ETV Bharat / state

सपा सांसद इकरा हसन बोलीं-जनता के लिए सड़क से संसद तक लड़ेंगे, जारी रहेगा भाजपा की हार का सिलसिला - Kairana MP Iqra Hasan - KAIRANA MP IQRA HASAN

कैराना लोकसभा सीट से सांसदी का चुनाव जीतने वाली समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी इकरा हसन (Kairana MP Iqra Hasan) शनिवार को लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव की बैठक में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपने जीत के श्रेय क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं को दिया.

KAIRANA MP IQRA HASAN
KAIRANA MP IQRA HASAN (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 8:39 PM IST

KAIRANA MP IQRA HASAN (Video Credit-Etv Bharat)

लखनऊ : कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर युवा मुस्लिम चेहरे के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली इकरा हसन शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बैठक में शामिल होने लखनऊ पहुंचीं. बैठक से निकलने के बाद इकरा हसन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अपनी राजनीतिक सफर और रणनीति की बातें साझा कीं. देखे विस्तृत खबर...

ईटीवी भारत से बातचीत के सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि जीत के लिए हम अपने क्षेत्रवासियों को धन्यवाद देते हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं के सहयोग और जनता के प्यार से हमने जीत हासिल की है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हुई बैठक के बारे में बताया कि हमारी लड़ाई पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक के लिए है. हमें आगे सामाजिक न्याय दिलाने का काम हमें करना है. यही हमारी और पार्टी की कोशिश है.

अब हमें संसद में पार्टी की आवाज उठानी है. जनता से जुड़ी समस्याओं को सदन में उठाकर उसे दूर करना है. साथ ही वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जमीन तैयार करनी है. सपा सांसद ने कहा कि इस शानदार जीत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता भाजपा की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है. भाजपा की हार सिलसिला लगातार आगे भी चलता रहेगा. हमारी पार्टी मजबूती के साथ जनता की समस्याओं को उठाने का काम करेगी. 2027 में हम जनता की समस्याओं को दूर करने और पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक फार्मूले को लेकर आगे बढ़ेंगे और विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे.

यह भी पढ़ें : शामली: कैराना में हुई जीत के बाद 2024 की तैयारियों में जुटी सपा MLA की बहन इकरा हसन

यह भी पढ़ें : UP की वे सीटें जहां से अखिलेश ने मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट, जानें क्या है वहां का हाल - Lok Sabha Election result 2024

KAIRANA MP IQRA HASAN (Video Credit-Etv Bharat)

लखनऊ : कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर युवा मुस्लिम चेहरे के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली इकरा हसन शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बैठक में शामिल होने लखनऊ पहुंचीं. बैठक से निकलने के बाद इकरा हसन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अपनी राजनीतिक सफर और रणनीति की बातें साझा कीं. देखे विस्तृत खबर...

ईटीवी भारत से बातचीत के सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि जीत के लिए हम अपने क्षेत्रवासियों को धन्यवाद देते हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं के सहयोग और जनता के प्यार से हमने जीत हासिल की है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ हुई बैठक के बारे में बताया कि हमारी लड़ाई पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक के लिए है. हमें आगे सामाजिक न्याय दिलाने का काम हमें करना है. यही हमारी और पार्टी की कोशिश है.

अब हमें संसद में पार्टी की आवाज उठानी है. जनता से जुड़ी समस्याओं को सदन में उठाकर उसे दूर करना है. साथ ही वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जमीन तैयार करनी है. सपा सांसद ने कहा कि इस शानदार जीत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता भाजपा की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है. भाजपा की हार सिलसिला लगातार आगे भी चलता रहेगा. हमारी पार्टी मजबूती के साथ जनता की समस्याओं को उठाने का काम करेगी. 2027 में हम जनता की समस्याओं को दूर करने और पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक फार्मूले को लेकर आगे बढ़ेंगे और विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेंगे.

यह भी पढ़ें : शामली: कैराना में हुई जीत के बाद 2024 की तैयारियों में जुटी सपा MLA की बहन इकरा हसन

यह भी पढ़ें : UP की वे सीटें जहां से अखिलेश ने मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट, जानें क्या है वहां का हाल - Lok Sabha Election result 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.