जयपुर. होली के त्योहार पर रेल यात्रियों का भार बढ़ता जा रहा है. होली का त्यौहार मनाने के लिए लोग अपने-अपने घर जाने की तैयारी में है. ट्रेनें फुल होने से यात्रियों के टिकट भी कंफर्म नहीं हो पा रहे हैं. यात्रियों के टिकट की वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है. होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है, तो वहीं स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन भी किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक होली को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन के साथ ही ट्रेनों के डिब्बो में भी बढ़ोतरी की जा रही है. स्पेशल रेल सेवाओं के अलावा नियमित ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. आगे भी आवश्यकता अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी के साथ ही स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन भी किया जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके.
पढ़ें: दौसा-गंगापुर रेलवे लाइन पर ट्रेन संचालन शुरू, प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग में दौड़ेगी डेमू ट्रेन
डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी:
होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए 5 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 22 से 31 मार्च तक और दादर से 23 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 22 से 31 मार्च तक और इंदौर से 25 मार्च से 3 अप्रैल तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से 23 मार्च से 1 अप्रैल तक और भगत की कोठी से 24 मार्च से 2 अप्रैल तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 22 से 31 मार्च तक और दिल्ली सराय से 24 मार्च से 2 अप्रैल तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 22 से 31 मार्च तक और उदयपुर सिटी से 23 मार्च से 1 अप्रैल तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
होली पर्व पर 15 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन:
पढ़ें: होली पर रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर, रेलवे कर रहा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे की ओर से होली पर्व पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए 15 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
- गाड़ी संख्या 09625, अजमेर-दौंड स्पेशल रेलसेवा 21 मार्च, 28 मार्च और 4 अप्रैल को संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 05098, (दोराई) अजमेर-टनकपुर स्पेशल रेलसेवा 23, 26, 28 और 30 मार्च को संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 09036, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 21 मार्च 28 मार्च को संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 04811, भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल रेलसेवा 20 मार्च 27 मार्च को संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 09603, उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 19 मार्च 26 मार्च को संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 04713, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 21 मार्च 28 मार्च को संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 05538, दोराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल रेलसेवा 17, 24 और 31 मार्च को संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 04731, श्रीगंगानगर-आगरा कैंट स्पेशल रेलसेवा 20 मार्च 27 मार्च को संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 09619, उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 20 मार्च 27 मार्च को संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 04813, बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल रेलसेवा 19 मार्च 26 मार्च को संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 09623, उदयपुर-कटिहार स्पेशल रेलसेवा 19 मार्च 26 मार्च को संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 06182, भगत की कोठी-कोयंबटूर स्पेशल रेलसेवा 17, 24, 31 मार्च और 7 अप्रैल को संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 09030, खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड स्पेशल रेलसेवा 21 मार्च 28 मार्च को संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 09092, हिसार-वलसाड स्पेशल रेलसेवा 24 मार्च को संचालित होगी.
- गाड़ी संख्या 07054, लालगढ़ (बीकानेर)-काचीगुड़ा स्पेशल रेलसेवा 19 व 26 मार्च, 2 और 9 अप्रैल को संचालित होगी.
साबरमती-गोमतीनगर-साबरमती स्पेशल रेलसेवा का संचालन: होली पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए साबरमती-गोमतीनगर-साबरमती स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09405, साबरमती-गोमतीनगर स्पेशल रेलसेवा 22 मार्च शुक्रवार को साबरमती से 22 बजे रवाना होकर शनिवार को 22.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09406, गोमतीनगर-साबरमती स्पेशल रेलसेवा 24 मार्च रविवार को गोमतीनगर से 6 बजे रवाना होकर सोमवार को 7 बजे साबरमती पहुंचेगी. इस रेलसेवा में 1 सेकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 15 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बे होंगे.
पढ़ें: रामगंजमंडी भोपाल ट्रैक का हुआ विस्तार, अकलेरा से कोटा के लिए सीधे मिलेगी रेल सेवा
हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा का संचालन: रेलवे की ओर से होली पर्व पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल (एक तरफा) रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 03007, हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल (एक तरफा) रेलसेवा हावड़ा से 23 मार्च को 14.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.00 बजे खातीपुरा पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, टूण्डला, आगराफोर्ट, बांदीकुई, दौसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में 20 द्वितीय शयनयान और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.