बोकारोः एसपी पूज्य प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को क्राइम मीटिंग हुई. जिसमें सभी डीएसपी, थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टर समेत तमाम जिले के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान एसपी पूज्य प्रकाश ने क्षेत्र में भ्रमणशील नक्सलियों की टुकड़ी पर कार्रवाई करने का निर्देश नक्सली क्षेत्र के थानेदारों को दिया. साथ ही एसपी ने अपराध नियंत्रण और उसके उद्भेदन को लेकर भी सभी थानेदारों को निर्देश दिया है.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर चौकसी बरतने का निर्देश
एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस को लेकर इलाके में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोई खलल न पड़े इसे लेकर अलर्ट रहें. इसको लेकर चेकिंग अभियान चलाने और अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही एसपी ने सभी थानेदारों को आपराधिक गिरोहों पर कड़ी नजर रखने और हाल में ही जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी करने का भी निर्देश दिया है.
इनामी नक्सली के बोकारो में मौजूदगी की मिली थी सूचना
बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि हाल के दिनों में लुगू पहाड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली बिरसेन के ठहरने की सूचना पर पुलिस मुख्यालय और बोकारो पुलिस ने कार्रवाई की थी. जिसमें कई सामान बरामद किए गए थे. एसपी ने बताया कि इनामी नक्सली काफी उम्र दराज हो गया है. इस कारण जब पुलिस का दबाव क्षेत्र में पड़ता है तो वह सुरक्षित ठिकाने में आकर शरण लेता है. इसी कारण से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें-