ETV Bharat / state

उग्रवादियों के गढ़ में शांतिपूर्ण होगा मतदान, पीरटांड के क्रिटिकल बूथ तक पहुंचे पुलिस कप्तान, सुरक्षा की फूल फ्रूफ प्लानिंग - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Naxal affected polling stations. उग्रवाद प्रभावित पीरटांड में शांतिपूर्ण मतदान करवाना चुनौती रहा है. इस चुनौती से निपटने के लिए प्रशासन तैयार दिख रही है. एसपी द्वारा क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है. इन बूथों तक कर्मियों को सुरक्षित लाने ले जाने की योजना तैयार की गई है.

Naxal affected polling stations
Naxal affected polling stations
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 10, 2024, 10:22 PM IST

पीरटांड के क्रिटिकल बूथ तक पहुंचे एसपी दीपक शर्मा

गिरिडीह: जिले का पीरटांड प्रखंड अति उग्रवाद प्रभावित इलाके में सुमार रहा है. यहां पारसनाथ का तराई वाला इलाका नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का प्रभाव का रहा है. इस इलाके में शांतिपूर्ण मतदान करवाना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. मतदानकर्मियों को केंद्र तक सुरक्षित लाने ले जाने में प्रशासन को काफी सावधानी बरतनी पड़ती है.

चुनावी प्रकिया आरम्भ होने के काफी पहले से ही जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा एक-एक बूथ की जानकारी लेते रहे हैं. अब जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे फिजिकल वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा दल बल के साथ खुखरा थाना क्षेत्र के करमाटांड़, चतरो, सोबरनपुर, बदगांवा, गम्हरा बनसिमरी, मंदनाडीह सहित कई गांव के बूथों पर पहुंचे.

डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार और खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप के साथ बूथों के हालात का जायजा लिया. इस दौरान सुरक्षा बलों को जहां ठहराना है उन भवनों का भी जायजा लिया. चुनावकर्मी और सुरक्षाबलों को बिजली-पानी की समस्या नहीं हो इसकी भी तैयारी की गई. साथ ही साथ हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया.

करमाटांड बूथ से निरीक्षण शुरू करते हुए एसपी सोबरनपुर पहुंचे. यहां उत्क्रमित उच्च विद्यालय के भवन को देखा. स्कूल प्रबंधन से बात की तो वहीं ग्रामीणों से भी फीड बैक लिया. इस दौरान रास्ते में ग्रामीणों से मिलते रहे और लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में जोश के साथ भाग लेने को कहा. एसपी ने कहा कि इस महापर्व में हिंसा की कोई जगह नहीं है. लोग निर्भीक होकर इस उत्सव को मनाएं और रिकॉर्ड मतदान करें.

ये भी पढ़ें-

सांसद से नाराज बीजेपी कार्यकर्ता, नाराजगी दूर करने में AJSU के छूटे पसीने, खूब चल रहा मान-मनौव्वल का दौर - BJP workers protest

मथुरा के समधी टेकलाल ने 2004 में झामुमो को दिलायी थी गिरिडीह सीट, क्या इस बार होगा कमाल - lok sabha election 2024

नगद लेकर चल रहे लोगों पर एक के बाद एक कार्रवाई, 48 घंटे में 43.75 लाख जब्त - lok sabha election 2024

पीरटांड के क्रिटिकल बूथ तक पहुंचे एसपी दीपक शर्मा

गिरिडीह: जिले का पीरटांड प्रखंड अति उग्रवाद प्रभावित इलाके में सुमार रहा है. यहां पारसनाथ का तराई वाला इलाका नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का प्रभाव का रहा है. इस इलाके में शांतिपूर्ण मतदान करवाना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. मतदानकर्मियों को केंद्र तक सुरक्षित लाने ले जाने में प्रशासन को काफी सावधानी बरतनी पड़ती है.

चुनावी प्रकिया आरम्भ होने के काफी पहले से ही जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा एक-एक बूथ की जानकारी लेते रहे हैं. अब जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे फिजिकल वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा दल बल के साथ खुखरा थाना क्षेत्र के करमाटांड़, चतरो, सोबरनपुर, बदगांवा, गम्हरा बनसिमरी, मंदनाडीह सहित कई गांव के बूथों पर पहुंचे.

डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार और खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप के साथ बूथों के हालात का जायजा लिया. इस दौरान सुरक्षा बलों को जहां ठहराना है उन भवनों का भी जायजा लिया. चुनावकर्मी और सुरक्षाबलों को बिजली-पानी की समस्या नहीं हो इसकी भी तैयारी की गई. साथ ही साथ हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया.

करमाटांड बूथ से निरीक्षण शुरू करते हुए एसपी सोबरनपुर पहुंचे. यहां उत्क्रमित उच्च विद्यालय के भवन को देखा. स्कूल प्रबंधन से बात की तो वहीं ग्रामीणों से भी फीड बैक लिया. इस दौरान रास्ते में ग्रामीणों से मिलते रहे और लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में जोश के साथ भाग लेने को कहा. एसपी ने कहा कि इस महापर्व में हिंसा की कोई जगह नहीं है. लोग निर्भीक होकर इस उत्सव को मनाएं और रिकॉर्ड मतदान करें.

ये भी पढ़ें-

सांसद से नाराज बीजेपी कार्यकर्ता, नाराजगी दूर करने में AJSU के छूटे पसीने, खूब चल रहा मान-मनौव्वल का दौर - BJP workers protest

मथुरा के समधी टेकलाल ने 2004 में झामुमो को दिलायी थी गिरिडीह सीट, क्या इस बार होगा कमाल - lok sabha election 2024

नगद लेकर चल रहे लोगों पर एक के बाद एक कार्रवाई, 48 घंटे में 43.75 लाख जब्त - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.