ETV Bharat / state

सपा प्रत्याशी डिंपल यादव बोलीं- लोगों को होना चाहिए जागरूक, देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है भाजपा - lok sabha election 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम सियासी दलों ने ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में डिंपल यादव भी मैनपुरी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की.

lok sabha election 2024
lok sabha election 2024
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 1:57 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 2:07 PM IST

lok sabha election 2024

मैनपुरी : मैनपुरी की समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव शनिवार को भोगांव विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. महंगाई, बेरोजगारी समेत विभिन्न मुद्दों पर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया. कहा कि गठबंधन की सरकार आएगी तो लोगों की बुनियादी जरूरतों पर पूरा ध्यान दिया जाएगा.

बनारस के मंदिर में पुलिसकर्मियों को पुजारी की वेशभूषा में खड़ा करने पर डिंपल यादव ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान दिया, उसी के जरिए हम लोगों को देश चलाना है. इस तरह की जो भाजपा हरकतें करती है, कहीं न कहीं लोगों को जागरूक हो जाना चाहिए कि किस दिशा में वे देश को ले जाना चाह रहे हैं.

भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद जयवीर सिंह के प्रथम आगमन पर सपा प्रत्याशी ने कहा कि मैनपुरी के लोग इस बात से वाकिफ हैं कि किस तरह यहां लोगों का शोषण होता है. वह इस बार तैयार हैं, वोट डालने के लिए. इस बार का चुनाव सांसद बनाने का नहीं एक मजबूत सरकार बनाने का है, पीएम के इस बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि मजबूत सरकार वह सरकार होती है जो युवाओं को रोजगार दे सके, गांव-गांव में विकास पहुंचा सके, शिक्षा दे सके, सुविधा दे सके, मैं समझती हूं कि इन सभी का अगर आकलन किया जाए तो सरकार विफल है.

विपक्षी गठबंधन में जितने बेईमान हैं, वह सब जेल जा रहे हैं, भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा, पीएम के इस बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि जब गठबंधन की सरकार आएगी तो युवाओं को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, महिला पेंशन दी जाएगी. महिला सुरक्षा पर खासतौर पर काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : BSP ने जारी की चौथी लिस्ट; सीएम योगी के गृह क्षेत्र गोरखपुर में उतारा मुस्लिम उम्मीदवार

lok sabha election 2024

मैनपुरी : मैनपुरी की समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव शनिवार को भोगांव विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. महंगाई, बेरोजगारी समेत विभिन्न मुद्दों पर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया. कहा कि गठबंधन की सरकार आएगी तो लोगों की बुनियादी जरूरतों पर पूरा ध्यान दिया जाएगा.

बनारस के मंदिर में पुलिसकर्मियों को पुजारी की वेशभूषा में खड़ा करने पर डिंपल यादव ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान दिया, उसी के जरिए हम लोगों को देश चलाना है. इस तरह की जो भाजपा हरकतें करती है, कहीं न कहीं लोगों को जागरूक हो जाना चाहिए कि किस दिशा में वे देश को ले जाना चाह रहे हैं.

भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद जयवीर सिंह के प्रथम आगमन पर सपा प्रत्याशी ने कहा कि मैनपुरी के लोग इस बात से वाकिफ हैं कि किस तरह यहां लोगों का शोषण होता है. वह इस बार तैयार हैं, वोट डालने के लिए. इस बार का चुनाव सांसद बनाने का नहीं एक मजबूत सरकार बनाने का है, पीएम के इस बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि मजबूत सरकार वह सरकार होती है जो युवाओं को रोजगार दे सके, गांव-गांव में विकास पहुंचा सके, शिक्षा दे सके, सुविधा दे सके, मैं समझती हूं कि इन सभी का अगर आकलन किया जाए तो सरकार विफल है.

विपक्षी गठबंधन में जितने बेईमान हैं, वह सब जेल जा रहे हैं, भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा, पीएम के इस बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि जब गठबंधन की सरकार आएगी तो युवाओं को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, महिला पेंशन दी जाएगी. महिला सुरक्षा पर खासतौर पर काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : BSP ने जारी की चौथी लिस्ट; सीएम योगी के गृह क्षेत्र गोरखपुर में उतारा मुस्लिम उम्मीदवार

Last Updated : Apr 13, 2024, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.