देहरादून: उत्तराखंड के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून में चुनावी रंग चढ़ने लगा है. सोमवार को कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने भव्य रोड शो किया. इस दौरान वीरेंद्र पोखरियाल ने जनता से समर्थन मांगा. वीरेंद्र पोखरियाल के रोड शो के दौरान ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.
बता दें निकाय चुनाव की वोटिंग के लिए महज 10 दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है. सोमवार को देहरादून में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने वार्ड 65 डोभाल वाला में रोड शो किया. इस दौरान वीरेंद्र पोखरियाल ने जनता को उनकी प्राथमिकता गिनाई. सात ही उन्होंने लोगों से उनके पक्ष में वोट अपील की.
ट्रिपल इंजन की सरकार पर वीरेंद्र का जवाब: ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा नगर निकाय चुनाव में जनता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. उन्होंने कहा लोगों का जोश इस और इशारा कर रहा है कि लोग बदलाव के मूड में हैं. इसके अलावा कांग्रेस मेयर प्रत्याशी से हमने बीजेपी के उसे प्रचार पर भी जवाब मांगा जो कि भाजपा पूरे प्रदेश भर में ट्रिपल इंजन की मजबूत सरकार के नाम पर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस प्रत्याशी के पास इस बात का क्या तोड़ है यह हमने उनसे पूछा जिस पर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि भाजपा जिस ट्रिपल इंजन की बात आज कर रही है वह ट्रिपल इंजन पहले भी था. जनता भाजपा के लोगों को जीताती आ रही है, लेकिन फिर भी जनता परेशान है. आज चुनाव में जिस ट्रिपल इंजन की बात बीजेपी करती है उसका असर चुनाव जीतने के बाद दिखने को नहीं मिलता है.
मस्जिद में वोट मांगने पर कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया जवाब: भाजपा ने देहरादून नगर निगम के मतदान से पहले एक वीडियो जारी किया. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी मस्जिद में वोट मांग रहे हैं. इस मुद्दे से कांग्रेस को कितना डैमेज हो रहा है? कांग्रेस का इस पर क्या कुछ जवाब है? यह सवाल भी वीरेंद्र से किया गया. उन्होंने कहा यह बीजेपी का तुष्टिकरण का नजरिया है. उन्होंने कहा देहरादून की पढ़ी-लिखी जनता इस विषय को बेहद अच्छे से जानती है. उन्होंने कहा मस्जिद के अंदर जाकर वोट नहीं मांगे. वे वह सड़क पर थे. उन्होंने कहा हम जब चुनाव में होते हैं तो सभी लोगों से वोट के लिए अपील करते हैं. इसमें किसी तरह का कोई अपराध नहीं है.