देहरादून: मतदान के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तराखंड होटल एसोसिएशन ने एक नई पहल शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत मतदान के दिन और उसके अगले दिन उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को उंगली पर लगे मतदान का निशान दिखाने के बाद उन्हें फूड और बेवरेज में 20% तक डिस्काउंट दिया जाएगा.
उंगली पर वोट का निशान दिखाने से फूड में मिलेगी छूट: उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि प्रदेश में मतदान को बढ़ावा देने और मतदान के दिन छुट्टी होने की वजह से लोगों को मतदान करने के बाद छुट्टी के दिन का लुत्फ उठाने के प्रति प्रेरित करने के लिए होटल एसोसिएशन द्वारा यह पहल शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि मतदान देश के लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ एक एमओयू साइन किया गया है. जिसके तहत उत्तराखंड होटल एसोसिएशन से संबद्ध सभी प्रतिष्ठानों में 19 और 20 अप्रैल को मतदान का निशान अपनी उंगली पर दिखने वाले सभी ग्राहकों को फूड और बेवरेज में 20% तक की छूट दी जाएगी.
इस पहल से मतदान और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: देहरादून की एक और प्रतिष्ठित होटल व्यापारी मनु कोचर ने कहा कि मतदान हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है और उनके द्वारा पूरे होटल एसोसिएशन में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भी मतदान के लिए छुट्टी दी गई है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन द्वारा उनके साथ चर्चा करके इस तरह के ऑफर को तैयार किया गया है. जिससे मतदान और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिल सके.
ये भी पढ़ें-