ETV Bharat / state

सिविल लाइन थाने में वकील से दुर्व्यवहार का मामला, थाना प्रभारी छोटू लाल को किया एसपी ने लाइन हाजिर

अजमेर के सिविल लाइंस थाने में वकील से दुर्व्यवहार के मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है.

Misbehavior with lawyer in Ajmer
थाना प्रभारी लाइन हाजिर (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 21 hours ago

अजमेर: सिविल लाइंस थाने में वकील के साथ दुर्व्यवहार के मामले में अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने थाना प्रभारी छोटू लाल को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है. मामले में कमेटी बनाकर जांच करने के भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि मामला गत 9 नवंबर का है. घटना के बाद से ही सेशन कोर्ट जिला बार एसोसिएशन और राजस्थान राजस्व मंडल अभिभाषक संघ से जुड़े समस्त वकील कार्य बहिष्कार कर आंदोलनरत थे. वकीलों ने एसपी के आश्वासन के बाद शनिवार से कार्य शुरू करने की घोषणा की है.

वकील से दुर्व्यवहार मामले में एसपी ने की कार्रवाई (ETV Bharat Ajmer)

सिविल लाइन थाने में वकील भानु प्रताप सिंह के साथ दुर्व्यवहार के मामले में वकील आंदोलनरत हैं. बुधवार को अजमेर एसपी वंदिता राणा ने वकीलों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की. इसमें वकील थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे. एसपी वंदना राणा ने थाना प्रभारी छोटू लाल को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही वकील से दुर्व्यवहार के मामले में निष्पक्ष जांच करवाने का भी आश्वासन दिया. एसपी की कार्रवाई से वकील संतुष्ट नजर आए.

पढ़ें: वकील के साथ थाने में अभद्रता मामले ने पकड़ा तूल, थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग पर अड़े वकील

सेशन कोर्ट परिसर में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि एसपी वंदिता राणा ने सिविल लाइन थाना प्रभारी छोटू लाल को लाइन हाजिर कर दिया है. उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को बार सदस्य भानु प्रताप सिंह किसी पक्षकार के बुलाने पर सिविल लाइन थाने गए थे. जहां सिविल लाइन थाना प्रभारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था और उनसे वकीलों के लिए भी अपशब्द कहे थे. इस घटना को लेकर वकील समुदाय में काफी आक्रोश था. राठौर ने कहा कि आज बुधवार को भी कार्य बहिष्कार रहेगा. शनिवार से वकील कार्य पर लौटेंगे. इससे पहले 2 दिन कोर्ट में अवकाश है.

पढ़ें: वकील की मौत से हंगामा: रावत समाज और जिला बार एसोसिएशन ने निजी अस्पताल के बाहर दिया धरना, जानिए क्या है पूरा मामला - Ruckus due to death of lawyer

राजस्थान राजस्व मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बराड़ ने कहा कि एसपी से वार्त्ता साकारात्मक रही है. थाना प्रभारी के खिलाफ जांच घटना को लेकर की जा रही है. एसपी ने आश्वासन दिया है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. बार का प्रतिनिधिमंडल एसपी की कार्रवाई संतुष्ट है. बार सदस्य भानु प्रताप सिंह के साथ सिविल लाइन थाने में हुए दुर्व्यवहार की शिकायत एसपी और कलेक्टर को पूर्व में दी गई थी.

अजमेर: सिविल लाइंस थाने में वकील के साथ दुर्व्यवहार के मामले में अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने थाना प्रभारी छोटू लाल को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया है. मामले में कमेटी बनाकर जांच करने के भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि मामला गत 9 नवंबर का है. घटना के बाद से ही सेशन कोर्ट जिला बार एसोसिएशन और राजस्थान राजस्व मंडल अभिभाषक संघ से जुड़े समस्त वकील कार्य बहिष्कार कर आंदोलनरत थे. वकीलों ने एसपी के आश्वासन के बाद शनिवार से कार्य शुरू करने की घोषणा की है.

वकील से दुर्व्यवहार मामले में एसपी ने की कार्रवाई (ETV Bharat Ajmer)

सिविल लाइन थाने में वकील भानु प्रताप सिंह के साथ दुर्व्यवहार के मामले में वकील आंदोलनरत हैं. बुधवार को अजमेर एसपी वंदिता राणा ने वकीलों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की. इसमें वकील थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे. एसपी वंदना राणा ने थाना प्रभारी छोटू लाल को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही वकील से दुर्व्यवहार के मामले में निष्पक्ष जांच करवाने का भी आश्वासन दिया. एसपी की कार्रवाई से वकील संतुष्ट नजर आए.

पढ़ें: वकील के साथ थाने में अभद्रता मामले ने पकड़ा तूल, थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग पर अड़े वकील

सेशन कोर्ट परिसर में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि एसपी वंदिता राणा ने सिविल लाइन थाना प्रभारी छोटू लाल को लाइन हाजिर कर दिया है. उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को बार सदस्य भानु प्रताप सिंह किसी पक्षकार के बुलाने पर सिविल लाइन थाने गए थे. जहां सिविल लाइन थाना प्रभारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था और उनसे वकीलों के लिए भी अपशब्द कहे थे. इस घटना को लेकर वकील समुदाय में काफी आक्रोश था. राठौर ने कहा कि आज बुधवार को भी कार्य बहिष्कार रहेगा. शनिवार से वकील कार्य पर लौटेंगे. इससे पहले 2 दिन कोर्ट में अवकाश है.

पढ़ें: वकील की मौत से हंगामा: रावत समाज और जिला बार एसोसिएशन ने निजी अस्पताल के बाहर दिया धरना, जानिए क्या है पूरा मामला - Ruckus due to death of lawyer

राजस्थान राजस्व मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बराड़ ने कहा कि एसपी से वार्त्ता साकारात्मक रही है. थाना प्रभारी के खिलाफ जांच घटना को लेकर की जा रही है. एसपी ने आश्वासन दिया है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. बार का प्रतिनिधिमंडल एसपी की कार्रवाई संतुष्ट है. बार सदस्य भानु प्रताप सिंह के साथ सिविल लाइन थाने में हुए दुर्व्यवहार की शिकायत एसपी और कलेक्टर को पूर्व में दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.