ETV Bharat / state

'असली खेला तो जनता करेगी'-आरजेडी में टूट के बाद रामवृक्ष सदा ने दल-बदलू विधायकों पर साधा निशाना - split in RJD

बिहार में आरजेडी विधायकों के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. आरजेडी को एक और झटका लगा है. भभुआ विधायक भरत बिंद ने आज शुक्रवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. राजद खेमे में इसको लेकर बैचेनी है. राजद विधायक रामवृक्ष सदा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये. पढ़ें पूरी खबर

रामवृक्ष सदा, विधायक
रामवृक्ष सदा, विधायक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 4:37 PM IST

रामवृक्ष सदा, राजद विधायक.

पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद से महागठबंधन खेमे में भगदड़ मचा हुआ है. राजद के पांच और कांग्रेस के दो विधायक अब तक पाला बदल चुके हैं. राजद के विधायक भरत बिंद ने भी शुक्रवार एक मार्च को पाला बदल लिया. आरजेडी विधायकों के तोड़फोड़ पर विधायक राम वृक्ष सदा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि असली खेल तो जनता करेगी.

"जनता ने लालटेन के सिंबल पर इनलोगों को जिताया था. लेकिन प्रलोभन में पार्टी छोड़ रहे हैं. बीजेपी प्रलोभन देकर सबको ले जा रही है. लेकिन, इससे पार्टी कमजोर होने वाली नहीं है क्योंकि जनता तेजस्वी यादव और राजद के साथ है."- रामवृक्ष सदा, विधायक

महागठबंधन के विधायकों की संख्या घटीः तेजस्वी यादव ने कहा था कि 'खेला होगा' लेकिन यहां तो दूसरे तरफ खेला हो रहा है, इस सवाल के जवाब में रामवृक्ष सदा ने कहा कि असली खेल तो जनता करेगी. बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राजद के चेतन आनंद, नीलम देवी, प्रहलाद यादव, संगीता कुमारी और भरत बिंद के अलावा कांग्रेस के दो विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरभ ने पाला बदला है.

और टूट होने की संभावनाः महागठबंधन के विधायकों की संख्या लगातार घट रही है. 7 विधायकों के पाला बदलने के बाद अब महागठबंधन के पास केवल 106 विधायक बच गए हैं. चर्चा यह भी है कि अभी पाला बदलने का खेल आगे भी चलेगा. राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि राजद और कांग्रेस में बड़ी टूट हो सकती है. इसमें कई कद्दावर नेता शामिल हैं.

ऑपरेशन सासाराम: बिहार आज के घटनाक्रम को विरोधियों ने ऑपरेशन सासाराम कहा है. जिन विधायकों ने पाला बदला है, सभी सासाराम लोकसभा क्षेत्र से आते हैं. चेनारी से कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम, मोहनिया से आरजेडी विधायक संगीता कुमार और भभुआ से आरजेडी विधायक भरत बिंद सासाराम लोकसभा से आते हैं. साल 2020 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भरत बिंद बीएसपी छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए थे.

इसे भी पढ़ेंः 'कमजोर हो गई है BJP, इसलिए देशभर में विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही', राबड़ी देवी का भाजपा पर हमला

इसे भी पढ़ेंः महागठबंधन के कई और विधायक बदल सकते हैं पाला! वरिष्ठ नेताओं के नाम की भी चर्चा

इसे भी पढ़ेंः 'लोकतंत्र हुआ शर्मसार', विधायकों के पाला बदलने को लेकर बिहार विधानसभा में लेफ्ट का जोरदार हंगामा

इसे भी पढ़ेंः किस करवट लेगी बिहार की राजनीति? कांग्रेस-राजद के 3 विधायकों के पाला बदलना बड़ा संकेत

इसे भी पढ़ेंः 'ऐक्शन नहीं होने पर जाएंगे कोर्ट', बागी विधायकों पर बोले अखिलेश सिंह, स्पीकर को सौंपी चिट्टी

रामवृक्ष सदा, राजद विधायक.

पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद से महागठबंधन खेमे में भगदड़ मचा हुआ है. राजद के पांच और कांग्रेस के दो विधायक अब तक पाला बदल चुके हैं. राजद के विधायक भरत बिंद ने भी शुक्रवार एक मार्च को पाला बदल लिया. आरजेडी विधायकों के तोड़फोड़ पर विधायक राम वृक्ष सदा ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि असली खेल तो जनता करेगी.

"जनता ने लालटेन के सिंबल पर इनलोगों को जिताया था. लेकिन प्रलोभन में पार्टी छोड़ रहे हैं. बीजेपी प्रलोभन देकर सबको ले जा रही है. लेकिन, इससे पार्टी कमजोर होने वाली नहीं है क्योंकि जनता तेजस्वी यादव और राजद के साथ है."- रामवृक्ष सदा, विधायक

महागठबंधन के विधायकों की संख्या घटीः तेजस्वी यादव ने कहा था कि 'खेला होगा' लेकिन यहां तो दूसरे तरफ खेला हो रहा है, इस सवाल के जवाब में रामवृक्ष सदा ने कहा कि असली खेल तो जनता करेगी. बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राजद के चेतन आनंद, नीलम देवी, प्रहलाद यादव, संगीता कुमारी और भरत बिंद के अलावा कांग्रेस के दो विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरभ ने पाला बदला है.

और टूट होने की संभावनाः महागठबंधन के विधायकों की संख्या लगातार घट रही है. 7 विधायकों के पाला बदलने के बाद अब महागठबंधन के पास केवल 106 विधायक बच गए हैं. चर्चा यह भी है कि अभी पाला बदलने का खेल आगे भी चलेगा. राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि राजद और कांग्रेस में बड़ी टूट हो सकती है. इसमें कई कद्दावर नेता शामिल हैं.

ऑपरेशन सासाराम: बिहार आज के घटनाक्रम को विरोधियों ने ऑपरेशन सासाराम कहा है. जिन विधायकों ने पाला बदला है, सभी सासाराम लोकसभा क्षेत्र से आते हैं. चेनारी से कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम, मोहनिया से आरजेडी विधायक संगीता कुमार और भभुआ से आरजेडी विधायक भरत बिंद सासाराम लोकसभा से आते हैं. साल 2020 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भरत बिंद बीएसपी छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए थे.

इसे भी पढ़ेंः 'कमजोर हो गई है BJP, इसलिए देशभर में विधायकों की खरीद फरोख्त कर रही', राबड़ी देवी का भाजपा पर हमला

इसे भी पढ़ेंः महागठबंधन के कई और विधायक बदल सकते हैं पाला! वरिष्ठ नेताओं के नाम की भी चर्चा

इसे भी पढ़ेंः 'लोकतंत्र हुआ शर्मसार', विधायकों के पाला बदलने को लेकर बिहार विधानसभा में लेफ्ट का जोरदार हंगामा

इसे भी पढ़ेंः किस करवट लेगी बिहार की राजनीति? कांग्रेस-राजद के 3 विधायकों के पाला बदलना बड़ा संकेत

इसे भी पढ़ेंः 'ऐक्शन नहीं होने पर जाएंगे कोर्ट', बागी विधायकों पर बोले अखिलेश सिंह, स्पीकर को सौंपी चिट्टी

Last Updated : Mar 2, 2024, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.