ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से, स्पीकर रबीन्द्रनाथ ने की तैयारी को लेकर मैराथन बैठक - Jharkhand Assembly Monsoon Session - JHARKHAND ASSEMBLY MONSOON SESSION

Speaker Rabindranath Mahato. 26 जुलाई से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने अधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से सदन के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सहयोग की अपील की है.

Jharkhand Assembly Monsoon Session
अधिकारियों के साथ बैठक करते विधानसभा स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 24, 2024, 10:27 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हो रहा है. आठ दिवसीय इस मानसून सत्र में छह कार्य दिवस होंगे. पंचम विधानसभा के समापन से ठीक पहले यह मानसून सत्र कई मायनों में अहम होगा. सत्र शांतिपूर्ण संचालन को लेकर बुधवार को स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्य सचिव एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह सहित राज्य के कई आला अधिकारी मौजूद थे.

स्पीकर ने अधिकारियों संग बैठक कर सहयोग करने की अपील की

बैठक में स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सदन चलने तक विधि व्यवस्था के साथ-साथ कार्य संचालन में सहयोग करें.सरकार की ओर से सदन में आनेवाला बिल समय पर आ जाए, ताकि सदस्य उसका अध्ययन कर सकें.उन्होंने इस सत्र को अहम बताते हुए इसके हर पल का सदुपयोग करने की अपील की.

26 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र

मानसून सत्र भले ही संक्षिप्त कार्य दिवस वाला है, लेकिन सरकार और राजनीतिक दल के लोगों के लिए खास है. इस दौरान सदन में सरकार के द्वारा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 2 अगस्त तक चलने वाले झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 27 और 28 जुलाई को शनिवार और रविवार होने की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं होगी, जबकि 29 जुलाई को विधानसभा में अनुपूरक बजट लाया जाएगा. 30 जुलाई को अनुपूरक पर चर्चा और उसे पारित किया जाएगा. सरकार अनुपूरक बजट भी मानसून सत्र में लाएगीः डॉ रामेश्वर उरांव

इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव कहते हैं कि मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल के अलावे सरकार अनुपूरक बजट लाएगी.इसके अलावे सरकार के द्वारा कुछ बिल भी सदन के पटल पर लाए जाएंगे. गौरतलब है कि पिछले साल मानसून सत्र 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चला था.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से 2 अगस्त तक होगा, पेश किया जाएगा अनुपूरक बजट - Jharkhand Assembly Monsoon session

बजट में नहीं दिखा सबका साथ, सबका विकास, स्पीकर बोले- सदन में उपाध्यक्ष का होना जरुरी - UNION BUDGET

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: दो दिन में दो घंटे भी नहीं चला सदन, तीसरे दिन भी हंगामा

रांची:झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हो रहा है. आठ दिवसीय इस मानसून सत्र में छह कार्य दिवस होंगे. पंचम विधानसभा के समापन से ठीक पहले यह मानसून सत्र कई मायनों में अहम होगा. सत्र शांतिपूर्ण संचालन को लेकर बुधवार को स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्य सचिव एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह सहित राज्य के कई आला अधिकारी मौजूद थे.

स्पीकर ने अधिकारियों संग बैठक कर सहयोग करने की अपील की

बैठक में स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सदन चलने तक विधि व्यवस्था के साथ-साथ कार्य संचालन में सहयोग करें.सरकार की ओर से सदन में आनेवाला बिल समय पर आ जाए, ताकि सदस्य उसका अध्ययन कर सकें.उन्होंने इस सत्र को अहम बताते हुए इसके हर पल का सदुपयोग करने की अपील की.

26 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र

मानसून सत्र भले ही संक्षिप्त कार्य दिवस वाला है, लेकिन सरकार और राजनीतिक दल के लोगों के लिए खास है. इस दौरान सदन में सरकार के द्वारा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 2 अगस्त तक चलने वाले झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 27 और 28 जुलाई को शनिवार और रविवार होने की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं होगी, जबकि 29 जुलाई को विधानसभा में अनुपूरक बजट लाया जाएगा. 30 जुलाई को अनुपूरक पर चर्चा और उसे पारित किया जाएगा. सरकार अनुपूरक बजट भी मानसून सत्र में लाएगीः डॉ रामेश्वर उरांव

इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव कहते हैं कि मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल के अलावे सरकार अनुपूरक बजट लाएगी.इसके अलावे सरकार के द्वारा कुछ बिल भी सदन के पटल पर लाए जाएंगे. गौरतलब है कि पिछले साल मानसून सत्र 28 जुलाई से 4 अगस्त तक चला था.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से 2 अगस्त तक होगा, पेश किया जाएगा अनुपूरक बजट - Jharkhand Assembly Monsoon session

बजट में नहीं दिखा सबका साथ, सबका विकास, स्पीकर बोले- सदन में उपाध्यक्ष का होना जरुरी - UNION BUDGET

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: दो दिन में दो घंटे भी नहीं चला सदन, तीसरे दिन भी हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.