ETV Bharat / state

तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत - Sonbhadra accident three dead - SONBHADRA ACCIDENT THREE DEAD

सोनभद्र में हाथीनाला थाना क्षेत्र के रेणुकूट -हाथीनाला मार्ग मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

सोनभद्र में हादसा.
सोनभद्र में हादसा. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 6:38 PM IST

सोनभद्र : हाथीनाला थाना क्षेत्र के रेणुकूट -हाथीनाला मार्ग मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया. दो युवकों की जेब में रखे आधार कार्ड से उनकी पहचान हो गई है, जबकि तीसरे युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस जुटी है. पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.

घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक सुलेंदर (24) निवासी आरंगपनी म्योरपुर सोनभद्र ,राकेश कुमार (23) निवासी रासपहरी गोविंदपुर सोनभद्र अपने तीसरे साथी संग बाइक से गुरमुरा गांव में रिश्तेदारी के शादी समारोह में गए थे. मंगलवार को तीनों बाइक से घर लौट रहे थे. दोपहर में हाथीनाला- रेणुकूट मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.

इस बारे में क्षेत्राधिकारी ओबरा चारु द्विवेदी ने बताया कि वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रेणुकूट मार्ग पर एक बाइक पर सवार तीन युवक आ रहे थे, इसी बीच बाइक और टैंकर में टक्कर हो गई. टक्कर में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. टैंकर को चालक सहित चोपन थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सोनभद्र : हाथीनाला थाना क्षेत्र के रेणुकूट -हाथीनाला मार्ग मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया. दो युवकों की जेब में रखे आधार कार्ड से उनकी पहचान हो गई है, जबकि तीसरे युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस जुटी है. पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.

घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक सुलेंदर (24) निवासी आरंगपनी म्योरपुर सोनभद्र ,राकेश कुमार (23) निवासी रासपहरी गोविंदपुर सोनभद्र अपने तीसरे साथी संग बाइक से गुरमुरा गांव में रिश्तेदारी के शादी समारोह में गए थे. मंगलवार को तीनों बाइक से घर लौट रहे थे. दोपहर में हाथीनाला- रेणुकूट मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.

इस बारे में क्षेत्राधिकारी ओबरा चारु द्विवेदी ने बताया कि वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रेणुकूट मार्ग पर एक बाइक पर सवार तीन युवक आ रहे थे, इसी बीच बाइक और टैंकर में टक्कर हो गई. टक्कर में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. टैंकर को चालक सहित चोपन थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें :बारात में युवती से छेड़खानी करने वाले तीन युवकों की पिटाई, एक की मौत - Molesting Girl In Wedding

यह भी पढ़ें :शादी के बाद विदाई के समय गहने और रुपये लेकर दुल्हन हुई फरार, 6 साथी गिरफ्तार - Sonbhadra News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.