ETV Bharat / state

ड्यूटी के दौरान कोताही बरतना 4 पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, 1 सस्पेंड, 3 को किया लाइन हाजिर - SP Solan Action - SP SOLAN ACTION

हिमाचल प्रदेश में चुनावी दौर के बीच सोलन में चार पुलिस कर्मियों पर एसपी सोलन गौरव सिंह ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. चार पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान कोताही बरतते हुए पाए गए. जिसके बाद एक को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया.

SP SOLAN ACTION on 4 Policemen
4 पुलिसकर्मियों पर एसपी सोलन की कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 7:14 AM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में चुनावी दौर चल रहा है. इस दौरान प्रदेश के चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, ताकि चुनावी बेला के समय कोई भी अप्रिय घटना एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो. ऐसे में अगर पुलिस के जवान ही अपनी ड्यूटी में कोताही बरतेंगे, तो चुनाव के दौरान माहौल खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसा ही पुलिस जवान द्वारा ड्यूटी में कोताही बरतने का एक मामला सोलन जिले से सामने आया है.

4 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एसपी सोलन का एक्शन

एसपी सोलन गौरव सिंह ने गश्त के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने वाले एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया है. जबकि तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है. मिली जानकारी के अनुसार एसपी सोलन गौरव सिंह शहर के पार्कों और अन्य क्षेत्रों का देर रात निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान चार पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतते हुए पाए गए. जिसके बाद एसपी सोलन ने इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक को निलंबित कर दिया और तीन को लाइन हाजिर किया है.

शनिवार देर रात लगभग एक बजे के बाद सोलन के एसपी गौरव सिंह अचानक सोलन की सड़कों पर गश्त के लिए निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने चिल्ड्रन पार्क समेत कई सुनसान इलाकों में खुद जाकर निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने अपनी ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले एक हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए

"यह हमारी नियमित चेकिंग प्रक्रिया है. पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर अलर्ट रहना होगा. ड्यूटी पर लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. नशा कारोबारियों के साथ-साथ शहर में हुड़दंग मचाने वालों को भी बिल्कुल नहीं बख्शा जा सकता है." - गौरव सिंह, एसपी सोलन

ये भी पढ़ें: बीजेपी की रैली में शामिल होने पर हिमाचल में टीचर सस्पेंड, फोटो वायरल होने पर चुनाव आयोग का एक्शन

ये भी पढ़ें: नेहरू कुंड में ब्यास नदी में बहे 2 सैलानी, एक की मौत दूसरा लापता

सोलन: हिमाचल प्रदेश में चुनावी दौर चल रहा है. इस दौरान प्रदेश के चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, ताकि चुनावी बेला के समय कोई भी अप्रिय घटना एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो. ऐसे में अगर पुलिस के जवान ही अपनी ड्यूटी में कोताही बरतेंगे, तो चुनाव के दौरान माहौल खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसा ही पुलिस जवान द्वारा ड्यूटी में कोताही बरतने का एक मामला सोलन जिले से सामने आया है.

4 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एसपी सोलन का एक्शन

एसपी सोलन गौरव सिंह ने गश्त के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने वाले एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया है. जबकि तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है. मिली जानकारी के अनुसार एसपी सोलन गौरव सिंह शहर के पार्कों और अन्य क्षेत्रों का देर रात निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान चार पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतते हुए पाए गए. जिसके बाद एसपी सोलन ने इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक को निलंबित कर दिया और तीन को लाइन हाजिर किया है.

शनिवार देर रात लगभग एक बजे के बाद सोलन के एसपी गौरव सिंह अचानक सोलन की सड़कों पर गश्त के लिए निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने चिल्ड्रन पार्क समेत कई सुनसान इलाकों में खुद जाकर निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने अपनी ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले एक हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए

"यह हमारी नियमित चेकिंग प्रक्रिया है. पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर अलर्ट रहना होगा. ड्यूटी पर लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. नशा कारोबारियों के साथ-साथ शहर में हुड़दंग मचाने वालों को भी बिल्कुल नहीं बख्शा जा सकता है." - गौरव सिंह, एसपी सोलन

ये भी पढ़ें: बीजेपी की रैली में शामिल होने पर हिमाचल में टीचर सस्पेंड, फोटो वायरल होने पर चुनाव आयोग का एक्शन

ये भी पढ़ें: नेहरू कुंड में ब्यास नदी में बहे 2 सैलानी, एक की मौत दूसरा लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.