वाराणसीः दिल्ली से बिहार जाने-आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे खुशखबरी लेकर आया है. दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से लेकर जोगबनी तक स्पेश ट्रेनें चलेंगी. अक्टूबर और नवंबर में मंगलवार और गुरुवार को यह ट्रेन चलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04010/04009 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस वाया सीवान, छपरा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचालन आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अक्टूबर, 05 एवं 12 नवम्बर चलेगी. इसी तरह प्रत्येक मंगलवार को जोगबनी से 31 अक्टूबर, 07 एवं 14 नवम्बर प्रत्येक बृहस्पतिवार को 3 फेरों के लिए ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इस गाड़ी में स्लीपर 16, जनरल 2, एसी थर्ड 1 और एसएलआर के 02 कोच होंगे.
04010 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी त्यौहार विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर, 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 को प्रत्येक मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनस दिल्ली से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजियाबाद से 00.36 बजे, मुरादाबाद से 03.00 बजे, चन्दौसी से 04.00 बजे, बरेली कैण्ट से 05.27 बजे, सीतापुर से 08.22 बजे, गोंडा से 11.10 बजे, बस्ती से 12.42 बजे, गोरखपुर से 14.30 बजे, देवरिया सदर से 15.20 बजे, सीवान से 16.15 बजे, छपरा से 18.45 बजे, सोनपुर से 19.57 बजे, हाजीपुर से 20.12 बजे, शाहपुर पटोरी से 20.52 बजे, बरौनी जं. से 22.25 बजे, बेगूसराय से 22.45 बजे, खगड़िया से 23.19 बजे, तीसरे दिन नवगछिया से 00.23 बजे, कटिहार से 02.10 बजे, पूर्णिया से 03.00 बजे, अररिया कोर्ट से 03.40 बजे तथा अररिया से 03.55 बजे तथा फारबिसगंज से 04.45 बजे छूटकर जोगबनी 05.20 बजे पहुँचेगी.
वापसी में 04009 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस त्यौहार विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर, 07 एवं 14 नवम्बर, को प्रत्येक बृहस्पतिवार को जोगबनी से 09.00 बजे प्रस्थान कर फारबिसगंज से 09.20 बजे, अररिया से 10.10 बजे, अररिया कोर्ट से 10.22 बजे, पूर्णिया से 11.20 बजे, कटिहार से 13.40 बजे, नवगछिया से 14.40 बजे, खगड़िया से 15.22 बजे, बेगूसराय से 15.52 बजे, बरौनी जं. से 16.30 बजे, शाहपुर पटोरी से 17.12 बजे, हाजीपुर से 17.55 बजे, सोनपुर से 18.07 बजे, छपरा से 20.00 बजे, सीवान से 20.40 बजे, देवरिया सदर से 21.45 बजे, गोरखपुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.28 बजे, गोंडा से 01.45 बजे, सीतापुर से 05.05 बजे, बरेली कैण्ट से 08.10 बजे, चन्दौसी से 10.30 बजे, मुरादाबाद से 12.45 बजे तथा गाजियाबाद से 15.27 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 16.05 बजे पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें-सियालदाह और भागलपुर के लिए लखनऊ से होकर चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, देखें रूट चार्ट