मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि सपा नेता की बेटी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया. उसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसकी अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया गया. आरोप है कि उससे तीन करोड़ रुपए भी वसूल लिए. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, मुरादाबाद में एक सपा नेता की बेटी के साथ बेहोशी की हालत में शर्मनाक घटना को अंजाम देने और उसका शोषण करने का गंभीर मामला सामने आया है. दरअसल, थाना सिविल लाइंस में महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. सपा नेता की बेटी ने आरोप लगाया था कि उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर न सिर्फ उसके साथ दुष्कर्म किया गया बल्कि, उसकी फोटो और वीडियो भी बनाया. महिला का आरोप है कि युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. आरोप यह भी है कि आरोपी ने उसे डरा धमका कर ब्लैकमेल करके तीन करोड़ रुपये भी हड़प लिए. सपा नेता की बेटी का आरोप है कि इतने सबके बावजूद भी आरोपी बाज नहीं आया अब जमीन अपने नाम कराने का दबाव बना रहा है.
इस मामले में एसएसपी हेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने सिविल लाइन थाने में आसिफ अली नाम के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके साथ 2019 से दुष्कर्म हुआ व उससे तीन करोड़ रुपए ठग लिए हैं. एसएसपी का कहना जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी के अलावा उसके तीन अन्य साथियों भी केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : नाबालिग छात्रा को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म, पांच दोस्त गिरफ्तार - Odisha Minor Girl Gang Raped