ETV Bharat / state

खेल मंत्री हफीजुल हसन ने क्रिकेटर रॉबिन मिंज को किया सम्मानित, आईपीएल में चयन की खुशी में भेंट की घड़ी - Robin Minz GT

Robin Minz honored by Minister. आईपीएल में चयन के बाद खेल मंत्री ने झारखंड के क्रिकेटर रॉबिन मिंज को सम्मानित किया. इस मौके पर रॉबिन मिंज ने कहा कि उनका सपना देश के लिए अच्छी पारी खेलना है, जिस तरह एमएस धोनी ने देश के लिए खेला है.

Robin Minz honored by Minister
Robin Minz honored by Minister
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 2, 2024, 8:43 AM IST

रांची: झारखंड का खेल से बहुत पुराना नाता रहा है. झारखंड के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी तरह इन दिनों झारखंड समेत पूरे देश में रॉबिन मिंज नाम के खिलाड़ी की चर्चा जोरों पर है. इसका कारण रॉबिन मिंज का आईपीएल के लिए चयन होना है. उन्हें हाल ही में गुजरात टाइटन ने आईपीएल खेलने के लिए अपनी टीम में शामिल किया है.

रॉबिन मिंज की सफलता को देखते हुए राज्य के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने उन्हें सम्मानित किया. रॉबिन मिंज की सादगी और उनके संघर्ष को देखकर मंत्री ने अपने हाथों में पहनी महंगी घड़ी युवा खिलाड़ी को तोहफे में भेंट की.

खिलाड़ियों को सरकार उपलब्ध कराएगी फंडिंग

रॉबिन मिंज को अपनी घड़ी भेंट करने के बाद खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि आज क्रिकेट ही एकमात्र ऐसा खेल है जो केंद्र या राज्य सरकार के अधीन नहीं आता, बाकी सभी खेल सरकार के अधीन आते हैं. इसीलिए क्रिकेट खिलाड़ियों को सरकारी मदद मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सुनील गावस्कर से बातचीत के आधार पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्रिकेट भी खेल मंत्रालय के अधीन आ जाएगा. इसके बाद सरकार क्रिकेट खिलाड़ियों के विकास के लिए फंडिंग मुहैया करा सकेगी.

खेल मंत्री द्वारा सम्मानित किये जाने के बाद युवा खिलाड़ी रोबिन मिंज ने कहा कि वे आज काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अपने संघर्ष के किस्से साझा करते हुए कहा कि एक समय ऐसा भी था जब खेलने के लिए सिर्फ एक ही बल्ला हुआ करता था, घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अभ्यास करने में परेशानी होती थी, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत से वह अपना मुकाम हासिल करने में सफल रहे. उन्होंने परेशानियों को नजरअंदाज कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया.

'धोनी की तरह देश के लिए खेलनी है पारी'

रॉबिन मिंज ने कहा कि आईपीएल खेलने के बाद उनका सपना देश के लिए बल्लेबाजी करना है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के महेंद्र सिंह धोनी ने जिस तरह देश के लिए कई अच्छी पारियां खेलकर झारखंड का नाम रोशन किया है. उसी तरह उनका सपना ऐसी पारी खेलने का है, ताकि क्रिकेट के मैदान पर झारखंड का गौरव और स्वाभिमान बरकरार रहे. अभिनंदन कार्यक्रम के मौके पर खेल मंत्री हफीजुल हसन के अलावा खेल विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: रांची का ये खिलाड़ी अब आईपीएल 2024 में गुजरात के लिए मचाएगा धमाल, जानिए उनके संघर्ष की पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: रॉबिन मिंज ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, CM ने हाथों से खिलाई मिठाई

यह भी पढ़ें: गुमला के क्रिकेटर रॉबिन मिंज पर आईपीएल में लगी करोड़ों की बोली, गांव में उत्साह का माहौल

रांची: झारखंड का खेल से बहुत पुराना नाता रहा है. झारखंड के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी तरह इन दिनों झारखंड समेत पूरे देश में रॉबिन मिंज नाम के खिलाड़ी की चर्चा जोरों पर है. इसका कारण रॉबिन मिंज का आईपीएल के लिए चयन होना है. उन्हें हाल ही में गुजरात टाइटन ने आईपीएल खेलने के लिए अपनी टीम में शामिल किया है.

रॉबिन मिंज की सफलता को देखते हुए राज्य के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने उन्हें सम्मानित किया. रॉबिन मिंज की सादगी और उनके संघर्ष को देखकर मंत्री ने अपने हाथों में पहनी महंगी घड़ी युवा खिलाड़ी को तोहफे में भेंट की.

खिलाड़ियों को सरकार उपलब्ध कराएगी फंडिंग

रॉबिन मिंज को अपनी घड़ी भेंट करने के बाद खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि आज क्रिकेट ही एकमात्र ऐसा खेल है जो केंद्र या राज्य सरकार के अधीन नहीं आता, बाकी सभी खेल सरकार के अधीन आते हैं. इसीलिए क्रिकेट खिलाड़ियों को सरकारी मदद मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सुनील गावस्कर से बातचीत के आधार पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में क्रिकेट भी खेल मंत्रालय के अधीन आ जाएगा. इसके बाद सरकार क्रिकेट खिलाड़ियों के विकास के लिए फंडिंग मुहैया करा सकेगी.

खेल मंत्री द्वारा सम्मानित किये जाने के बाद युवा खिलाड़ी रोबिन मिंज ने कहा कि वे आज काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अपने संघर्ष के किस्से साझा करते हुए कहा कि एक समय ऐसा भी था जब खेलने के लिए सिर्फ एक ही बल्ला हुआ करता था, घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अभ्यास करने में परेशानी होती थी, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत से वह अपना मुकाम हासिल करने में सफल रहे. उन्होंने परेशानियों को नजरअंदाज कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया.

'धोनी की तरह देश के लिए खेलनी है पारी'

रॉबिन मिंज ने कहा कि आईपीएल खेलने के बाद उनका सपना देश के लिए बल्लेबाजी करना है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के महेंद्र सिंह धोनी ने जिस तरह देश के लिए कई अच्छी पारियां खेलकर झारखंड का नाम रोशन किया है. उसी तरह उनका सपना ऐसी पारी खेलने का है, ताकि क्रिकेट के मैदान पर झारखंड का गौरव और स्वाभिमान बरकरार रहे. अभिनंदन कार्यक्रम के मौके पर खेल मंत्री हफीजुल हसन के अलावा खेल विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: रांची का ये खिलाड़ी अब आईपीएल 2024 में गुजरात के लिए मचाएगा धमाल, जानिए उनके संघर्ष की पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: रॉबिन मिंज ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, CM ने हाथों से खिलाई मिठाई

यह भी पढ़ें: गुमला के क्रिकेटर रॉबिन मिंज पर आईपीएल में लगी करोड़ों की बोली, गांव में उत्साह का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.