ETV Bharat / state

विशेष श्रृंगार: प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु - navratri 2024

Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में भक्तों की तांता लगा रहा. आइए देखते हैं प्रमुख मंदिरों में आरती..

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

दिल्ली के मंदिरों में किया गया विशेष श्रृंगार
दिल्ली के मंदिरों में किया गया विशेष श्रृंगार (ETV Bharat)

नई दिल्ली: देशभर की तरह दिल्ली में भी नवरात्रि की धूम है. शुक्रवार को नवरात्रि के दूसरे दिन दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया. इस दौरान झंडेवालान मंदिर, छतरपुर स्थित आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर और कालकाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और मां जगदंबा के सामने अपना शीश नवाया.

इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि मंदिर में आने के वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही मंदिरों में विशेष श्रृंगार भी किया गया. कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर, महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि नवरात्रि में माता का श्रृंगार तरह-तरह के पुष्पों से किया जाता है. श्रृंगार के बाद आरती के लिए मंदिर का पट खोल दिया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि इन दिनों शाम के समय लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें- नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें महत्व, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और मंत्र

माता ब्रह्मचारिणी की करें पूजा: नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी स्वरूप में पूजा जाता है. मान्यता है कि मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना से मानव में त्याग, तप, सदाचार, वैराग्य, संयम की वृद्धि होती है. इससे उपासक का मन जीवन के कठिन समय में कर्तव्य पथ से विचलित नहीं होता है. मां अपने उपासकों की दुर्गुणों व दोषों को समाप्त करती हैं. यह भी मान्यता है कि विधि पूर्वक और सच्चे मन से मां की उपासना करने से उपासक दीर्धायु होता है.

यह भी पढ़ें- मनोकामना की पूर्ति के लिए पढ़ें सिद्ध कुंजिका स्तोत्र

नई दिल्ली: देशभर की तरह दिल्ली में भी नवरात्रि की धूम है. शुक्रवार को नवरात्रि के दूसरे दिन दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया. इस दौरान झंडेवालान मंदिर, छतरपुर स्थित आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर और कालकाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और मां जगदंबा के सामने अपना शीश नवाया.

इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि मंदिर में आने के वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही मंदिरों में विशेष श्रृंगार भी किया गया. कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर, महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि नवरात्रि में माता का श्रृंगार तरह-तरह के पुष्पों से किया जाता है. श्रृंगार के बाद आरती के लिए मंदिर का पट खोल दिया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि इन दिनों शाम के समय लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें- नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें महत्व, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और मंत्र

माता ब्रह्मचारिणी की करें पूजा: नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी स्वरूप में पूजा जाता है. मान्यता है कि मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना से मानव में त्याग, तप, सदाचार, वैराग्य, संयम की वृद्धि होती है. इससे उपासक का मन जीवन के कठिन समय में कर्तव्य पथ से विचलित नहीं होता है. मां अपने उपासकों की दुर्गुणों व दोषों को समाप्त करती हैं. यह भी मान्यता है कि विधि पूर्वक और सच्चे मन से मां की उपासना करने से उपासक दीर्धायु होता है.

यह भी पढ़ें- मनोकामना की पूर्ति के लिए पढ़ें सिद्ध कुंजिका स्तोत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.