देहरादून: हिमालय दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमे हिमालय के संरक्षण और संवर्धन को लेकर चर्चा की गई. इसी क्रम में हिमालय दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्यमंत्री सेवा सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हिमालय संरक्षण के लिए स्पेशल कमेटी गठित करने की बात कही. यूकॉस्ट के महानिदेशक दुर्गेश पंत के संयोजन में हिमालय के सरोकारों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों के लिए स्पेशल कमेटी गठित की जाएगी.
LIVE: देहरादून में हिमालय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 9, 2024
https://t.co/FXWwtWMhTj
इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान सीएम ने यूकॉस्ट की ओर आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय पांचवें, अंतरराष्ट्रीय साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल के पोस्टर का भी विमोचन किया. अंतरराष्ट्रीय साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल प्रदेश के 6 जिलों- देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में मौजूद इंजिनियरिंग कॉलेजों में किया जाएगा.
मुख्य सेवक सदन में हिमालय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर हिमालय संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले बुद्धिजीवियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर पांचवें देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल के पोस्टर का भी विमोचन किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 9, 2024
हिमालय हमारी अमूल्य धरोहर है, जिसे… pic.twitter.com/phxe9Qsooq
दो सितम्बर से मनाया जाएगा बुग्याल संरक्षण दिवस: कार्यक्रम के दौरान सीएम ने हिमालय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हिमालय के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम कर रहे लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि, अगले साले से राज्य में हर साल दो सितम्बर को बुग्याल संरक्षण दिवस मनाया जाएगा. जलवायु परिवर्तन तेजी से एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. देहरादून में इस साल तापमान में काफी अधिक बढ़ोत्तरी देखी गई. ऐसे में अगर तापमान, इसी तरह से बढ़ता रहा तो आने वाले समय में चिंताएं और अधिक बढ़ जाएंगी. ऐसे में हिमालय, जल और जंगल के संरक्षण के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.
सीएम धामी ने कहा हिमालय के महत्व को नए तरीके से समझने की जरूरत है. राज्य सरकार जल स्रोतों और नदियों के पुनर्जीवीकरण को लेकर लगातार काम कर रही है. इसके लिए स्प्रिंग एण्ड रिवर रिज्यूवनेशन अथॉरिटी का गठन किया गया है. हिमालय के संरक्षण के लिए तमाम कार्य किये जा सकते हैं. हिमालय हमारी एक अमूल्य धरोहर है. जिसको बचाने की जरूरत है.
पढ़ें- क्यों मनाया जाता है हिमालय दिवस? इतिहास से लेकर महत्व, चुनौतियां के साथ फैक्ट पर एक नजर