गोरखपुर : जिले से कोलकाता और दिल्ली के बीच, करीब 6 माह बाद एक बार फिर स्पाइस जेट की उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है. अयोध्या में बाल्मीकि एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ स्पाइसजेट ने गोरखपुर से होने वाली अपनी इन उड़ानों को रद्द कर दिया था. यही नहीं गोरखपुर में उसके जो स्टाफ तैनात थे उन्हें भी वह अयोध्या लेकर लौट गई थी. 15 जुलाई से स्पाइसजेट की उड़ानें प्रारंभ होंगी. अब इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
एयरपोर्ट से यात्रियों को इंडिगो, एयर इंडिया, अकासा एयरलाइंस के बाद स्पाइसजेट की भी सुविधा प्राप्त हो जाएगी. शुक्रवार की देर रात कंपनी ने अपना शेड्यूल जारी किया है. जिसके मुताबिक, गोरखपुर से दिल्ली के लिए सप्ताह में 5 दिन और कोलकाता के लिए प्रतिदिन उड़ान होगी. सर्वे के बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर स्पाइसजेट कंपनी ने अपनी यह सेवा फिर से शुरू की है.
स्पाइसजेट के मैनेजर मनीष सिंह ने बताया कि सप्ताह में दिल्ली के लिए जो उड़ान होगी, उसके लिए दिन निर्धारित कर दिए गए हैं जो क्रमशः मंगल, बुध, गुरु, शनि और रविवार होंगे. जबकि, कोलकाता के लिए विमान हर दिन यहां से उड़ान भरेगा. माना जा रहा है कि एक और उड़ान सेवा के शुरू होने से यात्रियों को किराए में भी सुविधा मिलेगी. क्योंकि अभी तक कोलकाता के लिए सिर्फ इंडिगो की एक फ्लाइट यहां से उड़ान भरती है. जिसका किराया 6 से 7 हजार रुपए के बीच है. स्पाइसजेट के आ जाने से यह किराया 4 से 5 हजार रुपए भी हो सकता है. इस सेवा के शुरू हो जाने के साथ ही अब गोरखपुर एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या भी बढ़ जाएगी.
गोरखपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आरके पाराशर ने बताया है कि अभी तक गोरखपुर से दिल्ली के लिए चार और मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु के लिए एक-एक उड़ान होती है. जिसमें पांच विमान इंडिगो, दो अकासा और एलायंस एयरलाइंस की हैं. स्पाइसजेट के विमान की संख्या दो बढ़ने से अब यहां से कुल 10 उड़नें होंगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही स्पाइसजेट की विमान का टाइम स्लॉट भी तय हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : कोलकाता हवाई अड्डे पर बम की अफवाह, विमान में सवार यात्री ने दी धमकी - Bomb Rumour at Kolkata Airport