देहरादून: प्रदेश के सभी युवाओं को खेल विभाग बड़ा तोहफा देने जा रहा है. खेल विभाग प्रदेश के सभी ब्लॉक में एक आदर्श ओपन जिम खोलने जा रहा है. जिसका प्रस्ताव खेल विभाग ने तैयार कर लिया है. ऐसे में जल्द ही संबंधित जीओ जारी कर, भूमि चयन और फिर जिम का निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे.
दरअसल, खेल मंत्री रेखा आर्य ने कुछ समय पहले प्रदेश के हर ब्लॉक में एक ओपन जिम खोलने की घोषणा की थी. जिसके चलते ओपन जिम की प्रक्रिया तेज हो गई है. इस जिम की खास बात रह रहेगी कि एक साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा. खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा ब्लॉक स्तर पर ओपन जिम खोलने के लिए विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. ऐसे में जल्द ही ओपन जिम खोलने का जियो जारी किया जाएगा. इसके बाद हर ब्लॉक में भूमि का चयन करने के साथ निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कई युवक और महिला मंगल दलों की तरफ से ब्लॉकों में ओपन जिम खोलने का अनुरोध किया गया था. जिसके चलते प्रदेश के हर ब्लॉक में ओपन जिम खोलने का निर्णय लिया गया. रेखा आर्य ने कहा इन सभी जिमों में एक साल उम्र से लेकर वृद्ध उम्र तक के सभी लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. ओपन जिम का इस्तेमाल हर वर्ग के लोग कर सकेंगे. उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी लगातार युवाओं को फिट इंडिया मुहिम के तहत प्रेरित कर रहे हैं. स्वस्थ्य शरीर से ही स्वस्थ्य मन का विकास होता है. ऐसे में हर तबके के लिए ये ओपन जिम किफायती साबित होंगे.