ETV Bharat / state

उत्तराखंड में हिमालय संरक्षण के लिए बनेगी स्पेशल कमेटी, इस दिन मनाया जाएगा बुग्याल संरक्षण दिवस - Himalaya Diwas 2024

Himalaya Conservation Committee, Himalaya Diwas 2024: उत्तराखंड में हिमालय के संरक्षण के लिए स्पेशल कमेटी गठित की जाएगी. यूकॉस्ट के डीजी को कमेटी के संयोजक की भूमिका दी गई है. इसके साथ ही अगले साल से हर साल दो सितम्बर को बुग्याल संरक्षण दिवस मनाने का भी ऐलान किया गया है.

himalay conservation committee
उत्तराखंड में हिमालय संरक्षण के लिए बनेगी स्पेशल कमेटी (फोटो क्रेडिट @pushkardhami)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 5:38 PM IST

देहरादून: हिमालय दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमे हिमालय के संरक्षण और संवर्धन को लेकर चर्चा की गई. इसी क्रम में हिमालय दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री सेवा सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हिमालय संरक्षण के लिए स्पेशल कमेटी गठित करने की बात कही. यूकॉस्ट के महानिदेशक दुर्गेश पंत के संयोजन में हिमालय के सरोकारों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों के लिए स्पेशल कमेटी गठित की जाएगी.

इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान सीएम ने यूकॉस्ट की ओर आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय पांचवें, अंतरराष्ट्रीय साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल के पोस्टर का भी विमोचन किया. अंतरराष्ट्रीय साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल प्रदेश के 6 जिलों- देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में मौजूद इंजिनियरिंग कॉलेजों में किया जाएगा.

दो सितम्बर से मनाया जाएगा बुग्याल संरक्षण दिवस: कार्यक्रम के दौरान सीएम ने हिमालय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हिमालय के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम कर रहे लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि, अगले साले से राज्य में हर साल दो सितम्बर को बुग्याल संरक्षण दिवस मनाया जाएगा. जलवायु परिवर्तन तेजी से एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. देहरादून में इस साल तापमान में काफी अधिक बढ़ोत्तरी देखी गई. ऐसे में अगर तापमान, इसी तरह से बढ़ता रहा तो आने वाले समय में चिंताएं और अधिक बढ़ जाएंगी. ऐसे में हिमालय, जल और जंगल के संरक्षण के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.

सीएम धामी ने कहा हिमालय के महत्व को नए तरीके से समझने की जरूरत है. राज्य सरकार जल स्रोतों और नदियों के पुनर्जीवीकरण को लेकर लगातार काम कर रही है. इसके लिए स्प्रिंग एण्ड रिवर रिज्यूवनेशन अथॉरिटी का गठन किया गया है. हिमालय के संरक्षण के लिए तमाम कार्य किये जा सकते हैं. हिमालय हमारी एक अमूल्य धरोहर है. जिसको बचाने की जरूरत है.

पढ़ें- क्यों मनाया जाता है हिमालय दिवस? इतिहास से लेकर महत्व, चुनौतियां के साथ फैक्ट पर एक नजर

देहरादून: हिमालय दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमे हिमालय के संरक्षण और संवर्धन को लेकर चर्चा की गई. इसी क्रम में हिमालय दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री सेवा सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हिमालय संरक्षण के लिए स्पेशल कमेटी गठित करने की बात कही. यूकॉस्ट के महानिदेशक दुर्गेश पंत के संयोजन में हिमालय के सरोकारों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों के लिए स्पेशल कमेटी गठित की जाएगी.

इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान सीएम ने यूकॉस्ट की ओर आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय पांचवें, अंतरराष्ट्रीय साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल के पोस्टर का भी विमोचन किया. अंतरराष्ट्रीय साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल प्रदेश के 6 जिलों- देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में मौजूद इंजिनियरिंग कॉलेजों में किया जाएगा.

दो सितम्बर से मनाया जाएगा बुग्याल संरक्षण दिवस: कार्यक्रम के दौरान सीएम ने हिमालय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हिमालय के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम कर रहे लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि, अगले साले से राज्य में हर साल दो सितम्बर को बुग्याल संरक्षण दिवस मनाया जाएगा. जलवायु परिवर्तन तेजी से एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. देहरादून में इस साल तापमान में काफी अधिक बढ़ोत्तरी देखी गई. ऐसे में अगर तापमान, इसी तरह से बढ़ता रहा तो आने वाले समय में चिंताएं और अधिक बढ़ जाएंगी. ऐसे में हिमालय, जल और जंगल के संरक्षण के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.

सीएम धामी ने कहा हिमालय के महत्व को नए तरीके से समझने की जरूरत है. राज्य सरकार जल स्रोतों और नदियों के पुनर्जीवीकरण को लेकर लगातार काम कर रही है. इसके लिए स्प्रिंग एण्ड रिवर रिज्यूवनेशन अथॉरिटी का गठन किया गया है. हिमालय के संरक्षण के लिए तमाम कार्य किये जा सकते हैं. हिमालय हमारी एक अमूल्य धरोहर है. जिसको बचाने की जरूरत है.

पढ़ें- क्यों मनाया जाता है हिमालय दिवस? इतिहास से लेकर महत्व, चुनौतियां के साथ फैक्ट पर एक नजर

Last Updated : Sep 9, 2024, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.