ETV Bharat / state

ब्रज को 1037 करोड़ की सौगात, 178 परियोजनाओं का सीएम योगी ने किया शिलान्यास-लोकार्पण ; बोले-भारत का एक ही धर्म है, वह है सनातन - Yogi in Banke Bihari Temple

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 9:21 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 10:32 PM IST

मथुरा में जन्माष्टमी की धूम मची है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पर्व की विशेष तैयारियां की गई हैं. ढोल, नगाड़े बैंड-बाजे और शंख की ध्वनि के साथ सोमचंद्रिका पोशाक ठाकुर जी को अर्पण की गई. इसी क्रम में सीएम योगी भी पहुंचे हैं.

सीएम योगी मथुरा पहुंचे.
सीएम योगी मथुरा पहुंचे. (Photo Credit; ETV Bharat)

मथुरा : कान्हा की नगरी में जन्माष्टमी की धूम मची है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पर्व की विशेष तैयारियां की गई हैं. ढोल, नगाड़े बैंड-बाजे और शंख की ध्वनि के साथ सोमचंद्रिका पोशाक ठाकुर जी को अर्पण की गई. इसी पोशाक को धारण कर ठाकुर जी सोमवार को भक्तों को दर्शन देंगे. मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगने लगी है. इसी क्रम में सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. सीएम योगी ने पांच्यजन्य प्रेक्षाग्रह पहुंच कर श्री कृष्ण जन्मउत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री योगी ने ब्रज के विकास के लिए 1037 करोड़ की 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी बांके बिहारी मंदिर भी पहुंचे.

इस दौरान मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई संप्रदाय ऐसा है जो कह सकता हो उनकी उत्पत्ति इतनी पुरानी है. कोई 14 सौ साल पुराना कहेगा तो कोई दो हजार वर्ष का कहेगा, कोई 27 सौ वर्ष, कोई तीन हजार वर्ष कहेगा. उससे पहले क्या था, वह भी पता नहीं था, इसीलिए हम कहते हैं कि इस धरती का और खासतौर पर भारत का एक ही धर्म है, वह है सनातन धर्म. द्वापर के अंत में एक लंबे समय तक प्रभु की लीला का एहसास देशवासियों को प्राप्त हुआ था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य तय किया है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है. लेकिन उसमें विरासत भी होगी, विकास भी होगा. दोनों का समन्वय होगा. गुलामी के अंश को हमें पूर्णता समाप्त करना है और गुलामी के अंश को समाप्त करते हुए हमें एक नए भारत का निर्माण करना है, जो अपनी विरासत पर भी गौरव की अनुभूति करता हो, विकास को उसके साथ जोड़कर नए कलेवर के रूप में स्थापित करता हो. श्री कृष्ण जन्माष्टमी इसी बात का संदेश हम सबको देती है.

सीएम योगी ने कहा कि 1947 के पहले बांग्लादेश भी भारत का हिस्सा था. 1971 में बांग्लादेश को बचाने में हमारे हजारों सैनिकों ने बलिदान दिया था. पाकिस्तान के 95 हजार सैनिकों को भारत के बहादुर जवानों के सामने समर्पण करना पड़ा था. विश्व के इतिहास में किसी भी सेना की यह सबसे बड़ी विजय थी. कहा कि देश रहना चाहिए, सनातन धर्म हर हाल में रहना चाहिए, हमारी विरासत का हर हाल में संरक्षण होना चाहिए .

सीएम ने कहा कि जो साजिशें हो रही हैं, वह सफल हुईं तो हालात खराब होंगे. बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं पर यातनाएं हो रही हैं, मठ-मंदिर तोड़े जा रहे हैं. शास्त्र, दर्शन, साधना पद्धति तभी सुरक्षित हो पाएगी, जब सनातन धर्म, देश व हिंदू समाज सुरक्षित होगा. हमें एक-एक को जोड़ना पड़ेगा और उन विभाजनकारी ताकतों को बेनकाब करना होगा, जो अपना उल्लू सीधा करने के लिए वादों के आधार पर समाज को बांटना चाहती हैं.

सीएम ने कहा कि सात वर्ष पहले यूपी की चर्चा गुंडागर्दी, दंगे-अराजकता के कारण होती थी, आज यूपी की चर्चा रंगोत्सव, जन्मोत्सव, जन्माष्टमी से होती है. अब यूपी की चर्चा अयोध्या में पांच सदी के इंतजार को समाप्त कर रामलला के विराजमान होने, काशी के कायाकल्प, वैष्णो कुंभ, प्रयागराज कुंभ, तीर्थ धाम और विकास को लेकर होती है. अब उत्तर प्रदेश अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला प्रदेश है,जिस यूपी को पहले विकास का बैरियर माना जाता था, उसे आज विकास व विरासत के बेहतरीन समन्वय से भारत के ग्रोथ इंजन में तेजी से योगदान देने के रूप में माना जाता है.

यह भी पढ़ें : मथुरा में कुमार विश्वास बोले- भाईचारे के लिए हिंदू पक्ष को सौंप दें श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मुस्लिम समाज दिखाए समझदारी - Poet Kumar Vishwas

मथुरा : कान्हा की नगरी में जन्माष्टमी की धूम मची है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पर्व की विशेष तैयारियां की गई हैं. ढोल, नगाड़े बैंड-बाजे और शंख की ध्वनि के साथ सोमचंद्रिका पोशाक ठाकुर जी को अर्पण की गई. इसी पोशाक को धारण कर ठाकुर जी सोमवार को भक्तों को दर्शन देंगे. मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगने लगी है. इसी क्रम में सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. सीएम योगी ने पांच्यजन्य प्रेक्षाग्रह पहुंच कर श्री कृष्ण जन्मउत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री योगी ने ब्रज के विकास के लिए 1037 करोड़ की 178 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी बांके बिहारी मंदिर भी पहुंचे.

इस दौरान मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई संप्रदाय ऐसा है जो कह सकता हो उनकी उत्पत्ति इतनी पुरानी है. कोई 14 सौ साल पुराना कहेगा तो कोई दो हजार वर्ष का कहेगा, कोई 27 सौ वर्ष, कोई तीन हजार वर्ष कहेगा. उससे पहले क्या था, वह भी पता नहीं था, इसीलिए हम कहते हैं कि इस धरती का और खासतौर पर भारत का एक ही धर्म है, वह है सनातन धर्म. द्वापर के अंत में एक लंबे समय तक प्रभु की लीला का एहसास देशवासियों को प्राप्त हुआ था.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्ष्य तय किया है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है. लेकिन उसमें विरासत भी होगी, विकास भी होगा. दोनों का समन्वय होगा. गुलामी के अंश को हमें पूर्णता समाप्त करना है और गुलामी के अंश को समाप्त करते हुए हमें एक नए भारत का निर्माण करना है, जो अपनी विरासत पर भी गौरव की अनुभूति करता हो, विकास को उसके साथ जोड़कर नए कलेवर के रूप में स्थापित करता हो. श्री कृष्ण जन्माष्टमी इसी बात का संदेश हम सबको देती है.

सीएम योगी ने कहा कि 1947 के पहले बांग्लादेश भी भारत का हिस्सा था. 1971 में बांग्लादेश को बचाने में हमारे हजारों सैनिकों ने बलिदान दिया था. पाकिस्तान के 95 हजार सैनिकों को भारत के बहादुर जवानों के सामने समर्पण करना पड़ा था. विश्व के इतिहास में किसी भी सेना की यह सबसे बड़ी विजय थी. कहा कि देश रहना चाहिए, सनातन धर्म हर हाल में रहना चाहिए, हमारी विरासत का हर हाल में संरक्षण होना चाहिए .

सीएम ने कहा कि जो साजिशें हो रही हैं, वह सफल हुईं तो हालात खराब होंगे. बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं पर यातनाएं हो रही हैं, मठ-मंदिर तोड़े जा रहे हैं. शास्त्र, दर्शन, साधना पद्धति तभी सुरक्षित हो पाएगी, जब सनातन धर्म, देश व हिंदू समाज सुरक्षित होगा. हमें एक-एक को जोड़ना पड़ेगा और उन विभाजनकारी ताकतों को बेनकाब करना होगा, जो अपना उल्लू सीधा करने के लिए वादों के आधार पर समाज को बांटना चाहती हैं.

सीएम ने कहा कि सात वर्ष पहले यूपी की चर्चा गुंडागर्दी, दंगे-अराजकता के कारण होती थी, आज यूपी की चर्चा रंगोत्सव, जन्मोत्सव, जन्माष्टमी से होती है. अब यूपी की चर्चा अयोध्या में पांच सदी के इंतजार को समाप्त कर रामलला के विराजमान होने, काशी के कायाकल्प, वैष्णो कुंभ, प्रयागराज कुंभ, तीर्थ धाम और विकास को लेकर होती है. अब उत्तर प्रदेश अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला प्रदेश है,जिस यूपी को पहले विकास का बैरियर माना जाता था, उसे आज विकास व विरासत के बेहतरीन समन्वय से भारत के ग्रोथ इंजन में तेजी से योगदान देने के रूप में माना जाता है.

यह भी पढ़ें : मथुरा में कुमार विश्वास बोले- भाईचारे के लिए हिंदू पक्ष को सौंप दें श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मुस्लिम समाज दिखाए समझदारी - Poet Kumar Vishwas

Last Updated : Aug 25, 2024, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.