मथुरा : कान्हा की नगरी में जन्माष्टमी की धूम मची है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पर्व की विशेष तैयारियां की गई हैं. ढोल, नगाड़े बैंड-बाजे और शंख की ध्वनि के साथ सोमचंद्रिका पोशाक ठाकुर जी को अर्पण की गई. इसी पोशाक को धारण कर ठाकुर जी सोमवार को भक्तों को दर्शन देंगे. मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगने लगी है. इसी क्रम में सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. सीएम योगी ने पांच्यजन्य प्रेक्षाग्रह पहुंच कर श्री कृष्ण जन्मउत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री योगी ने ब्रज के विकास के लिए 1037 करोड़ की 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी बांके बिहारी मंदिर भी पहुंचे.
ब्रज क्षेत्र अपनी विरासत को संरक्षित करते हुए निरंतर आगे बढ़ेगा...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 25, 2024
इसके लिए मैं आश्वस्त करता हूं... pic.twitter.com/qdf8hbuAzz
इस दौरान मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई संप्रदाय ऐसा है जो कह सकता हो उनकी उत्पत्ति इतनी पुरानी है. कोई 14 सौ साल पुराना कहेगा तो कोई दो हजार वर्ष का कहेगा, कोई 27 सौ वर्ष, कोई तीन हजार वर्ष कहेगा. उससे पहले क्या था, वह भी पता नहीं था, इसीलिए हम कहते हैं कि इस धरती का और खासतौर पर भारत का एक ही धर्म है, वह है सनातन धर्म. द्वापर के अंत में एक लंबे समय तक प्रभु की लीला का एहसास देशवासियों को प्राप्त हुआ था.
उनको फिलिस्तीन दिखाई देता है, लेकिन बांग्लादेश नहीं दिखाई देता है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 25, 2024
क्योंकि बांग्लादेश में मंदिर तोड़े जा रहे हैं और हिंदू मारे जा रहे हैं... pic.twitter.com/Meo0LKUJlF
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य तय किया है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है. लेकिन उसमें विरासत भी होगी, विकास भी होगा. दोनों का समन्वय होगा. गुलामी के अंश को हमें पूर्णता समाप्त करना है और गुलामी के अंश को समाप्त करते हुए हमें एक नए भारत का निर्माण करना है, जो अपनी विरासत पर भी गौरव की अनुभूति करता हो, विकास को उसके साथ जोड़कर नए कलेवर के रूप में स्थापित करता हो. श्री कृष्ण जन्माष्टमी इसी बात का संदेश हम सबको देती है.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी यह संदेश हम सभी को देती है... pic.twitter.com/PSnThEdjmU
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 25, 2024
सीएम योगी ने कहा कि 1947 के पहले बांग्लादेश भी भारत का हिस्सा था. 1971 में बांग्लादेश को बचाने में हमारे हजारों सैनिकों ने बलिदान दिया था. पाकिस्तान के 95 हजार सैनिकों को भारत के बहादुर जवानों के सामने समर्पण करना पड़ा था. विश्व के इतिहास में किसी भी सेना की यह सबसे बड़ी विजय थी. कहा कि देश रहना चाहिए, सनातन धर्म हर हाल में रहना चाहिए, हमारी विरासत का हर हाल में संरक्षण होना चाहिए .
बरसाना में आज रोप-वे भी प्रारंभ हो गया है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 25, 2024
विरासत के संरक्षण के लिए, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए उसके विकास को नए कलेवर में प्रस्तुत करना आज की आवश्यकता है... pic.twitter.com/kHICMFWrI4
भारत का एक ही धर्म है, वह सनातन धर्म है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 25, 2024
यही भारत का राष्ट्रीय धर्म है... pic.twitter.com/vtduivWA7Y
सीएम ने कहा कि सात वर्ष पहले यूपी की चर्चा गुंडागर्दी, दंगे-अराजकता के कारण होती थी, आज यूपी की चर्चा रंगोत्सव, जन्मोत्सव, जन्माष्टमी से होती है. अब यूपी की चर्चा अयोध्या में पांच सदी के इंतजार को समाप्त कर रामलला के विराजमान होने, काशी के कायाकल्प, वैष्णो कुंभ, प्रयागराज कुंभ, तीर्थ धाम और विकास को लेकर होती है. अब उत्तर प्रदेश अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला प्रदेश है,जिस यूपी को पहले विकास का बैरियर माना जाता था, उसे आज विकास व विरासत के बेहतरीन समन्वय से भारत के ग्रोथ इंजन में तेजी से योगदान देने के रूप में माना जाता है.