ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: पीएम मोदी गढ़वा से करेंगे विधानसभा चुनाव का शंखनाद, एसपीजी टीम ने लिया सभा स्थल का जायजा

गढ़वा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे. सुरक्षा को लेकर एसपीजी टीम पहुंची.

spg-team-arrived-before-pm-modi-rally-addressed-garhwa
गढ़वा डीसी और एसपी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2024, 3:21 PM IST

गढ़वा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद 4 नवंबर को करेंगे. पीएम मोदी गढ़वा की धरती से चुनावी बिगुल फुकेंगे, इसको लिए भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नेता और प्रत्याशी से लेकर जिला प्रशासन तक अपने-अपने स्तर से तैयारी में लग गए हैं. एक तरफ जहां भाजपा कार्यकर्ता और जिला प्रशासन तैयारी में जुटी है, तो दूसरी तरफ एसपीजी की टीम भी सभा स्थल का मुआयना कर रही है.

गढ़वा शहर के चेतना के विशाल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 4 नवंबर को होगी. वे लगभग साढ़े 11 बजे मैदान में पहुंचेंगे और लगभग एक घंटे तक यहां रुकेंगे. इसे लेकर तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है. सभा स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. सभा स्थल पर बड़े बड़े हैंगर लगाए जा रहे हैं ताकि जो भीड़ उमड़ेगी उसमें होते हुए आ सकें. वहीं सभास्थल से कुछ दूरी पर अस्थायी हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. पूरे सभा स्थल पर बैरिकेडिंग की जा रही है.

सभास्थल का जानकारी देते गढ़वा डीसी और एसपी (ईटीवी भारत)

एसपीजी की टीम गढ़वा पहुंच कर सभा स्थल की हर बारीकी पर स्वयं नजर रखे हुए हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर डीसी, एसपी और एसपीजी के अधिकारियों की एक लम्बी बैठक शुक्रवार देर रात तक चली है. जिसमें एसपीजी की टीम ने जिला प्रशासन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. एक टीम बनाकर सभी अधिकारियों ने सभास्थल का निरिक्षण भी किया है. डीसी और एसपी ने कहा कि प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी कर रहे हैं. वे 4 नवंबर को गढ़वा आएंगे. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार हम सारी तैयारियां कर रहे हैं. आज एसपीजी की टीम भी आ गई है. सारी बारीकियों पर नजर रखी जा रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी के आने को लेकर शहर के सभा स्थल की इन क्षेत्रों का सघन चेकिंग की जा रही है, डॉग स्क्वायड को भी लाया गया है ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो, देखा जाए तो तीन हेलीपैड बनाये जा रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारी लगभा साठ प्रतिशत हो चुकी है. जैसे-जैसे तैयारी होती जा रही है, प्रशासन की नजर भी इस सभास्थल पर बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: इंतेजार हुआ खत्म, पीएम मोदी करेंगे 4 नवंबर को गढ़वा से चुनावी शंखनाद

Jharkhand Election 2024: दीपावली के बाद फूटेगा रैली बम, पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे पांच चुनावी सभाएं

Jharkhand Election 2024: लोकतंत्र के पर्व पर आस्था का महापर्व डालेगा असर! क्या वोट प्रतिशत हो सकता है प्रभावित? क्या कहते हैं जानकार

गढ़वा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद 4 नवंबर को करेंगे. पीएम मोदी गढ़वा की धरती से चुनावी बिगुल फुकेंगे, इसको लिए भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, नेता और प्रत्याशी से लेकर जिला प्रशासन तक अपने-अपने स्तर से तैयारी में लग गए हैं. एक तरफ जहां भाजपा कार्यकर्ता और जिला प्रशासन तैयारी में जुटी है, तो दूसरी तरफ एसपीजी की टीम भी सभा स्थल का मुआयना कर रही है.

गढ़वा शहर के चेतना के विशाल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 4 नवंबर को होगी. वे लगभग साढ़े 11 बजे मैदान में पहुंचेंगे और लगभग एक घंटे तक यहां रुकेंगे. इसे लेकर तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है. सभा स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. सभा स्थल पर बड़े बड़े हैंगर लगाए जा रहे हैं ताकि जो भीड़ उमड़ेगी उसमें होते हुए आ सकें. वहीं सभास्थल से कुछ दूरी पर अस्थायी हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. पूरे सभा स्थल पर बैरिकेडिंग की जा रही है.

सभास्थल का जानकारी देते गढ़वा डीसी और एसपी (ईटीवी भारत)

एसपीजी की टीम गढ़वा पहुंच कर सभा स्थल की हर बारीकी पर स्वयं नजर रखे हुए हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर डीसी, एसपी और एसपीजी के अधिकारियों की एक लम्बी बैठक शुक्रवार देर रात तक चली है. जिसमें एसपीजी की टीम ने जिला प्रशासन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. एक टीम बनाकर सभी अधिकारियों ने सभास्थल का निरिक्षण भी किया है. डीसी और एसपी ने कहा कि प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी कर रहे हैं. वे 4 नवंबर को गढ़वा आएंगे. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार हम सारी तैयारियां कर रहे हैं. आज एसपीजी की टीम भी आ गई है. सारी बारीकियों पर नजर रखी जा रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी के आने को लेकर शहर के सभा स्थल की इन क्षेत्रों का सघन चेकिंग की जा रही है, डॉग स्क्वायड को भी लाया गया है ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो, देखा जाए तो तीन हेलीपैड बनाये जा रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारी लगभा साठ प्रतिशत हो चुकी है. जैसे-जैसे तैयारी होती जा रही है, प्रशासन की नजर भी इस सभास्थल पर बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: इंतेजार हुआ खत्म, पीएम मोदी करेंगे 4 नवंबर को गढ़वा से चुनावी शंखनाद

Jharkhand Election 2024: दीपावली के बाद फूटेगा रैली बम, पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे पांच चुनावी सभाएं

Jharkhand Election 2024: लोकतंत्र के पर्व पर आस्था का महापर्व डालेगा असर! क्या वोट प्रतिशत हो सकता है प्रभावित? क्या कहते हैं जानकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.