मथुरा : लोकसभा चुनाव में सपा के शानदार प्रदर्शन के बाद बुधवार को बेटी अदिति के साथ सपा सांसद डिंपल यादव बरसाना राधा रानी के दर्शन करने पहुंचीं. यहां उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की. मंदिर माला और पटुका पहनकर उनका स्वागत किया गया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले भी राधा रानी के दर्शन कर चुके हैं. मेरा काफी मन था कि मैं भी राधा रानी के दर्शन करूं, इसलिए मैं राधा रानी के दर्शन के लिए पहुंची हूं. इस दौरान डिंपल यादव राजनीतिक सवालों से बचती हुई नजर आईं. डिंपल ने कहा कि हमने ब्रज में काफी विकास किया है. मैं भगवान के दर्शन करने के लिए आई हूं. इस दौरान राजनीतिक सवालों के जवाब देना उचित नहीं है. डिंपल ने लोकसभा चुनाव में मिली बढ़त के लिए सभी को धन्यवाद दिया.
डिंपल यादव ने कहा कि हम बरसाना आए हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले ही बरसाना आ चुके हैं. हमेशा से मेरे मन में था कि बरसाना आना है. राधा रानी का आशीर्वाद लेने आज हम यहां बरसाना आए हैं, वहीं जब उनसे पूछा गया कि यहां पर अखिलेश यादव ने रोपवे की घोषणा की थी लेकिन आज तक वह योजना यहां पर लागू नहीं हो पाई है, पर उन्होंने कहा कि यह इन बातों का मौका नहीं है. हम माता रानी के दर्शन करने के लिए उनके दरबार में आए हैं तो इन सब बातों पर मैं यहां पर टिप्पणी नहीं करना चाहती.
कहा कि लेकिन बहुत सारे ऐसे कार्य हैं, जो हमने ब्रज में किए हैं और करने बाकी हैं. उन्हें भी समय रहते पूरा किया जाएगा. कहा कि मैं सभी देशवासियों को जो उन्होंने हमें प्यार दिया है उसके लिए धन्यवाद देना चाहती हूं.