जयपुर. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक एयरलाइंस की क्रू मेंबर ने सीआईएसएफ के एएसआई को थप्पड़ मार दिया. एएसआई गिरिराज प्रसाद ने एयरपोर्ट थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ के एएसआई ने महिला को प्रवेश गेट पर रोक दिया था. इस दौरान एएसआई ने कहा कि बिना जांच के प्रवेश वर्जित है. इस पर महिला क्रू मेंबर बहस करने लगी. इस पर एएसआई ने एयरपोर्ट कंट्रोल रूम से महिला सुरक्षाकर्मी की मांग की. इस पर महिला क्रू मेंबर एकदम से भड़क गई और उसे थप्पड़ मार दिया. यह घटना गुरुवार सुबह करीब 4 बजकर 40 मिनट की बताई जा रही है.
कहासुनी के बाद मारा थप्पड़ : एयरपोर्ट थानाधिकारी मोतीलाल ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात एएसआई गिरिराज प्रसाद ने एयरलाइंस की महिला क्रू मेंबर के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है. एएसआई ने रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार सुबह करीब 4 बजकर 40 मिनट पर उसकी ड्यूटी एयरपोर्ट पर लगी थी. इस दौरान महिला ने बिना सिक्योरिटी जांच के अंदर घुसने का प्रयास किया. इस पर एएसआई ने उसे रोक दिया और स्क्रीनिंग करवाने को कहा. इस बात पर क्रू मेंबर ने महिला स्टाफ नहीं होने का हवाला देकर स्क्रीनिंग से मना कर दिया. एएसआई ने एयरपोर्ट कंट्रोल के अधिकारियों को वायरलेस पर मैसेज देकर महिला स्टाफ बुलाने को कहा. इस बात पर महिला भड़क गई और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. इस बीच महिला स्टाफ के पहुंचने से पहले ही उसने ने एएसआई को थप्पड़ मार दिया.
इसे भी पढ़ें- कंगना को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर अभी भी सस्पेंड, विभागीय जांच जारी: CISF - Kulwinder Kaur is still suspended
मामले की जांच में जुटी पुलिस : घटना के बाद एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर हंगामा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सीआईएसएफ के अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. उसके बाद सीआईएसएफ के एएसआई गिरिराज प्रसाद ने एयरपोर्ट थाना पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एएसआई की रिपोर्ट पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एयरलाइंस की क्रू मेंबर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.