

मेरठ: यूपी के मेरठ जिला अधिकारी कार्यालय पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पॉकेटमारों और चोरों ने नेताओं की जेब में सेंध लगा दी. सपा जिला अध्यक्ष की भी जेब काट गई. आहत जिला अध्यक्ष ने कहा कि, जिलाधिकारी कार्यालय पर ही लोग सुरक्षित नहीं है और लोगो की जेब काटी जा रही है. जिससे साफ पता चलता है कि अपराध किस कदर इस सरकार पर हावी हो चुका है और अपराधी खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे है.

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी और महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध के विरोध में हल्ला बोला. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन किया. इसी दौरान जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी की किसी ने भीड़ में जेब काट ली. इतना हीं नहीं सपा जिला अध्यक्ष सहित तो की जेबें कटी तो दो नेताओं के फोन चोरी हो गए.

जिला अधिकारी कार्यालय दफ्तर में प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता (Video Credit; ETV Bharat)

जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि, वो केवल अकेले ही पीड़ित नहीं है, जिनकी जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जेब काट ली गई है. उनकी जेब से 20 हजार रुपये ओर जरूरी कागजात भी किसी ने चोरी कर लिये.

वहीं विधायक अतुल प्रधान की पत्नी पूर्व पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान का कहना है कि, जिस तरह जिलाधिकारी कार्यालय पर ही लोगों की जेब काट ली जा रही है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में क्या माहौल है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद है और लोग अपराध कर पार्टी का हिस्सा बन कर अपना दामन साफ कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का पुराना रोना रहा है कि, अपनी सारी गलतियां दूसरों के सिर डालना. इस सरकार में बच्चियों के साथ बलात्कार और मारपीट हत्या जैसी घटनाएं रोज सामने आ रही है. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा.

यह भी पढ़ें:ED ने पूर्व विधायक आरिफ और उनकी पत्नी की आठ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की - ED Lucknow action

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.