ETV Bharat / state

बोकारो एसपी का पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश, क्षेत्र में भ्रमणशील नक्सलियों के खिलाफ करें कार्रवाई - SP Pujya Prakash - SP PUJYA PRAKASH

Crime meeting in Bokaro. नक्सलियों के भ्रमणशील होने की सूचना पर बोकारो पुलिस अलर्ट है. ऐसे में बोकारो एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही अपराध नियंत्रण को लेकर भी सख्त कदम उठाने पर जोर दिया गया है.

Crime Meeting In Bokaro
बोकारो में क्राइम मीटिंग में मौजूद एसपी और अन्य पुलिस पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 3:35 PM IST

बोकारोः एसपी पूज्य प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को क्राइम मीटिंग हुई. जिसमें सभी डीएसपी, थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टर समेत तमाम जिले के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान एसपी पूज्य प्रकाश ने क्षेत्र में भ्रमणशील नक्सलियों की टुकड़ी पर कार्रवाई करने का निर्देश नक्सली क्षेत्र के थानेदारों को दिया. साथ ही एसपी ने अपराध नियंत्रण और उसके उद्भेदन को लेकर भी सभी थानेदारों को निर्देश दिया है.

बैठक के बाद जानकारी देते बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश. (वीडियो-ईटीवी भारत)

स्वतंत्रता दिवस को लेकर चौकसी बरतने का निर्देश

एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस को लेकर इलाके में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोई खलल न पड़े इसे लेकर अलर्ट रहें. इसको लेकर चेकिंग अभियान चलाने और अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही एसपी ने सभी थानेदारों को आपराधिक गिरोहों पर कड़ी नजर रखने और हाल में ही जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी करने का भी निर्देश दिया है.

इनामी नक्सली के बोकारो में मौजूदगी की मिली थी सूचना

बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि हाल के दिनों में लुगू पहाड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली बिरसेन के ठहरने की सूचना पर पुलिस मुख्यालय और बोकारो पुलिस ने कार्रवाई की थी. जिसमें कई सामान बरामद किए गए थे. एसपी ने बताया कि इनामी नक्सली काफी उम्र दराज हो गया है. इस कारण जब पुलिस का दबाव क्षेत्र में पड़ता है तो वह सुरक्षित ठिकाने में आकर शरण लेता है. इसी कारण से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता, एक करोड़ के इनामी विवेक के कैंप को किया गया ध्वस्त - Bokaro Police against Naxalites

एके 47 और विदेशी हथियार बरामदगी के मामले में जांच के लिए बोकारो पहुंच सकती है एनआईए की टीम - AK 47 recovered in Bokaro

बोकारो से हथियारों का जखीरा बरामद, एके 47, कार्बाइन सहित कई पिस्टल बरामद - Weapons recovered from Bokaro

बोकारोः एसपी पूज्य प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को क्राइम मीटिंग हुई. जिसमें सभी डीएसपी, थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टर समेत तमाम जिले के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान एसपी पूज्य प्रकाश ने क्षेत्र में भ्रमणशील नक्सलियों की टुकड़ी पर कार्रवाई करने का निर्देश नक्सली क्षेत्र के थानेदारों को दिया. साथ ही एसपी ने अपराध नियंत्रण और उसके उद्भेदन को लेकर भी सभी थानेदारों को निर्देश दिया है.

बैठक के बाद जानकारी देते बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश. (वीडियो-ईटीवी भारत)

स्वतंत्रता दिवस को लेकर चौकसी बरतने का निर्देश

एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस को लेकर इलाके में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोई खलल न पड़े इसे लेकर अलर्ट रहें. इसको लेकर चेकिंग अभियान चलाने और अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही एसपी ने सभी थानेदारों को आपराधिक गिरोहों पर कड़ी नजर रखने और हाल में ही जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी करने का भी निर्देश दिया है.

इनामी नक्सली के बोकारो में मौजूदगी की मिली थी सूचना

बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि हाल के दिनों में लुगू पहाड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली बिरसेन के ठहरने की सूचना पर पुलिस मुख्यालय और बोकारो पुलिस ने कार्रवाई की थी. जिसमें कई सामान बरामद किए गए थे. एसपी ने बताया कि इनामी नक्सली काफी उम्र दराज हो गया है. इस कारण जब पुलिस का दबाव क्षेत्र में पड़ता है तो वह सुरक्षित ठिकाने में आकर शरण लेता है. इसी कारण से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता, एक करोड़ के इनामी विवेक के कैंप को किया गया ध्वस्त - Bokaro Police against Naxalites

एके 47 और विदेशी हथियार बरामदगी के मामले में जांच के लिए बोकारो पहुंच सकती है एनआईए की टीम - AK 47 recovered in Bokaro

बोकारो से हथियारों का जखीरा बरामद, एके 47, कार्बाइन सहित कई पिस्टल बरामद - Weapons recovered from Bokaro

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.