नई दिल्ली: देशभर की तरह दिल्ली में भी नवरात्रि की धूम है. शुक्रवार को नवरात्रि के दूसरे दिन दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया. इस दौरान झंडेवालान मंदिर, छतरपुर स्थित आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर और कालकाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और मां जगदंबा के सामने अपना शीश नवाया.
इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि मंदिर में आने के वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही मंदिरों में विशेष श्रृंगार भी किया गया. कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर, महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि नवरात्रि में माता का श्रृंगार तरह-तरह के पुष्पों से किया जाता है. श्रृंगार के बाद आरती के लिए मंदिर का पट खोल दिया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि इन दिनों शाम के समय लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.
#WATCH | Delhi: Aarti is being performed at Shri Adhya Katyayani Shaktipith Mandir in Chhatarpur on the occasion of the second day of Sharadiya Navratri.
— ANI (@ANI) October 3, 2024
Goddess Durga is worshipped in the form of Mata Brahmacharini on the second day of Navratri. pic.twitter.com/SdEaBpdPZl
यह भी पढ़ें- नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें महत्व, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और मंत्र
माता ब्रह्मचारिणी की करें पूजा: नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी स्वरूप में पूजा जाता है. मान्यता है कि मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना से मानव में त्याग, तप, सदाचार, वैराग्य, संयम की वृद्धि होती है. इससे उपासक का मन जीवन के कठिन समय में कर्तव्य पथ से विचलित नहीं होता है. मां अपने उपासकों की दुर्गुणों व दोषों को समाप्त करती हैं. यह भी मान्यता है कि विधि पूर्वक और सच्चे मन से मां की उपासना करने से उपासक दीर्धायु होता है.
यह भी पढ़ें- मनोकामना की पूर्ति के लिए पढ़ें सिद्ध कुंजिका स्तोत्र