ETV Bharat / state

विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन गिनाई उपलब्धियां, अग्निवीरों अनुग्रह राशि, शहीद होने पर परिजनों को नौकरी की कही बात - Hemant soren in Jharkhand Assembly

Speech of CM Hemant Soren in monsoon session. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में अपना भाषण दिया. इस दौरान विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में ना सिर्फ विपक्ष को निशाने पर लिया बल्कि अपनी सरकारी की उपलब्धियां भी गिनवाए.

Hemant soren in Jharkhand Assembly
सदन में सीएम हेमंत सोरेन (JVS TV)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 8:15 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 8:33 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, हंगामे के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में अपना भाषण दिया. भाषण के दौरान विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा.

सदन में बोलते सीएम हेमंत सोरेन (JVS TV)

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन जैसे ही सीएम भाषण देने के लिए खड़े हुए विपक्ष जबरदस्त नारेबाजी करने लगा. मुख्य सचेतक बिरंची नारायण वेल में पहुंच कर नारेबाजी करने लगे. विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना भाषण दिया. विपक्षी दल खासतौर पर बीजेपी के विधायक सरकार द्वारा वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सदन के वेल मे जाकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे. इन सबके बीच सदन में सत्तपक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी का माहौल बन गया. विपक्ष के नेताओ ने नेता प्रतिपक्ष को बोलने से रोकने का आरोप लगाते हुए अपना सत्तपक्ष के खिलाफ नारेबाजी जारी रखी.

विपक्ष का हंगामा

दरअसल, विपक्षी दल के नेताओ ने पीछले दो दिनों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर 2019 विधानसभा चुनाव के वक़्त किए गये वायदों पर सदन में जवाब का दबाव बना रहे थे. उन्होंने लगातार दो दिनों तक सदन के वेल में और बाहर गलियारी रात और दिन धरना भी दिया था. इसी तनातनी के बीच गुरूवार को विधानसभाध्यक्ष ने 18 विपक्ष के नेताओ को शुक्रवार दोपहर दो बजे तक के लिए निलंबित कर दिया था. दो बजे के बाद जब विधायक सदन में पहुंचे तो सरकार पर जवाब न देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया. विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री ने अपना जवाब दिया. उन्होने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष बिना किसी एजेंडे के सरकार पर बेनियाद आरोप लगा रहा है. उन्होंने विपक्षी दलों पर राजनीतिक एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

'विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं'

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इनके पास कोई एजेंडा नहीं है और ये राजनीतिक एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकार ने जेएसएलपीएस को 600 करोड़ दिया, जबकि हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए जेएसएलपीएस को 10000 करोड़ दिए. वहीं सीएम ने पारा शिक्षक के मानदेय में 50% का इजाफा करने की भी बात कही.

'अग्निवीरों को अनुग्रह राशि'

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के 5000 के कर्ज माफी का फैसला लिया है. इसके साथ ही कई योजनाएं हैं जो धरातल पर उतारी हैं. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार कर्ज माफी का दायरा और बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही सीएम ने अग्निवीरों को अनुग्रह रााशि देने की बात कही. इसके अलावा अगर वे शहीद होते हैं तो जवान के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की भी बात सीएम ने कही.

'युवाओं को मिल रहा है बेरोजगारी भत्ता '

विपक्ष के सवाल उठाने पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में कहा कि इन लोगों को पता नहीं है, ये लोग गांव और प्रखंडों में जाकर देख लें कि बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है या नहीं. सीएम ने नौकरियों के मुद्दे पर कहा कि उन्होंने करीब डेढ़ लाख नौकरियां दी हैं और इस काम को और आगे बढ़ाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि अगर मैं जेल में नहीं रहता तो पांच लाख नौकरियां युवाओं को दे चुका होता.

ये भी पढ़ें:

विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग, नेता प्रतिपक्ष ने प्रभारी सचिव को दिया नोटिस, बताई वजह - Demand for removal of Speaker

सरयू राय ने उठाया फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रार पद नियुक्ति का मामला, स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप - MLA Saryu Rai

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, हंगामे के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में अपना भाषण दिया. भाषण के दौरान विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा.

सदन में बोलते सीएम हेमंत सोरेन (JVS TV)

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन जैसे ही सीएम भाषण देने के लिए खड़े हुए विपक्ष जबरदस्त नारेबाजी करने लगा. मुख्य सचेतक बिरंची नारायण वेल में पहुंच कर नारेबाजी करने लगे. विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना भाषण दिया. विपक्षी दल खासतौर पर बीजेपी के विधायक सरकार द्वारा वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सदन के वेल मे जाकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे. इन सबके बीच सदन में सत्तपक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी का माहौल बन गया. विपक्ष के नेताओ ने नेता प्रतिपक्ष को बोलने से रोकने का आरोप लगाते हुए अपना सत्तपक्ष के खिलाफ नारेबाजी जारी रखी.

विपक्ष का हंगामा

दरअसल, विपक्षी दल के नेताओ ने पीछले दो दिनों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर 2019 विधानसभा चुनाव के वक़्त किए गये वायदों पर सदन में जवाब का दबाव बना रहे थे. उन्होंने लगातार दो दिनों तक सदन के वेल में और बाहर गलियारी रात और दिन धरना भी दिया था. इसी तनातनी के बीच गुरूवार को विधानसभाध्यक्ष ने 18 विपक्ष के नेताओ को शुक्रवार दोपहर दो बजे तक के लिए निलंबित कर दिया था. दो बजे के बाद जब विधायक सदन में पहुंचे तो सरकार पर जवाब न देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया. विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री ने अपना जवाब दिया. उन्होने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष बिना किसी एजेंडे के सरकार पर बेनियाद आरोप लगा रहा है. उन्होंने विपक्षी दलों पर राजनीतिक एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

'विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं'

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि इनके पास कोई एजेंडा नहीं है और ये राजनीतिक एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकार ने जेएसएलपीएस को 600 करोड़ दिया, जबकि हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए जेएसएलपीएस को 10000 करोड़ दिए. वहीं सीएम ने पारा शिक्षक के मानदेय में 50% का इजाफा करने की भी बात कही.

'अग्निवीरों को अनुग्रह राशि'

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के 5000 के कर्ज माफी का फैसला लिया है. इसके साथ ही कई योजनाएं हैं जो धरातल पर उतारी हैं. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार कर्ज माफी का दायरा और बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही सीएम ने अग्निवीरों को अनुग्रह रााशि देने की बात कही. इसके अलावा अगर वे शहीद होते हैं तो जवान के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की भी बात सीएम ने कही.

'युवाओं को मिल रहा है बेरोजगारी भत्ता '

विपक्ष के सवाल उठाने पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में कहा कि इन लोगों को पता नहीं है, ये लोग गांव और प्रखंडों में जाकर देख लें कि बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है या नहीं. सीएम ने नौकरियों के मुद्दे पर कहा कि उन्होंने करीब डेढ़ लाख नौकरियां दी हैं और इस काम को और आगे बढ़ाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि अगर मैं जेल में नहीं रहता तो पांच लाख नौकरियां युवाओं को दे चुका होता.

ये भी पढ़ें:

विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग, नेता प्रतिपक्ष ने प्रभारी सचिव को दिया नोटिस, बताई वजह - Demand for removal of Speaker

सरयू राय ने उठाया फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रार पद नियुक्ति का मामला, स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप - MLA Saryu Rai

Last Updated : Aug 2, 2024, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.