जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कहीं रंगोली प्रतियोगिता, कहीं मेहंदी प्रतियोगिता तो कहीं मलखम्भ और ड्राइंग पेंटिंग का आयोजन कर महिला-पुरुष मतदाताओ को वोटिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस बीच कई व्यवसायियों ने अपने दुकान के बिल में न सिर्फ वोट की अपील की है. बल्कि वोटरों को मतदान के बाद उंगली में लगी स्याही दिखाने पर 60 प्रतिशत तक की छूट देने की बात कही है.
उंगली पर वोट वाली स्याही दिखाने पर मिलेगी छूट: दरअसल, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने एक कदम बढ़ाया है, ताकि व्यापारियों को अपने दुकान के बिल में वोट करने की अपील और वोट के बाद स्याही लगी ऊंगली दिखाने पर अपने दुकानों के समानों मे 10 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक की छूट देने की घोषणा की है. साथ ही अपने इस पहल की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को भी दे दी है.
व्यापारियों ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने की योजना बनाई है. चैम्बर ऑफ कामर्स ने व्यापारियों से मीटिंग कर 7 मई को सबसे पहले खुद और अपने परिवार को मतदान कराने और अपने कर्मचारियों को मतदान के लिए भेजने का आह्वान किया है.मतदान के बाद दुकान खोलने की योजना बनाई है. इसके अलावा जिला मुख्यालय के 19 व्यापारियों ने मतदान के बाद खरीदी करने वाले मतदाताओं को 10 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक की छूट देने पर सहमति जताई है.-मनोज अग्रवाल, अध्यक्ष, चैम्बर ऑफ कॉमर्स
कलेक्टर ने की सराहना: वही, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर 19 व्यापारियों ने अभी सहमति दी है. फर्नीचर दुकान के संचालक पवन सिंघानिया ने कहा है कि, "लोकतंत्र में मतदान हम सबका अधिकार है. इसका उपयोग हर मतदाता को करना चाहिए. अधिक मतदान हो इसी भावना को लेकर व्यापारी भी प्रयास कर रहे हैं. व्यापारियों का ये स्कीम किसी राजनितिक दल को फायदा पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने लिए है.चैम्बर ऑफ कॉर्मस के इस प्रयास की जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर ने भी सराहना की है."
चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं से अपील की जा रही है. इसका कितना असर होगा ये मतदान के बाद स्पष्ट होगा. लेकिन मतदान करने के बाद होटल, कपड़ा दुकान, बाइक एजेंसी और जनरल स्टोर के साथ सब्जी दुकानों में भी छूट मिलने से मतदाताओ को लाभ जरूर मिलेगा. -आकाश छिंकारा, कलेक्टर, जांजगीर चांपा
बता दें कि जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा पड़ते हैं. इनमें 20 लाख से अधिक मतदाता हैं, लेकिन इस जिले में मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहता है. निर्वाचन आयोग शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने में जुटा है. राजनितिक दल हर संभव मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आम सभा करती है, लेकिन जांजगीर के चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए अपने दुकानों में स्लोगन लिखें हैं, बैनर और बिल में मतदान का संदेश दिया है. ताकि लोग वोट वाले दिन वोट की स्याही दिखाकर 10 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठाये.