कन्नौज : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को कन्नौज में थे. यहां उन्होंने प्रसिद्ध बाबा गौरी शंकर मंदिर में पूजा अर्चना की. अखिलेश सपा के कई स्थानीय नेताओं के घर गए. इसके बाद मीडिया से बातचीत की. कहा कि इस बार कन्नौज की जनता इतिहास रचने जा रही है. पहले और दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण का मतदान बहुत अच्छा होने जा रहा है.
प्रतिमा विवाद पर कहा- अपमान नहीं कर रहे थे कार्यकर्ता
मैनपुरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अपमान पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में महराणा प्रताप जयंती की छुट्टी दी गई थी. भाजपा के लोग हर चीज में राजनीति ढूंढ़ते हैं. अभी कुछ दिन पहले मैनपुरी में सड़कों पर बुलडोजर लाए गए थे. बुलडोजर की सुरक्षा के लिए दो जिलों की पुलिस लगाई गई थी. जहां पर लग रहा है कुछ विवाद हो सकता है, कोई प्रतिमा स्थल पर चढ़ सकता है, कई बार नासमझ लोग होते हैं, अगर प्रतिमा पर चढ़ गए तो वह अपमान नहीं कर रहे हैं. उनका म्यूट करके वीडियो बीजेपी कार्यालय व मुख्यमंत्री कार्यालय ने पत्रकारों को भेजा. क्या वहां पर बीजेपी ने जानबूझकर साजिश नहीं की. कहा कि जो गाली दे रहे थे, उनपर कोई कार्यवाही नहीं, जो महाराणा प्रताप के खिलाफ नहीं बोल रहा है, उनको जेल भेज दिया. जो बूथ लूटने की बात कर रहे थे, उनपर कार्यवाही नहीं की जा रही है.
बसपा पर बोला हमला
बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी अखिलेश ने हमला बोला. कहा कि हम बहुजन समाज के लोगों से कहेंगे कि बसपा को वोट देने का मतलब है अपना वोट ख़राब करना. वह बीजेपी का सामने से, पीछे से साथ दे रहे हैं. आपके सामने अपील करता हूं कि बहुजन समाज पार्टी को वोट देने का मतलब है वोट ख़राब करना. कहा कि जनता ज्यादा से ज्यादा वोट कर नकारात्मक सोच वालों को हटाए. पुलिस वाले जो छापे मार रहे हैं, वह समझ लें उनकी नौकरी भी तीन साल की होने वाली है.
सीएम योगी और पीएम मोदी के दौरे पर कसा तंज
अखिलेश यादव ने कानपुर और बिधूना में योगी-मोदी के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि कन्नौज में कुछ मिलने वाला नहीं है. इसलिए किनारे-किनारे ही निकल लिए. जो संविधान ख़त्म करने की बात कर रहे हैं, जनता उनको खुद बाहर कर देगी. चुनाव बाद हमने कह दिया है कि प्रदेश के सभी जिलों के सपा कार्यालयों में संविधान का मंदिर बनाया जाएगा.
मैं जिस पेड़ के नीचे बैठा हूं, उस पेड़ पर आखिरी समय भगवान श्री कृष्ण रहे. मैं उसको साक्षी मानकर कहता हूं बीजेपी के जितने नेता हैं, सब झूठे हैं.
सपा कार्यकर्ताओं के ठिकाने पर हो रही छापेमारी पर कहा कि पुलिसवाले ध्यान रखें कि सरकार यही रही तो उनकी भी नौकरी 3 साल की हो जाएगी. दिल्ली में 3 साल के डीएम बने उनसे अपने मन के सारे काम करा लिए गए. इसके बाद वह डीएम देश छोड़कर अमेरिका चले गए. बीजेपी बताये अब तक कितने डीएम देश छोड़कर अमेरिका गए.