ETV Bharat / state

खोले के हनुमान मंदिर में सजाई छप्पन भोग की झांकी, धारण करवाई चांदी की पोशाक - hanuman jayanti in jaipur - HANUMAN JAYANTI IN JAIPUR

जयपुर सहित प्रदेश के हनुमान मंदिरों में मंगलवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई. जयपुर शहर के प्रमुख आराध्य श्रीखोले के हनुमान मंदिर में इस उपलक्ष्य में पांच दिवसीय आयोजन किया गया, जिसका समापन बुधवार को होगा.

Special five day events organized in khole ke  Hanumanji temple on ocassion of hanuman jayanti in jaipur
हनुमान जन्मोत्सव पर प्राचीन खोले के हनुमान मंदिर में विशेष आयोजन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 7:30 PM IST

हनुमान जन्मोत्सव पर प्राचीन खोले के हनुमान मंदिर में विशेष आयोजन

जयपुर. छोटी काशी जयपुर में हनुमान जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. जयपुर के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए. भगवान हनुमानजी के मंदिरों में विशेष सजावट और श्रृंगार किया गया. प्राचीन श्रीखोले के हनुमान मंदिर में पंचदिवसीय हनुमान महोत्सव का आयोजन किया गया है.

हनुमान जन्मोत्सव के दिन मंगलवार को श्रीखोले के हनुमान मंदिर में भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया. इस उपलक्ष्य में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. हनुमानजी को चांदी की पोशाक धारण करवाई गई. खोले के हनुमानजी मंदिर में काफी संख्या में भक्ति दर्शन करने पहुंच रहे हैं. मंगलवार अलसुबह से ही खोले के हनुमान मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ा.

पढ़ें: हनुमान जयंती पर इस मंदिर में लगाया 3100 किलो काजू कतली का महाभोग

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि खोले के हनुमान मंदिर में पंचदिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया था. मंगलवार को आयोजन का चौथा दिन है. चौथे दिन हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में विशेष आयोजन किए गए. पिछले तीन दिन तक गायक कलाकारों ने हनुमानजी महाराज को भजनों से रिझाया. हनुमानजी का पंचामृत, 108 औषधियुक्त द्रव्यों और विभिन्न तीर्थों के जल से मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक किया गया. उसके बाद सिंदूर का चोला चढ़ाया गया. षोड्शोपचार पूजन और विशेष श्रृंगार किया गया. हनुमानजी महाराज को राजभोग लगाया गया. हनुमानजी के छप्पन भोग की झांकी सजाई गई है.

Chhappan Bhog jhanki
सजाई छप्पन भोग की झांकी

दो घंटे में चढ़ाई 50 पोशाकें: हनुमान जयंती पर मंगलवार को हनुमानजी को पोशाकें अर्पित करने वालों का भी तांता लगा रहा. दो घंटे में ही करीब 50 पोशाकें की भगवान हनुमानजी को अर्पित की गई. शाम को हनुमानजी को चांदी की पोशाक धारण करवाई गई. फूलों की विशेष झांकी भी सजाई जा रही है.

ध्वज यात्रा लेकर पहुंचे भक्त: समिति की ओर से भक्तों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही जगह-जगह शरबत, नींबू शिकंजी और मिल्क रोज पिलाए जा रहे थे. सुबह 4:00 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा. दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही.

यह भी पढ़ें: 200 साल पुराना वीर बालाजी मंदिर , श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र

एक लाख भक्तों ने किए दर्शन: समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि जयंती के दिन मंगलवार को शाम तक करीब एक लाख भक्त हनुमानजी महाराज के दर्शन कर चुके हैं. जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों से भक्त ध्वज यात्राएं लेकर खोले के हनुमान मंदिर पहुंचे हैं. भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है. मंगलवार को मध्याह्न 12 बजे विशेष उत्सव आरती और मध्याह्न 2 बजे से 5 बजे तक हवन का आयोजन किया गया. शाम को 6 बजे गणेश मण्डल की ओर से भजन गायन की प्रस्तुति दी जा रही है. 24 अप्रैल को शाम 7 से 10 बजे तक युवा कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुति के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा.

इन कार्यक्रमों का हुआ आयोजन: पंचदिवसीय महोत्सव के पहले दिन 20 अप्रैल को महोत्सव का शुभारम्भ जुगल किशोर सैनी की गणेश वंदना से किया गया. इसके बाद पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने एकल और समूह में चरी, कालबेलिया, घूमर और भवई नृत्य से प्रस्तुति देकर दर्शकों को रोमांचित किया. 21 अप्रेल को शाम 7 बजे से पद्मश्री मुन्ना मास्टर और पंडित रतन मोहन शर्मा भजनों की प्रस्तुति दी. 22 अप्रेल को शाम 7 बजे से विशाल भक्ति संध्या का आयोजन किया गया.

हनुमान जन्मोत्सव पर प्राचीन खोले के हनुमान मंदिर में विशेष आयोजन

जयपुर. छोटी काशी जयपुर में हनुमान जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. जयपुर के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए. भगवान हनुमानजी के मंदिरों में विशेष सजावट और श्रृंगार किया गया. प्राचीन श्रीखोले के हनुमान मंदिर में पंचदिवसीय हनुमान महोत्सव का आयोजन किया गया है.

हनुमान जन्मोत्सव के दिन मंगलवार को श्रीखोले के हनुमान मंदिर में भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया. इस उपलक्ष्य में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. हनुमानजी को चांदी की पोशाक धारण करवाई गई. खोले के हनुमानजी मंदिर में काफी संख्या में भक्ति दर्शन करने पहुंच रहे हैं. मंगलवार अलसुबह से ही खोले के हनुमान मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ा.

पढ़ें: हनुमान जयंती पर इस मंदिर में लगाया 3100 किलो काजू कतली का महाभोग

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि खोले के हनुमान मंदिर में पंचदिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया था. मंगलवार को आयोजन का चौथा दिन है. चौथे दिन हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में विशेष आयोजन किए गए. पिछले तीन दिन तक गायक कलाकारों ने हनुमानजी महाराज को भजनों से रिझाया. हनुमानजी का पंचामृत, 108 औषधियुक्त द्रव्यों और विभिन्न तीर्थों के जल से मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक किया गया. उसके बाद सिंदूर का चोला चढ़ाया गया. षोड्शोपचार पूजन और विशेष श्रृंगार किया गया. हनुमानजी महाराज को राजभोग लगाया गया. हनुमानजी के छप्पन भोग की झांकी सजाई गई है.

Chhappan Bhog jhanki
सजाई छप्पन भोग की झांकी

दो घंटे में चढ़ाई 50 पोशाकें: हनुमान जयंती पर मंगलवार को हनुमानजी को पोशाकें अर्पित करने वालों का भी तांता लगा रहा. दो घंटे में ही करीब 50 पोशाकें की भगवान हनुमानजी को अर्पित की गई. शाम को हनुमानजी को चांदी की पोशाक धारण करवाई गई. फूलों की विशेष झांकी भी सजाई जा रही है.

ध्वज यात्रा लेकर पहुंचे भक्त: समिति की ओर से भक्तों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही जगह-जगह शरबत, नींबू शिकंजी और मिल्क रोज पिलाए जा रहे थे. सुबह 4:00 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा. दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही.

यह भी पढ़ें: 200 साल पुराना वीर बालाजी मंदिर , श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र

एक लाख भक्तों ने किए दर्शन: समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि जयंती के दिन मंगलवार को शाम तक करीब एक लाख भक्त हनुमानजी महाराज के दर्शन कर चुके हैं. जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों से भक्त ध्वज यात्राएं लेकर खोले के हनुमान मंदिर पहुंचे हैं. भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है. मंगलवार को मध्याह्न 12 बजे विशेष उत्सव आरती और मध्याह्न 2 बजे से 5 बजे तक हवन का आयोजन किया गया. शाम को 6 बजे गणेश मण्डल की ओर से भजन गायन की प्रस्तुति दी जा रही है. 24 अप्रैल को शाम 7 से 10 बजे तक युवा कलाकारों की ओर से भजनों की प्रस्तुति के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा.

इन कार्यक्रमों का हुआ आयोजन: पंचदिवसीय महोत्सव के पहले दिन 20 अप्रैल को महोत्सव का शुभारम्भ जुगल किशोर सैनी की गणेश वंदना से किया गया. इसके बाद पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने एकल और समूह में चरी, कालबेलिया, घूमर और भवई नृत्य से प्रस्तुति देकर दर्शकों को रोमांचित किया. 21 अप्रेल को शाम 7 बजे से पद्मश्री मुन्ना मास्टर और पंडित रतन मोहन शर्मा भजनों की प्रस्तुति दी. 22 अप्रेल को शाम 7 बजे से विशाल भक्ति संध्या का आयोजन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.