ETV Bharat / state

पटरी पर आने लगी यमुनोत्री धाम में व्यवस्थाएं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का रखा जा रहा विशेष ध्यान - Uttarakhand Chardham Yatra

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 20, 2024, 1:37 PM IST

दस मई को शुरू हुई उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में शुरुआती चरण में सबसे ज्यादा भीड़ यमुनोत्री धाम में देखने को मिली थी. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण यहां पर व्यवस्थाएं थोड़ी चरमरा गई थी, लेकिन समय रहते सरकार ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी हैं. गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में साफ-सफाई से लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा तक विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

yamunotri
पटरी पर आने लगी यमुनोत्री धाम में व्यवस्थाएं (Etv Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में सबसे अधिक अव्यवस्था और भीड़ की तस्वीरें यमुनोत्री धाम से ही सामने आई थीं. यमुनोत्री धाम में अभीतक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. यही कारण है कि सरकारी अमले का पूरा फोकस यमुनोत्री धाम पर ही लगा हुआ है. श्रद्धालुओं की परेशानियों को देखते हुए यमुनोत्री में प्रशासन की तरफ से कई इंतजाम किए गए हैं.

यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में इस साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं. आज दोपहर 12 बजे तक दोनों ही धामों में करीब 12 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की तरफ से भी खास इंतजाम किए गए हैं. यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर अधिक फिसलन होने के कारण भक्तों को चलने में काफी दिक्कतें होती हैं, इसीलिए पैदल मार्ग को साफ किया जा रहा है.

yamunotri
गंगोत्री धाम में भक्तों की भीड़. (ईटीवी भारत.)

उत्तरकाशी जिलाधिकारी मेहरबान सिंह की मानें तो यमुनोत्री पैदल मार्ग की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. घोड़े-खच्चर और डंडी-कंडी का आवागमन रोटेशन के आधार पर किया जा रहा है. यमुनोत्री क्षेत्र के सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अभिषेक त्रिपाठी लगातार अपनी टीम के साथ यमुनोत्री पैदल मार्ग पर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. इसके अलावा यात्री पंजीकरण केंद्र, सूचना केंद्र, घोड़ा पड़ाव और मेडिकल रिलीफ पोस्ट समेत अन्य जगहों का भी निरीक्षण किया. जहां भी कोई खामी मिल रही है, उसे तत्काल दुरुस्त किया जा रहा है.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA
यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर तैनात मेडिकल स्टाफ. (ईटीवी भारत,)

इसके अलावा यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर साफ-सफाई को लेकर भी व्यवस्थाएं बनाई गई हैं. बीते दिनों आई बारिश के बाद यमुनोत्री पैदल मार्ग पर काफी मिट्टी आ गई थी, जिसे साफ किया गया है. उत्तरकाशी जिलाधिकारी मेहरबान सिंह ने बताया कि यमुनोत्री पैदल मार्ग पर तीन मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई गई हैं. इसके अलावा 30 फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडर्स (एफएमआर) भी तैनात किए गए हैं.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA
उत्तराखंड चारधाम में सफाई करते कर्मचारी. (ईटीवी भारत,)

यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा व सहायता के लिए पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों के साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है. यमुनोत्री पैदल मार्ग पर संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों की स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा के लिए जानकीचट्टी में पशु चिकित्सा विभाग की टीम तैनात की गई है, जहां यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि किसी भी बीमार या अनफिट घोड़े-खच्चर को यात्रा के लिए उपयोग में न लाया जाये. यमुनोत्री पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के लिए उपयुक्त तापमान के पानी की व्यवस्था के लिए छह स्थानों पर गीजर की व्यवस्था की गई है.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA
जानकीचट्टी में पशु चिकित्सा विभाग की टीम तैनात की गई है, (ईटीवी भारत फोटो.)

पढ़ें--

देहरादून: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में सबसे अधिक अव्यवस्था और भीड़ की तस्वीरें यमुनोत्री धाम से ही सामने आई थीं. यमुनोत्री धाम में अभीतक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. यही कारण है कि सरकारी अमले का पूरा फोकस यमुनोत्री धाम पर ही लगा हुआ है. श्रद्धालुओं की परेशानियों को देखते हुए यमुनोत्री में प्रशासन की तरफ से कई इंतजाम किए गए हैं.

यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में इस साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं. आज दोपहर 12 बजे तक दोनों ही धामों में करीब 12 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की तरफ से भी खास इंतजाम किए गए हैं. यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर अधिक फिसलन होने के कारण भक्तों को चलने में काफी दिक्कतें होती हैं, इसीलिए पैदल मार्ग को साफ किया जा रहा है.

yamunotri
गंगोत्री धाम में भक्तों की भीड़. (ईटीवी भारत.)

उत्तरकाशी जिलाधिकारी मेहरबान सिंह की मानें तो यमुनोत्री पैदल मार्ग की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. घोड़े-खच्चर और डंडी-कंडी का आवागमन रोटेशन के आधार पर किया जा रहा है. यमुनोत्री क्षेत्र के सुपर जोनल मजिस्ट्रेट अभिषेक त्रिपाठी लगातार अपनी टीम के साथ यमुनोत्री पैदल मार्ग पर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. इसके अलावा यात्री पंजीकरण केंद्र, सूचना केंद्र, घोड़ा पड़ाव और मेडिकल रिलीफ पोस्ट समेत अन्य जगहों का भी निरीक्षण किया. जहां भी कोई खामी मिल रही है, उसे तत्काल दुरुस्त किया जा रहा है.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA
यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर तैनात मेडिकल स्टाफ. (ईटीवी भारत,)

इसके अलावा यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर साफ-सफाई को लेकर भी व्यवस्थाएं बनाई गई हैं. बीते दिनों आई बारिश के बाद यमुनोत्री पैदल मार्ग पर काफी मिट्टी आ गई थी, जिसे साफ किया गया है. उत्तरकाशी जिलाधिकारी मेहरबान सिंह ने बताया कि यमुनोत्री पैदल मार्ग पर तीन मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई गई हैं. इसके अलावा 30 फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडर्स (एफएमआर) भी तैनात किए गए हैं.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA
उत्तराखंड चारधाम में सफाई करते कर्मचारी. (ईटीवी भारत,)

यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा व सहायता के लिए पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों के साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है. यमुनोत्री पैदल मार्ग पर संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों की स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा के लिए जानकीचट्टी में पशु चिकित्सा विभाग की टीम तैनात की गई है, जहां यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि किसी भी बीमार या अनफिट घोड़े-खच्चर को यात्रा के लिए उपयोग में न लाया जाये. यमुनोत्री पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के लिए उपयुक्त तापमान के पानी की व्यवस्था के लिए छह स्थानों पर गीजर की व्यवस्था की गई है.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA
जानकीचट्टी में पशु चिकित्सा विभाग की टीम तैनात की गई है, (ईटीवी भारत फोटो.)

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.