ETV Bharat / state

सपा सांसद अवधेश प्रसाद बोले- अयोध्या में कौड़ियों के दाम देकर किसानों की अरबों की जमीन ले ली गयी, जमकर हुआ करप्शन - Ayodhya News - AYODHYA NEWS

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या में जमीन की खरीद फरोख्त (Ayodhya News) को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भाजपा पर भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

सपा सांसद अवधेश प्रसाद
सपा सांसद अवधेश प्रसाद (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 10:45 PM IST

सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

अयोध्या : रामनगरी में एक बार फिर भारी पैमाने पर जमीन की खरीद फरोख्त के आरोप लग रहे हैं. वहीं, इस मामले में गुरुवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी प्रतिक्रिया दी है. सांसद ने जमीनों की खरीद फरोख्त में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप भाजपा पर लगाया है. उनका आरोप है कि भाजपा ने पूरे देश में अयोध्या के नाम पर राजनीति की है और व्यापार किया है. अयोध्या में बहुत बड़े पैमाने पर जमीनों की लूटपाट हुई है, जिसमें कुछ अधिकारी भी शामिल हैं.

कानून के शिकंजे में आएंगे कई लोग : सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि अरबों रुपए की जमीन कौड़ियों के भाव ली गई है. लेने वालों में कोई साधारण लोग नहीं बल्कि यह सब बड़े और भाजपा के लोग हैं, उनसे संबंधित लोग हैं. यह जमीन किसी बाहर की नहीं थी यह जमीन देवतुल्य किसानों की थी. किसानों को तो हम भगवान मानते हैं, अगर भगवान के बाद इस धरती पर किसी का सम्मान है आदर है तो वह किसानों का है. हमारे नेता अखिलेश यादव ने इस पर अपना बयान भी जारी किया है. इस संबंध में जांच की मांग भी की गई है. उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ जा रहा हूं, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर इस संबंध में बात करेंगे. यह मामला गंभीर है तो इसे गंभीरता पूर्वक लेकर उच्च स्तरीय जांच के बाद ही दूध का दूध पानी का पानी होगा, इसमें बहुत से लोग कानून के शिकंजे में आएंगे.

यह भी पढ़ें : विपक्ष के लिए 'तुरुप का पत्ता' हो गए अवधेश प्रसाद! फैजाबाद सांसद से खास बातचीत - Faizabad MP Awadhesh Prasad

यह भी पढ़ें : अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद बनेंगे डिप्टी स्पीकर? टीएमसी प्रमुख ममता ने दिया प्रस्ताव! - LS Deputy Speaker

सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

अयोध्या : रामनगरी में एक बार फिर भारी पैमाने पर जमीन की खरीद फरोख्त के आरोप लग रहे हैं. वहीं, इस मामले में गुरुवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी प्रतिक्रिया दी है. सांसद ने जमीनों की खरीद फरोख्त में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप भाजपा पर लगाया है. उनका आरोप है कि भाजपा ने पूरे देश में अयोध्या के नाम पर राजनीति की है और व्यापार किया है. अयोध्या में बहुत बड़े पैमाने पर जमीनों की लूटपाट हुई है, जिसमें कुछ अधिकारी भी शामिल हैं.

कानून के शिकंजे में आएंगे कई लोग : सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि अरबों रुपए की जमीन कौड़ियों के भाव ली गई है. लेने वालों में कोई साधारण लोग नहीं बल्कि यह सब बड़े और भाजपा के लोग हैं, उनसे संबंधित लोग हैं. यह जमीन किसी बाहर की नहीं थी यह जमीन देवतुल्य किसानों की थी. किसानों को तो हम भगवान मानते हैं, अगर भगवान के बाद इस धरती पर किसी का सम्मान है आदर है तो वह किसानों का है. हमारे नेता अखिलेश यादव ने इस पर अपना बयान भी जारी किया है. इस संबंध में जांच की मांग भी की गई है. उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ जा रहा हूं, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर इस संबंध में बात करेंगे. यह मामला गंभीर है तो इसे गंभीरता पूर्वक लेकर उच्च स्तरीय जांच के बाद ही दूध का दूध पानी का पानी होगा, इसमें बहुत से लोग कानून के शिकंजे में आएंगे.

यह भी पढ़ें : विपक्ष के लिए 'तुरुप का पत्ता' हो गए अवधेश प्रसाद! फैजाबाद सांसद से खास बातचीत - Faizabad MP Awadhesh Prasad

यह भी पढ़ें : अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद बनेंगे डिप्टी स्पीकर? टीएमसी प्रमुख ममता ने दिया प्रस्ताव! - LS Deputy Speaker

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.