ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: केदार के सामने मंजू हैं जमुआ की दावेदार, कहा - जनता का मिल रहा है पूरा प्यार

जमुआ विधानसभा सीट पर भाजपा ने मंजू कुमारी को उम्मीदवार बनाया है. जबकि सीटिंग विधायक केदार हाजरा जेएमएम में शामिल हो गए हैं.

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

JAMUA ASSEMBLY SEAT
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

गिरिडीहः कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हुईं डॉ मंजू कुमारी ऊर्फ मंजू देवी को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने जमुआ विधानसभा सीट के सीटिंग विधायक केदार हाजरा का टिकट काटकर मंजू को प्रत्याशी बनाया है. इस बीच केदार हाजरा झामुमो में शामिल हो गए हैं. ऐसी संभावना है कि इंडिया गठबंधन से केदार हाजरा ही यहां से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में यहां का चुनाव दिलचस्प हो गया है. ईटीवी भारत ने भाजपा की प्रत्याशी डॉ मंजू से बात की.

गरीब परिवार से हूं, जनता का मिल रहा है समर्थन

मंजू का कहना है कि वह गरीब परिवार से हैं. उनके पिता सुकर रविदास जमुआ से विधायक जरूर रहे हैं, लेकिन उनके पास पेंशन के अलावा कुछ नहीं है. इसी पेंशन से उनका घर चलता है. बगैर धनबल के वह मैदान में उतरी हैं. पिछली दफा वह दूसरे स्थान पर रही थी. हार के बावजूद वह जनता के बीच लगातार रही. जनता की हर समस्या का समाधान करने में जुटी रही. कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है, उनपर विश्वास जताया है तो पार्टी का पूरा सहयोग मिल ही रहा है जनता भी उन्हें पूरा समर्थन दे रही है.

बीजेपी प्रत्याशी मंजू देवी से खास बातचीत (ईटीवी भारत)

केदार को नकारेगी जनता

बीजेपी प्रत्याशी मंजू देवी ने कहा कि केदार हाजरा जरूर यहां से तीन बार विधायक रहे लेकिन जनता के लिए काम नहीं किया. यही कारण है जनता इस बार केदार हाजरा को नकारने के मूड में है. उनका कहना है कि इस विधानसभा चुनाव में वह जीतेगी और भाजपा की झोली में जमुआ सीट डालेगी.

भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है सीट

यहां बता दें कि जमुआ विधानसभा सीट भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण सीट है. पिछले दो चुनाव से यहां से भाजपा की टिकट पर केदार हाजरा चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार केदार झामुमो में चले गए हैं. ऐसे में इस सीट को जीतने के लिए भाजपा पूरी ताकत झोंक देगी.

ये भी पढ़ेंः

भाजपा की हुईं कांग्रेस की मंजू, क्या जमुआ में बदलाव की तैयारी में है बीजेपी?

गिरिडीह में खिसकी कांग्रेस की जमीन, एकलौती जमुआ सीट भी मिलने के आसार हुए कम, केदार हाजरा झामुमो में शामिल

झारखंड में IN-OUT का दौर शुरू, नेता थाम रहे नई नाव नई पतवार!

गिरिडीहः कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हुईं डॉ मंजू कुमारी ऊर्फ मंजू देवी को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने जमुआ विधानसभा सीट के सीटिंग विधायक केदार हाजरा का टिकट काटकर मंजू को प्रत्याशी बनाया है. इस बीच केदार हाजरा झामुमो में शामिल हो गए हैं. ऐसी संभावना है कि इंडिया गठबंधन से केदार हाजरा ही यहां से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में यहां का चुनाव दिलचस्प हो गया है. ईटीवी भारत ने भाजपा की प्रत्याशी डॉ मंजू से बात की.

गरीब परिवार से हूं, जनता का मिल रहा है समर्थन

मंजू का कहना है कि वह गरीब परिवार से हैं. उनके पिता सुकर रविदास जमुआ से विधायक जरूर रहे हैं, लेकिन उनके पास पेंशन के अलावा कुछ नहीं है. इसी पेंशन से उनका घर चलता है. बगैर धनबल के वह मैदान में उतरी हैं. पिछली दफा वह दूसरे स्थान पर रही थी. हार के बावजूद वह जनता के बीच लगातार रही. जनता की हर समस्या का समाधान करने में जुटी रही. कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है, उनपर विश्वास जताया है तो पार्टी का पूरा सहयोग मिल ही रहा है जनता भी उन्हें पूरा समर्थन दे रही है.

बीजेपी प्रत्याशी मंजू देवी से खास बातचीत (ईटीवी भारत)

केदार को नकारेगी जनता

बीजेपी प्रत्याशी मंजू देवी ने कहा कि केदार हाजरा जरूर यहां से तीन बार विधायक रहे लेकिन जनता के लिए काम नहीं किया. यही कारण है जनता इस बार केदार हाजरा को नकारने के मूड में है. उनका कहना है कि इस विधानसभा चुनाव में वह जीतेगी और भाजपा की झोली में जमुआ सीट डालेगी.

भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है सीट

यहां बता दें कि जमुआ विधानसभा सीट भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण सीट है. पिछले दो चुनाव से यहां से भाजपा की टिकट पर केदार हाजरा चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार केदार झामुमो में चले गए हैं. ऐसे में इस सीट को जीतने के लिए भाजपा पूरी ताकत झोंक देगी.

ये भी पढ़ेंः

भाजपा की हुईं कांग्रेस की मंजू, क्या जमुआ में बदलाव की तैयारी में है बीजेपी?

गिरिडीह में खिसकी कांग्रेस की जमीन, एकलौती जमुआ सीट भी मिलने के आसार हुए कम, केदार हाजरा झामुमो में शामिल

झारखंड में IN-OUT का दौर शुरू, नेता थाम रहे नई नाव नई पतवार!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.