ETV Bharat / state

लोकसभा अध्यक्ष ने किया लालपुरा-बागदा उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बूंदी जिले में मांगली नदी पर बन रहे लालपुरा-बागदा उच्चस्तरीय पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में भी कोटा-बूंदी के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.

लालपुरा-बागदा उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास
लालपुरा-बागदा उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 8:57 AM IST

लालपुरा-बागदा उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास

बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत बूंदी जिले में मांगली नदी पर बन रहे लालपुरा-बागदा उच्चस्तरीय पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्पीकर बिरलाल ने कहा कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक भारत विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता. इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार राजस्थान के गांव-ढाणियों का दोगुनी रफ्तार से विकास करने के लिए दिन-रात काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में कोटा-बूंदी में विकास के अनेक काम हुए हैं और आने वाले पांच वर्षों में भी कोटा-बूंदी के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह समय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पुनर्जागरण का समय है. आजादी के बाद आई सरकारों ने गांवों की सुध नहीं ली. नतीजा यह हुआ कि गांव विकास के लिए तरसते रह गए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2043 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा और इसकी शुरुआत गांवों के विकास से ही होगी.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार ने खोला राहत का पिटारा, कैबिनेट बैठक में लिए जनहित के फैसले

लालपुरा-बागदा पुल का शिलान्यास: उन्होंने लालपुरा-बागदा उच्चस्तरीय पुल के निर्माण से जुड़ी घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में प्रचार के दौरान यहां आया तो ग्रामीणों से पुल की मांग की. जब पुल बनवाने के लिए प्रयास शुरू किए तो अधिकारियों ने कहा कि दो गांवों को जोड़ने के लिए नदी पर पुल बनाना संभव नहीं है. लेकिन मोदी सरकार में सब मुमकिन है, हमने इस सड़क को मुख्य जिला सड़क घोषित करवाया और पुल के लिए 12.66 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत हो गई. उन्होंने कहा कि कई बार विकास कार्यों को पूरा होने में समय लग जाता है लेकिन, हमारा प्रयास रहता है कि जनता से जो वादा किया है, वह काम अवश्य होना चाहिए. हम निरंतर उसके लिए प्रयास करते रहते हैं. आप लोगों से जिस भी काम के लिए हामी भरी है, वह सभी कार्य पूरे होंगे.

पढ़ें: एक दशक से भीलवाड़ा सीट पर भाजपा का है कब्जा, क्या इस बार भी 'राज' रहेगा बरकरार या बदलेगा समीकरण

बनाई पांच साल की कार्ययोजना: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पांच साल में सभी गांवों की दशा और दिशा बदल देंगे. हर वंचित को पक्का घर देंगे, हर घर में शौचालय, लेकर बिजली, पानी और गैस होगी. इसके लिए कार्य योजना के तहत कार्य बनाई गई है. कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का चहुंमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से इस पुल के निर्माण की मांग थी. लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के प्रयासों से अब इस पुल का निर्माण होगा. पुल निर्माण से 20 से 25 किलोमीटर की दूरी 2 किलोमीटर रह जाएगी. पुल बनने से आमजन के साथ ही किसानों को पुल का लाभ मिलेगा. किसान कम समय में अपनी जिंस मंडी तक ले जा सकेंगे.

लालपुरा-बागदा उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास

बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत बूंदी जिले में मांगली नदी पर बन रहे लालपुरा-बागदा उच्चस्तरीय पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्पीकर बिरलाल ने कहा कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक भारत विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता. इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार राजस्थान के गांव-ढाणियों का दोगुनी रफ्तार से विकास करने के लिए दिन-रात काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बीते पांच साल में कोटा-बूंदी में विकास के अनेक काम हुए हैं और आने वाले पांच वर्षों में भी कोटा-बूंदी के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह समय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पुनर्जागरण का समय है. आजादी के बाद आई सरकारों ने गांवों की सुध नहीं ली. नतीजा यह हुआ कि गांव विकास के लिए तरसते रह गए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2043 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा और इसकी शुरुआत गांवों के विकास से ही होगी.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार ने खोला राहत का पिटारा, कैबिनेट बैठक में लिए जनहित के फैसले

लालपुरा-बागदा पुल का शिलान्यास: उन्होंने लालपुरा-बागदा उच्चस्तरीय पुल के निर्माण से जुड़ी घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में प्रचार के दौरान यहां आया तो ग्रामीणों से पुल की मांग की. जब पुल बनवाने के लिए प्रयास शुरू किए तो अधिकारियों ने कहा कि दो गांवों को जोड़ने के लिए नदी पर पुल बनाना संभव नहीं है. लेकिन मोदी सरकार में सब मुमकिन है, हमने इस सड़क को मुख्य जिला सड़क घोषित करवाया और पुल के लिए 12.66 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत हो गई. उन्होंने कहा कि कई बार विकास कार्यों को पूरा होने में समय लग जाता है लेकिन, हमारा प्रयास रहता है कि जनता से जो वादा किया है, वह काम अवश्य होना चाहिए. हम निरंतर उसके लिए प्रयास करते रहते हैं. आप लोगों से जिस भी काम के लिए हामी भरी है, वह सभी कार्य पूरे होंगे.

पढ़ें: एक दशक से भीलवाड़ा सीट पर भाजपा का है कब्जा, क्या इस बार भी 'राज' रहेगा बरकरार या बदलेगा समीकरण

बनाई पांच साल की कार्ययोजना: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पांच साल में सभी गांवों की दशा और दिशा बदल देंगे. हर वंचित को पक्का घर देंगे, हर घर में शौचालय, लेकर बिजली, पानी और गैस होगी. इसके लिए कार्य योजना के तहत कार्य बनाई गई है. कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का चहुंमुखी विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से इस पुल के निर्माण की मांग थी. लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला के प्रयासों से अब इस पुल का निर्माण होगा. पुल निर्माण से 20 से 25 किलोमीटर की दूरी 2 किलोमीटर रह जाएगी. पुल बनने से आमजन के साथ ही किसानों को पुल का लाभ मिलेगा. किसान कम समय में अपनी जिंस मंडी तक ले जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.