नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले तस्कर को वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 8 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 80 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जाफराबाद अदनान(23) के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि बदमाशों को हथियार की सप्लाई करने वाला हथियार तस्कर वेलकम इलाके में आने वाला है. सूचना मिलते ही एसीपी ऑपरेशंस की निगरानी में एक टीम का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें- नोएडा: आचार संहिता के बीच कार में मिली ढाई लाख की नकदी, पुलिस ने हिरासत में लिया
टीम ने ट्रैप लगाकर वेलकम में खेतों वाला मंदिर के पास से आरोपी अदनान को गिरफ़्तार कर लिया. उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 8 सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और 80 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान, आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने दिल्ली-एनसीआर के सक्रिय नवोदित अपराधियों को आगे की आपूर्ति करने के लिए खुर्जा जंक्शन, बुलंदशहर व यूपी में अपने स्रोत से अवैध हथियार खरीदा था.
पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले से शस्त्र अधिनियम और डकैती के दो मामलों में शामिल था. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जब वह वेलकम थाने के डकैती के मामले में जेल में था तब वह अन्य अपराधियों के संपर्क में आया. और उनकी शानदार जीवनशैली से प्रभावित होकर अपराध की दुनिया में भी नाम कमाना चाहा. जेल में वह गैंगस्टर हाशिम बाबा से मिला और जमानत पर बाहर आने के बाद भी उसके संपर्क में है.
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड को नोएडा एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, अन्य आरोपी की तलाश जारी