संभल: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां सपा और भाजपा प्रत्याशियों के दो समर्थकों के बीच दो लाख तीस हजार रुपये की शर्त लगी है. इसके लिए दोनों ने 10 रुपये के स्टांप पर शर्त लिख दी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इन्हीं, दावों के बीच बदायूं लोकसभा सीट पर हार जीत को लेकर एक अनोखी शर्त लगी है. यह शर्त दो दोस्तों के बीच लगी है. दोनों ही दोस्तों ने सपा और भाजपा प्रत्याशियों की हार जीत लेकर यह शर्त लगाई है.
इसके लिए दोनों ने बकायदा 10 रुपये के शपथ पत्र पर यह शर्त लिख दी है. जहां भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य के समर्थन में विजेंद्र यादव, तो वहीं, सपा प्रत्याशी आदित्य यादव के पक्ष में नीरेश ने शर्त लगाई है. यह शर्त दो लाख तीस हजार रुपये की है. दोनों ही दोस्त संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके के गांव पतेई नासिर के रहने वाले है.
बताया जा रहा है इस शर्त में एक और बात रखी गई है कि अगर चुनाव में जीतने वाला प्रत्याशी 5000 या उससे कम वोटो से चुनाव जीता है, तो उनका अनुबंध खुद ही निरस्त हो जाएगा. हालांकि, दोनों के बीच यह अनुबंध अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि इससे पहले बदायूं लोकसभा सीट को लेकर दो अधिवक्ताओं के बीच 10 रुपये के शपथ पत्र पर दो-दो लाख रुपए की शर्त रखी गई थी.
ये भी पढ़ें: महोबा में विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा- पाक का समर्थन करने वाले पाकिस्तान जाकर मांगे भीख - UP LIVE UPDATE