ETV Bharat / state

सावन में पूर्वोत्तर रेलवे देवघर के लिए चलाने जा रहा स्पेशल ट्रेन, देखिए 32 फेरों का शेड्यूल - Special train for Kanwar Yatra - SPECIAL TRAIN FOR KANWAR YATRA

सावन महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर जल चढ़ाने (Special Train for Kanwar Yatra) के लिए जाते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. इसमें में 18 कोच लगाए गए हैं, यह ट्रेन 32 फेरे लगाएगी.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 5:18 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 10:21 PM IST

कांवड़ यात्रा के लिए चलेगी विशेष ट्रेन. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)

गोरखपुर : कांवड़ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए 20 जुलाई से 20 अगस्त तक गोरखपुर से देवघर के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा. इस विशेष ट्रेन में एसी, स्लीपर, जनरल समेत 18 कोच लगाए गए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि यात्रियों की मांग पर विशेष ट्रेन को हरी झंडी दी गई है.



मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी 05028 गोरखपुर-देवघर विशेष रेलगाड़ी का संचालन 20 जुलाई से 20 अगस्त 2024 तक और गाड़ी 05027 देवधर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष रेलगाड़ी का संचलन 21 जुलाई से 21 अगस्त 2024 तक 32 फेरों के लिए किया जाएगा. 05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला विशेष ट्रेन 20 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, दिघवारा से 00.47 बजे, सोनपुर से 01.10 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, देसरी से 01.55 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.17 बजे, बछवारा से 02.40 बजे, बरौनी से 03.20 बजे, बेगूसराय से 03.42 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.22 बजे, मुंगेर से 05.20 बजे, सुल्तानगंज से 07.20 बजे, भागलपुर से 09.33 बजे, बरहट जंक्शन से 10.50 बजे तथा बांका से 12.08 बजे छूटकर देवघर 13.10 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में गाड़ी 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2024 तक प्रतिदिन देवघर से 14.00 बजे प्रस्थान कर बांका से 14.57 बजे, बरहट से 15.18 बजे, भागलपुर से 16.05 बजे, सुल्तानगंज से 16.30 बजे, मुंगेर से 17.20 बजे, साहिबपुर कमाल से 17.52 बजे, बेगूसराय से 18.20 बजे, बरौनी से 19.25 बजे, बछवारा से 19.37 बजे, शाहपुर पटोरी से 20.17 बजे, देसरी से 20.40 बजे, हाजीपुर से 21.20 बजे, सोनपुर से 21.32 बजे, दिघवारा से 22.02 बजे, छपरा से 23.10 बजे, एकमा से 23.34 बजे, दूसरे दिन सीवान से 00.10 बजे, गैरवा से 00.30 बजे, भटनी से 01.10 बजे, देवरिया सदर से 01.35 बजे तथा चौरीचौरा से 02.20 बजे छूटकर गोरखपुर 03.00 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर के दो कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.


यह भी पढ़ें : लखनऊ को मिल सकता है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सहूलियत, इन रूटों पर चलेंगी - Vande Bharat Train Facility

यह भी पढ़ें : एक जुलाई से 119 स्पेशल ट्रेनें हो जाएंगी पैसेंजर, किराया भी हो जाएगा आधा, जानें पूरा शेड्यूल - RAILWAY NEWS

कांवड़ यात्रा के लिए चलेगी विशेष ट्रेन. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat)

गोरखपुर : कांवड़ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए 20 जुलाई से 20 अगस्त तक गोरखपुर से देवघर के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा. इस विशेष ट्रेन में एसी, स्लीपर, जनरल समेत 18 कोच लगाए गए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि यात्रियों की मांग पर विशेष ट्रेन को हरी झंडी दी गई है.



मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी 05028 गोरखपुर-देवघर विशेष रेलगाड़ी का संचालन 20 जुलाई से 20 अगस्त 2024 तक और गाड़ी 05027 देवधर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष रेलगाड़ी का संचलन 21 जुलाई से 21 अगस्त 2024 तक 32 फेरों के लिए किया जाएगा. 05028 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला विशेष ट्रेन 20 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, दिघवारा से 00.47 बजे, सोनपुर से 01.10 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, देसरी से 01.55 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.17 बजे, बछवारा से 02.40 बजे, बरौनी से 03.20 बजे, बेगूसराय से 03.42 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.22 बजे, मुंगेर से 05.20 बजे, सुल्तानगंज से 07.20 बजे, भागलपुर से 09.33 बजे, बरहट जंक्शन से 10.50 बजे तथा बांका से 12.08 बजे छूटकर देवघर 13.10 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में गाड़ी 05027 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2024 तक प्रतिदिन देवघर से 14.00 बजे प्रस्थान कर बांका से 14.57 बजे, बरहट से 15.18 बजे, भागलपुर से 16.05 बजे, सुल्तानगंज से 16.30 बजे, मुंगेर से 17.20 बजे, साहिबपुर कमाल से 17.52 बजे, बेगूसराय से 18.20 बजे, बरौनी से 19.25 बजे, बछवारा से 19.37 बजे, शाहपुर पटोरी से 20.17 बजे, देसरी से 20.40 बजे, हाजीपुर से 21.20 बजे, सोनपुर से 21.32 बजे, दिघवारा से 22.02 बजे, छपरा से 23.10 बजे, एकमा से 23.34 बजे, दूसरे दिन सीवान से 00.10 बजे, गैरवा से 00.30 बजे, भटनी से 01.10 बजे, देवरिया सदर से 01.35 बजे तथा चौरीचौरा से 02.20 बजे छूटकर गोरखपुर 03.00 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एसएलआर के दो कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.


यह भी पढ़ें : लखनऊ को मिल सकता है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सहूलियत, इन रूटों पर चलेंगी - Vande Bharat Train Facility

यह भी पढ़ें : एक जुलाई से 119 स्पेशल ट्रेनें हो जाएंगी पैसेंजर, किराया भी हो जाएगा आधा, जानें पूरा शेड्यूल - RAILWAY NEWS

Last Updated : Jul 19, 2024, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.