कानपुर : शहर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ शहर के जाजमऊ थाना में दर्ज आगजनी के मामले में शनिवार को फैसला आना था. अब उसकी अगली तारीख एमपी एमएलए कोर्ट से 15 अप्रैल तय कर दी गई है. सपा विधायक के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने दावा किया कि जजमेंट अब 15 अप्रैल को आएगा. शनिवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान जज ने बचाव व अभियोजन पक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है.
सपा विधायक के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित के अनुसार अब सभी बिंदुओं पर विस्तार से बहस पूरी हो चुकी है. 15 अप्रैल को कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है. शनिवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एमपी एमएलए कोर्ट के समक्ष पेश कराया गया था.
अफसर का हुआ तबादला, तो फंसा आचार संहिता उल्लंघन मामला : सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ वर्ष 2022 में जहां प्लाॅट पर आगजनी का मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं वर्ष 2017 में सपा विधायक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया था. जब शनिवार को इस मामले की सुनवाई हुई तो सपा विधायक इरफान सोलंकी के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित को बताया गया कि मामले की जानकारी रखने वाले अफसर का तबादला होने के चलते फिलहाल किसी तरह का कोई निर्णय नहीं किया जा सकता है. ऐसे में अधिवक्ता का कहना था कि अब इस मामले में अभी कुछ समय लग सकता है.