ETV Bharat / state

पत्नी को बहन से मिलाने ले जा रहा था पति, हादसे में पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल - car hit couple in Dausa

दौसा जिले में एक कार ने रोड किनारे खड़े दंपती को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

Speeding car hits couple in Dausa
हादसे में पति की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 28, 2024, 9:08 PM IST

दौसा. जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने एक परिवार की खुशियों छीन ली. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाइवे 21 पर बुधवार शाम को एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया.

घटना बुधवार शाम थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 21 पर पर स्थित बावनपाड़ा-रायपुरा के समीप की है. जहां दंपती रोड़ किनारे खड़े थे. तभी एक कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी को थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें: बहरोड में युवक की हत्या कर शव बस के नीचे डाला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पत्नी को बहन से मिलाने ले जा रहा था: दरअसल, विनोद सिंधी (35) निवासी ब्रह्मपुरी जयपुर अपनी पत्नी शांति उर्फ रेखा देवी (34) के साथ महुवा जा रहा था. महुवा में पत्नी शांति उर्फ रेखा देवी की बहन रहती है. जिससे मिलने के लिए दोनों दंपती जयपुर से स्कूटी पर सवार होकर महुवा जा रहे थे. ऐसे में बावनपाड़ा और रायपुरा के रोड किनारे स्कूटी रोककर दंपती खड़े थे. तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने रोड किनारे स्कूटी लेकर खड़े दंपती को जोरदार टक्कर मार दी.

पढ़ें: दो बाइकों में हुई टक्कर, गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

सिकंदरा सीएचसी में कराया भर्ती: घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सिकंदरा थाना पुलिस को सूचना दी. ऐसे में सूचना मिलने पर थाने पुलिस के ड्यूटी अधिकारी लखन सैनी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर भीषण हादसे में घायल हुए दंपती को सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने विनोद सिंधी को मृत घोषित कर दिया. वहीं पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया है. थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि घटना के बाद दंपती को टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया गया है. वहीं चालक को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दौसा. जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन ने एक परिवार की खुशियों छीन ली. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाइवे 21 पर बुधवार शाम को एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया.

घटना बुधवार शाम थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 21 पर पर स्थित बावनपाड़ा-रायपुरा के समीप की है. जहां दंपती रोड़ किनारे खड़े थे. तभी एक कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी को थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें: बहरोड में युवक की हत्या कर शव बस के नीचे डाला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पत्नी को बहन से मिलाने ले जा रहा था: दरअसल, विनोद सिंधी (35) निवासी ब्रह्मपुरी जयपुर अपनी पत्नी शांति उर्फ रेखा देवी (34) के साथ महुवा जा रहा था. महुवा में पत्नी शांति उर्फ रेखा देवी की बहन रहती है. जिससे मिलने के लिए दोनों दंपती जयपुर से स्कूटी पर सवार होकर महुवा जा रहे थे. ऐसे में बावनपाड़ा और रायपुरा के रोड किनारे स्कूटी रोककर दंपती खड़े थे. तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने रोड किनारे स्कूटी लेकर खड़े दंपती को जोरदार टक्कर मार दी.

पढ़ें: दो बाइकों में हुई टक्कर, गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

सिकंदरा सीएचसी में कराया भर्ती: घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सिकंदरा थाना पुलिस को सूचना दी. ऐसे में सूचना मिलने पर थाने पुलिस के ड्यूटी अधिकारी लखन सैनी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर भीषण हादसे में घायल हुए दंपती को सिकंदरा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने विनोद सिंधी को मृत घोषित कर दिया. वहीं पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया है. थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि घटना के बाद दंपती को टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया गया है. वहीं चालक को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.