ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से पहले SPG ने डाला डेरा, होटल-गेस्ट हाउस में रुकने वालों पर विशेष नजर - SPG

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 फरवरी को अपने दो दिवसीय दौरे (Prime Minister Narendra Modi) पर वाराणसी पहुंच रहे हैं. वहीं, पीएम की सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है. एसपीजी की टीम सोमवार देर रात वाराणसी पहुंच चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 7:42 AM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम सोमवार देर रात वाराणसी पहुंच चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है. माना जा रहा है 20 फरवरी को ग्रैंड रिहर्सल के साथ ही 21 को फाइनल रिहर्सल करके पूरी सिक्योरिटी प्लान को एक्टिव किया जाएगा. 21 फरवरी की शाम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा. एसपीजी की टीम आज विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर निरीक्षण करके तैयारी का जायजा ले रही है.


सुरक्षा को लेकर वाराणसी पहुंची एसपीजी की टीम
सुरक्षा को लेकर वाराणसी पहुंची एसपीजी की टीम



एसपीजी के डीआईजी पहुंचे वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एसपीजी के अधिकारी और एसपीजी के डीआईजी वाराणसी पहुंच चुके हैं. सोमवार को डीआईजी एसपीजी ने वाराणसी के कारखियाव स्थित अमूल डेयरी प्लांट और यहां पर होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था. आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन समेत बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के उस गेस्ट हाउस की जांच पड़ताल भी की गई है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 22 फरवरी की रात में रुकना है, माना जा रहा है. पीएम मोदी शहर के पुराने इलाकों में निरीक्षण के लिए भी जा सकते हैं. इसलिए पीएम मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए आदि विशेश्वर और काल भैरव वार्ड में भी एसपीजी की टीम पहुंची थी.




होटल और गेस्ट हाउस में रुके लोगों का होगा वेरिफिकेशन : जानकारी के मुताबिक, एसपीजी के अधिकारियों ने पुलिस के आला अधिकारियों सहित जिलाधिकारी वाराणसी के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक भी की है. सड़क सुरक्षा का क्या प्लान बनेगा?, कैसे सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रखना है?, ट्रैफिक डायवर्जन का क्या प्लान तैयार किया जा रहा है? इसे लेकर मंगलवार को बैठक होगी. प्रधानमंत्री की जनसभा में आने वाले वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था के लिए कार्यक्रम स्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर व्यवस्था करने के लिए एसपीजी ने बोला है. प्रधानमंत्री को संत रविदास मंदिर भी जाना है इसलिए इस रास्ते में पड़ने वाले घरों और यहां पर रुके लोगों के वेरिफिकेशन का काम भी लोकल थाने को करने के लिए कहा गया है. विशेष तौर पर इस क्षेत्र के लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में होटल और गेस्ट हाउस में रुके लोगों के वेरिफिकेशन करने के विशेष निर्देश दिए गए हैं.

पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एसपीजी वीआईपी एरिया और प्रेस दीर्घा को लेकर भी मंथन कर रही है. हर बार वीआईपी और प्रेस दीर्घा एक साथ होने से हो रही दिक्कतों को देखते हुए दोनों को अलग-अलग करने की तैयारी भी की जा रही है. पार्किंग एरिया को तीन स्थानों पर निर्धारित करते हुए भीड़ को डायवर्ट करने के लिए पार्किंग अलग-अलग जगह बनाने के लिए भी कहा गया है. एसपीजी की टीम मंगलवार को लगभग 5 से 6 घंटे सुबह तैयारी की स्थलीय समीक्षा करने के बाद अधिकारियों के साथ शाम को भी बैठक करेगी.

यह भी पढ़ें : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 ; दिग्गज प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने पीएम को बताईं फिल्म सिटी की खूबियां, मॉडल देख प्रसन्न हुए मोदी

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स का किया उद्घाटन, युवा खिलाड़ियों से कहा- हारेंगे तो भी यहां से बहुत कुछ सीखकर जाएंगे

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम सोमवार देर रात वाराणसी पहुंच चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है. माना जा रहा है 20 फरवरी को ग्रैंड रिहर्सल के साथ ही 21 को फाइनल रिहर्सल करके पूरी सिक्योरिटी प्लान को एक्टिव किया जाएगा. 21 फरवरी की शाम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा. एसपीजी की टीम आज विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर निरीक्षण करके तैयारी का जायजा ले रही है.


सुरक्षा को लेकर वाराणसी पहुंची एसपीजी की टीम
सुरक्षा को लेकर वाराणसी पहुंची एसपीजी की टीम



एसपीजी के डीआईजी पहुंचे वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एसपीजी के अधिकारी और एसपीजी के डीआईजी वाराणसी पहुंच चुके हैं. सोमवार को डीआईजी एसपीजी ने वाराणसी के कारखियाव स्थित अमूल डेयरी प्लांट और यहां पर होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था. आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन समेत बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के उस गेस्ट हाउस की जांच पड़ताल भी की गई है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 22 फरवरी की रात में रुकना है, माना जा रहा है. पीएम मोदी शहर के पुराने इलाकों में निरीक्षण के लिए भी जा सकते हैं. इसलिए पीएम मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए आदि विशेश्वर और काल भैरव वार्ड में भी एसपीजी की टीम पहुंची थी.




होटल और गेस्ट हाउस में रुके लोगों का होगा वेरिफिकेशन : जानकारी के मुताबिक, एसपीजी के अधिकारियों ने पुलिस के आला अधिकारियों सहित जिलाधिकारी वाराणसी के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक भी की है. सड़क सुरक्षा का क्या प्लान बनेगा?, कैसे सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रखना है?, ट्रैफिक डायवर्जन का क्या प्लान तैयार किया जा रहा है? इसे लेकर मंगलवार को बैठक होगी. प्रधानमंत्री की जनसभा में आने वाले वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था के लिए कार्यक्रम स्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर व्यवस्था करने के लिए एसपीजी ने बोला है. प्रधानमंत्री को संत रविदास मंदिर भी जाना है इसलिए इस रास्ते में पड़ने वाले घरों और यहां पर रुके लोगों के वेरिफिकेशन का काम भी लोकल थाने को करने के लिए कहा गया है. विशेष तौर पर इस क्षेत्र के लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में होटल और गेस्ट हाउस में रुके लोगों के वेरिफिकेशन करने के विशेष निर्देश दिए गए हैं.

पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एसपीजी वीआईपी एरिया और प्रेस दीर्घा को लेकर भी मंथन कर रही है. हर बार वीआईपी और प्रेस दीर्घा एक साथ होने से हो रही दिक्कतों को देखते हुए दोनों को अलग-अलग करने की तैयारी भी की जा रही है. पार्किंग एरिया को तीन स्थानों पर निर्धारित करते हुए भीड़ को डायवर्ट करने के लिए पार्किंग अलग-अलग जगह बनाने के लिए भी कहा गया है. एसपीजी की टीम मंगलवार को लगभग 5 से 6 घंटे सुबह तैयारी की स्थलीय समीक्षा करने के बाद अधिकारियों के साथ शाम को भी बैठक करेगी.

यह भी पढ़ें : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 ; दिग्गज प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने पीएम को बताईं फिल्म सिटी की खूबियां, मॉडल देख प्रसन्न हुए मोदी

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स का किया उद्घाटन, युवा खिलाड़ियों से कहा- हारेंगे तो भी यहां से बहुत कुछ सीखकर जाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.