बुलंदशहर : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर बोला. कहा कि बीजेपी के पहले दिन का पहला शो ही फ्लॉप हो गया. पहले चरण की हवा और पश्चिम की हवा पूरे देश में बीजेपी का सफाया करेगी. न इनकी कहानी किसी को पसंद आ रही है और न ही इनके डायलॉग. कहा, जिन आठ सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उन सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं.
कहा कि गाजियाबाद से गाजीपुर तक सभी सीटों पर भाजपा की हार होगी. सपा मुखिया ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार का वादा करके मुकरने वाली सरकार के खिलाफ लोगों में नाराजगी है. यह नाराजगी वोट से जाहिर होगी. यह संविधान को बचाने का चुनाव है. लोकसभा सीट के प्रत्याशी महेंद्र सिंह नागर के समर्थन में यहां आए अखिलेश यादव ने चुनावी मुद्दे पर भाजपा को घेरा.
कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए जोर लगाने को कहा. इसके बाद कार्यकर्ताओं से मिलने उनके घर भी पहुंचे. उन्होंने लोकसभा चुनाव को बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ जंग बताते हुए संविधान के बचाव का चुनाव भी कहा. आरोप लगाया कि भाजपा के लोग संविधान को बदलने की बात कह रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि भाजपा वालों को सरकार से दूर कर दिया जाए. जिन वादों को लेकर सरकार आई थी, उन्हें भूल चुकी है. अखिलेश ने कहा कि पहले चरण में सूबे की सभी आठ सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में जनता वोट करेगी. पहले ही चरण से भाजपा का सफाया शुरू हो जाएगा.
कहा कि महंगाई तेजी से बढ़ रही है. रोजगार उपलब्ध नहीं है. युवा निराश हैं. नौकरी न मिलने की हताशा में जान दे रहे हैं. उन युवाओं का परिवार सदमे में है. पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से 60 लाख युवा और उनके परिजनों पर क्या गुजरी, यह भाजपा वाले नहीं जान पाएंगे. इसीलिए सभी वर्ग के लोग अब भाजपा से छुटकारा पाना चाह रहे हैं.