ETV Bharat / state

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर जयपुर पुलिस सतर्क, हुड़दंग मचाया तो होगी जेल - NEW YEAR CELEBRATIONS IN JAIPUR

नए साल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर में पुलिस के विशेष इंतजाम किए गए हैं. शहर में 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.

New Year Celebrations in Jaipur
एडिशनल कमिश्नर (कानून व्यवस्था) रामेश्वरसिंह (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 3:40 PM IST

जयपुर: नए साल के स्वागत के लिए तमाम होटल और डिस्को रेस्टोरेंट सज धज कर पूरी तरह तैयार है. नए साल के जश्न को लेकर खास तैयारियां भी की गई है. नए साल के जश्न को लेकर आमजन का उत्साह पूरे चरम पर है. राजधानी में आयोजित कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए है. नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में सैलानी भी यहां पहुंचे है, लेकिन नए साल के जश्न में मशगूल होकर कानून तोड़ना आपको महंगा भी साबित हो सकता है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है.

एडिशनल कमिश्नर (कानून व्यवस्था) रामेश्वर सिंह (ETV Bharat Jaipur)

साल 2025 के स्वागत को लेकर इस बार गुलाबी नगरी जयपुर में खास इंतजाम किए गए हैं. शहर के तमाम होटल डिस्को, रेस्टोरेंट को नए साल के जश्न के लिए विशेष तौर से सजाया गया है. देशी और विदेशी सैलानी भी नए साल का जश्न मनाने के लिए जयपुर पहुंचे हैं. आमजन की सुरक्षा और कानून- व्यवस्था की पालना कराने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने विशेष इंतजाम किए हैं. जयपुर पुलिस की ओर से शहर में पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है, तो यातायात पुलिस का पूरा जाब्ता भी नए साल का जश्न खत्म होने के बाद अल सुबह तक सड़कों पर तैनात रहेगा. पुलिस अधिकारी अपने इलाकों में गश्त करेंगे और सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी. जश्न के दौरान नियमों का उल्लंघन करने या शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: नए साल के जश्न में न पड़े खलल, जैसलमेर पुलिस ने किए खास इंतजाम

कार्यक्रमों की लेनी होगी पूर्व अनु​मति: एडिशनल कमिश्नर (कानून व्यवस्था) रामेश्वर सिंह ने बताया कि राजधानी जयपुर में पुलिस की अनुमति मिलने के बाद ही नए साल के जश्न को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे. नए साल पर डीजे या गीत संगीत के कार्यक्रम भी पुलिस से अनुमति लेकर ही आयोजित हो सकेंगे. डीजे बजाने के लिए आयोजकों को अदालती आदेशों की पालना करनी होगी. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने या उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी .

न्यू ईयर के जश्न पर हुड़दंग मचाया तो होगी जेल: उन्होंने कहा कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान अगर किसी ने हुड़दंग मचाया या फिर सड़कों पर शराब पीकर ड्राइविंग की तो उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है. नए साल पर होने वाले जश्न को देखते हुए जयपुर पुलिस हुड़दंगियों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी. वाहनों के लिए जांच के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए डेस्टिनेशन वेन्यू बना जयपुर, एक दिन में 60000 से अधिक पर्यटक पहुंचे गुलाबी नगर - नाहरगढ़ किला

1500 पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था में तैनात: उन्होंने बताया कि 1500 पुलिसकर्मी और 300 होम गार्ड जयपुर शहर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी भी फील्ड में रहेंगे. जयपुर शहर में 142 नाकाबंदी पॉइंट समेत 60 ऐसे नाकाबंदी पॉइंट बनाए गए हैं, जहां तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीथ एनालाइजर दिए गए हैं. यही नहीं रात, 12:00 तक ही रेस्टोरेंट होटल क्लब संचालित हो सकेंगे. छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए कालिका स्क्वाड निर्भया टीम सादा वर्दी में पुलिस की टीम तैनात की गई है.

पर्यटन स्थलों पर विशेष इंतजाम: पर्यटन, धार्मिक स्थलों पर देसी विदेशी सैलानियों की काफी भीड़ रहेगी. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा के इंतेजामत किए गए हैं. इन होटल क्लब रेस्टोरेंट में न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए आने वाले लोगों से अंडरटेकिंग लेने की भी जयपुर पुलिस ने निर्देश दिए हैं. शहर में राउंड द क्लॉक पुलिस की चेकिंग रहेगी. डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और सभी थानाधिकारी फील्ड में रहेंगे.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर: जयपुर में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. ज्यादा ट्रैफिक वाली जगह पर वन वे या ट्रैफिक डायवर्ट के इंतजाम किया गए हैं. न्यू ईयर पर ट्रैफिक पुलिस ने की हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है. आमजन या वाहन चालक हेल्पलाइन नंबर 1095, 0141 2577717 पर कॉल कर सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 8764 866972 भी जारी किए है. इमरजेंसी के लिए आमजन यातायात नियंत्रण कक्ष 0141-2565630 या पुलिस नियंत्रण कक्ष 100 नंबर पर सूचना कर सकते हैं. एडिशनल कमिश्नर योगेश दाधीच ने इस संबंध में आदेश जारी किए है.

जयपुर: नए साल के स्वागत के लिए तमाम होटल और डिस्को रेस्टोरेंट सज धज कर पूरी तरह तैयार है. नए साल के जश्न को लेकर खास तैयारियां भी की गई है. नए साल के जश्न को लेकर आमजन का उत्साह पूरे चरम पर है. राजधानी में आयोजित कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए है. नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में सैलानी भी यहां पहुंचे है, लेकिन नए साल के जश्न में मशगूल होकर कानून तोड़ना आपको महंगा भी साबित हो सकता है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है.

एडिशनल कमिश्नर (कानून व्यवस्था) रामेश्वर सिंह (ETV Bharat Jaipur)

साल 2025 के स्वागत को लेकर इस बार गुलाबी नगरी जयपुर में खास इंतजाम किए गए हैं. शहर के तमाम होटल डिस्को, रेस्टोरेंट को नए साल के जश्न के लिए विशेष तौर से सजाया गया है. देशी और विदेशी सैलानी भी नए साल का जश्न मनाने के लिए जयपुर पहुंचे हैं. आमजन की सुरक्षा और कानून- व्यवस्था की पालना कराने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने विशेष इंतजाम किए हैं. जयपुर पुलिस की ओर से शहर में पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है, तो यातायात पुलिस का पूरा जाब्ता भी नए साल का जश्न खत्म होने के बाद अल सुबह तक सड़कों पर तैनात रहेगा. पुलिस अधिकारी अपने इलाकों में गश्त करेंगे और सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी. जश्न के दौरान नियमों का उल्लंघन करने या शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: नए साल के जश्न में न पड़े खलल, जैसलमेर पुलिस ने किए खास इंतजाम

कार्यक्रमों की लेनी होगी पूर्व अनु​मति: एडिशनल कमिश्नर (कानून व्यवस्था) रामेश्वर सिंह ने बताया कि राजधानी जयपुर में पुलिस की अनुमति मिलने के बाद ही नए साल के जश्न को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे. नए साल पर डीजे या गीत संगीत के कार्यक्रम भी पुलिस से अनुमति लेकर ही आयोजित हो सकेंगे. डीजे बजाने के लिए आयोजकों को अदालती आदेशों की पालना करनी होगी. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने या उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी .

न्यू ईयर के जश्न पर हुड़दंग मचाया तो होगी जेल: उन्होंने कहा कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान अगर किसी ने हुड़दंग मचाया या फिर सड़कों पर शराब पीकर ड्राइविंग की तो उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है. नए साल पर होने वाले जश्न को देखते हुए जयपुर पुलिस हुड़दंगियों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी. वाहनों के लिए जांच के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए डेस्टिनेशन वेन्यू बना जयपुर, एक दिन में 60000 से अधिक पर्यटक पहुंचे गुलाबी नगर - नाहरगढ़ किला

1500 पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था में तैनात: उन्होंने बताया कि 1500 पुलिसकर्मी और 300 होम गार्ड जयपुर शहर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी भी फील्ड में रहेंगे. जयपुर शहर में 142 नाकाबंदी पॉइंट समेत 60 ऐसे नाकाबंदी पॉइंट बनाए गए हैं, जहां तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीथ एनालाइजर दिए गए हैं. यही नहीं रात, 12:00 तक ही रेस्टोरेंट होटल क्लब संचालित हो सकेंगे. छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए कालिका स्क्वाड निर्भया टीम सादा वर्दी में पुलिस की टीम तैनात की गई है.

पर्यटन स्थलों पर विशेष इंतजाम: पर्यटन, धार्मिक स्थलों पर देसी विदेशी सैलानियों की काफी भीड़ रहेगी. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा के इंतेजामत किए गए हैं. इन होटल क्लब रेस्टोरेंट में न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए आने वाले लोगों से अंडरटेकिंग लेने की भी जयपुर पुलिस ने निर्देश दिए हैं. शहर में राउंड द क्लॉक पुलिस की चेकिंग रहेगी. डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और सभी थानाधिकारी फील्ड में रहेंगे.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर: जयपुर में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. ज्यादा ट्रैफिक वाली जगह पर वन वे या ट्रैफिक डायवर्ट के इंतजाम किया गए हैं. न्यू ईयर पर ट्रैफिक पुलिस ने की हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है. आमजन या वाहन चालक हेल्पलाइन नंबर 1095, 0141 2577717 पर कॉल कर सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 8764 866972 भी जारी किए है. इमरजेंसी के लिए आमजन यातायात नियंत्रण कक्ष 0141-2565630 या पुलिस नियंत्रण कक्ष 100 नंबर पर सूचना कर सकते हैं. एडिशनल कमिश्नर योगेश दाधीच ने इस संबंध में आदेश जारी किए है.

Last Updated : Dec 31, 2024, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.