लखनऊ/बहराइच/लखीमपुर खीरी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके भाजपा के हारने के कारण बताए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की हार की क्रोनोलॉजी इस तरह से है.
अखिलेश यादव ने इस तरह साधा निशाना : उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार की वजह से सबसे पहले आम जनता ने भाजपा का साथ छोड़ा है. फिर संविधान और आरक्षण को खत्म करने की साजिश रचने वाली भाजपा के खिलाफ शोषित, दमित, वंचित लोगों ने भाजपा का साथ छोड़ा है. फिर किसानों को भी लगा कि जो हमारे खिलाफ काले कानून लाए, जिन्होंने रास्ते में कील-कांटे बिछाए उन किसान-विरोधियों का साथ क्या देना. फिर युवाओं को भी लगा कि जो नौकरी-रोज़गार को षड्यंत्र रचकर खत्म कर रहे हैं, उनको वापस लाकर अपना भविष्य बर्बाद क्यों करना.
उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि फिर महिलाओं को भी लगा कि जो मणिपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, कर्नाटक और खेल तक में हो रहे नारी के अभूतपूर्व अत्याचार पर नहीं बोल रहे हैं उन पर भरोसा करना, खुद को धोखा देना है. फिर पूंजीपतियों को लगा कि जो घोड़ा जीत नहीं रहा उसको दाना-पानी क्यों डाला जाए. फिर मीडिया को लगा कि हारने वाले के गीत क्यों गाए जाएं. फिर खुद भाजपा को लगा कि जब सब मिलकर हमें हरा रहे हैं, तो जाते-जाते अपनी हार का ठीकरा दूसरों पर डालकर, ऐतिहासिक हार की शर्मिंदगी से कैसे बचा जाए तो वो अपनी नाव में ही छेद करने लगे, क्योंकि उन्हें लगा हार का सामना करने से अच्छा डूबना है. सारांश: भाजपा चुनाव हार गई है.
बहराइच में अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत : जनपद के गेंदघर मैदान में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया. अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि जनता को बीजेपी से खतरा है. उन्होंने कहा कि समाजवादियों का बहुत बड़ा परिवार है. बीजेपी वालों के पास परिवार नहीं है, किसने रोका है परिवार को टिकट न देने के लिए अगर यह परिवार के खिलाफ हैं तो किसी भी परिवार वालों को टिकट न दें और ना ही किसी परिवार से यह वोट मांगें. मंच पर पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, विधायक आनंद यादव, विधायक मारिया शाह, पूर्व मंत्री यासिर अहमद शाह, जिला अध्यक्ष राम हर्ष यादव समेत तमाम समाजवादी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.
लखीमपुर खीरी में अखिलेश यादव ने की जनसभा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने झूठ के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. डबल इंजन फेल हो गया. इस बार जनता इस खटारा इंजन को बदल देगी. जनता किसानों को कुचलने वालों को माफ नहीं करेगी. गठबंधन की सरकार आई तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे. प्रदेश में परीक्षाएं कराईं सबके पेपर लीक हो गए. सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि बाबा जी लीकेज रोक नहीं पा रहे. लखीमपुर खीरी के जीआईसी मैदान पर अखिलेश ने अपने पूरे भाषण में किसानों नौजवानों को केंद्र में रखा और महंगाई पर बीजेपी को जमकर घेरा.