अयोध्या : रामनगरी में एक बार फिर भारी पैमाने पर जमीन की खरीद फरोख्त के आरोप लग रहे हैं. वहीं, इस मामले में गुरुवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी प्रतिक्रिया दी है. सांसद ने जमीनों की खरीद फरोख्त में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप भाजपा पर लगाया है. उनका आरोप है कि भाजपा ने पूरे देश में अयोध्या के नाम पर राजनीति की है और व्यापार किया है. अयोध्या में बहुत बड़े पैमाने पर जमीनों की लूटपाट हुई है, जिसमें कुछ अधिकारी भी शामिल हैं.
कानून के शिकंजे में आएंगे कई लोग : सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि अरबों रुपए की जमीन कौड़ियों के भाव ली गई है. लेने वालों में कोई साधारण लोग नहीं बल्कि यह सब बड़े और भाजपा के लोग हैं, उनसे संबंधित लोग हैं. यह जमीन किसी बाहर की नहीं थी यह जमीन देवतुल्य किसानों की थी. किसानों को तो हम भगवान मानते हैं, अगर भगवान के बाद इस धरती पर किसी का सम्मान है आदर है तो वह किसानों का है. हमारे नेता अखिलेश यादव ने इस पर अपना बयान भी जारी किया है. इस संबंध में जांच की मांग भी की गई है. उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ जा रहा हूं, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर इस संबंध में बात करेंगे. यह मामला गंभीर है तो इसे गंभीरता पूर्वक लेकर उच्च स्तरीय जांच के बाद ही दूध का दूध पानी का पानी होगा, इसमें बहुत से लोग कानून के शिकंजे में आएंगे.