रांचीः बजट सत्र को लेकर झारखंड विधानसभा में मंगलवार को राज्य सरकार के आला अधिकारियों के साथ विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने हाईलेवल बैठक की. स्पीकर कक्ष में हुई इस बैठक में 23 फरवरी से 2 मार्च तक होनेवाले बजट सत्र के दौरान विधि व्यवस्था से लेकर प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा की गई.
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने अधिकारियों को सदन की कार्यवाही के दौरान आनेवाले सवालों का ससमय, सही और सटीक जवाब विभागों द्वारा दिए जाने का निर्देश दिया. विधानसभाध्यक्ष ने विभागीय सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि आज भी सदन के अंदर लाए गए कई सवालों का जवाब अनुत्तरित होने के कारण सदस्य संतुष्ट नहीं हैं, ऐसे में लंबित सभी सवालों का जवाब विधानसभा में उपलब्ध कराया जाए.
मीडियाकर्मियों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए स्पीकर ने कहा कि सवालों का जवाब लंबित होने के पीछे की वजह यह है कि विभाग के अधिकारी विधानसभा के सवाल को गंभीरता से नहीं लेते हैं. ऐसे में उनको जिम्मेदारी समझनी होगी. बैठक में मुख्य सचिव एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह के अलावे कई विभागों के सचिव मौजूद थे.
22 फरवरी को होगी विधायक दल के नेता की बैठक
बजट सत्र को लेकर गुरुवार 22 फरवरी को विधायक दल की बैठक विधानसभा में होगी, जिसमें मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित विभिन्न दलों के नेता शामिल होंगे. स्पीकर रवींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण संचालित करने पर विचार किया जायेगा. आपको बता दें कि यह बजट सत्र पंचम विधानसभा का अंतिम बजट सत्र होगा इस लिहाज से यह खास है. बजट सत्र के दौरान 27 फरवरी को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगे.
ये भी पढ़ेंः
विधायक सरयू राय का सरकार से आग्रह, विधानसभा बजट सत्र की अवधि बढ़ाकर 20 कार्य दिवस किया जाए