ETV Bharat / state

इस मानसून को बनाएं यादगार, हर घर में लगाएं एक पौधा, एसपी ने भी बालक पौधरोपण अभियान में लिया हिस्सा - Plantation campaign

Plantation campaign in Hazaribag. हजारीबाग में इस मानसून को यादगार बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई है. इसे बालक रोपण अभियान का नाम दिया गया है. इसके जरिए लोगों से पेड़ लगाने की अपील की जा रही है.

Plantation campaign in Hazaribag
वृक्षारोपण करतेे एसपी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 13, 2024, 10:05 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 10:15 AM IST

हजारीबाग: इस मानसून में हजारीबाग में अधिक से अधिक पौधारोपण की दिशा में समाज का हर सदस्य काम कर रहा है. हजारीबाग के ग्रीन मैन के नाम से मशहूर डॉक्टर मनोज कुमार ने बालक रोपण अभियान अभियान की शुरुआत की है. मेरी धरती मेरी जिम्मेदारी समूह के बैनर तले इस अभियान की शुरुआत की गई है. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने भी समाहरणालय परिसर में पौधारोपण कर अपनी जिम्मेदारी निभाई.

हजारीबाग में वृक्षारोपण अभियान (ईटीवी भारत)

एसपी ने कहा कि इस मानसून में हर हजारीबागवासी अपने हाथों से कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं और उसकी सुरक्षा भी करें. उन्होंने यह भी कहा कि कई ऐसे लोग हैं जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें दूसरों के पेड़ों की सुरक्षा करनी चाहिए. ताकि आने वाले दिनों में वह पौधा पेड़ हो सके. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हजारीबाग में गर्मी बढ़ रही है, अगर पौधे नहीं लगाए गए और उनकी सुरक्षा नहीं की गई, तो वह दिन दूर नहीं जब लोग हजारीबाग आने से कतराने लगेंगे.

हजारीबाग में 5000 से अधिक पेड़ लगाने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने अभियान की शुरुआत की. उन्हें कई लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. जिसमें छात्रों की संख्या अधिक है. मनोज कुमार ने वृक्षारोपण को धर्म से जोड़ दिया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य में हाथ बंटा सकें. वृक्षारोपण के समय मंत्र पढ़े जाते हैं और शंख बजाया जाता है.

जब मनोज कुमार ने इस अभियान की शुरुआत की थी तो उन्हें किसी का सहयोग नहीं मिला था. लेकिन आज उनके प्रयास इतने बढ़ गए हैं कि समाज का हर वर्ग उनके साथ आगे बढ़ रहा है. इस मानसून को यादगार बनाने के लिए हर किसी को अपने घर में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

पर्यावरण के सच्चे प्रहरी, सरकारी स्कूल के बच्चों ने पौधारोपण के लक्ष्य का पहला पड़ाव किया पार, सबके लिए बने प्रेरणा - Plantation in School

10 हजार पौधा लगाने के लक्ष्य के साथ SSB ने शुरू किया अभियान, चंद घंटे में लगाए 600 पौधे

पेड़ लगाओ मुफ्त बिजली पाओ! शहरी क्षेत्र में पौधरोपण को लेकर सरकार ने शुरू की योजना, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

हजारीबाग: इस मानसून में हजारीबाग में अधिक से अधिक पौधारोपण की दिशा में समाज का हर सदस्य काम कर रहा है. हजारीबाग के ग्रीन मैन के नाम से मशहूर डॉक्टर मनोज कुमार ने बालक रोपण अभियान अभियान की शुरुआत की है. मेरी धरती मेरी जिम्मेदारी समूह के बैनर तले इस अभियान की शुरुआत की गई है. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने भी समाहरणालय परिसर में पौधारोपण कर अपनी जिम्मेदारी निभाई.

हजारीबाग में वृक्षारोपण अभियान (ईटीवी भारत)

एसपी ने कहा कि इस मानसून में हर हजारीबागवासी अपने हाथों से कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं और उसकी सुरक्षा भी करें. उन्होंने यह भी कहा कि कई ऐसे लोग हैं जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें दूसरों के पेड़ों की सुरक्षा करनी चाहिए. ताकि आने वाले दिनों में वह पौधा पेड़ हो सके. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हजारीबाग में गर्मी बढ़ रही है, अगर पौधे नहीं लगाए गए और उनकी सुरक्षा नहीं की गई, तो वह दिन दूर नहीं जब लोग हजारीबाग आने से कतराने लगेंगे.

हजारीबाग में 5000 से अधिक पेड़ लगाने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने अभियान की शुरुआत की. उन्हें कई लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. जिसमें छात्रों की संख्या अधिक है. मनोज कुमार ने वृक्षारोपण को धर्म से जोड़ दिया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य में हाथ बंटा सकें. वृक्षारोपण के समय मंत्र पढ़े जाते हैं और शंख बजाया जाता है.

जब मनोज कुमार ने इस अभियान की शुरुआत की थी तो उन्हें किसी का सहयोग नहीं मिला था. लेकिन आज उनके प्रयास इतने बढ़ गए हैं कि समाज का हर वर्ग उनके साथ आगे बढ़ रहा है. इस मानसून को यादगार बनाने के लिए हर किसी को अपने घर में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

पर्यावरण के सच्चे प्रहरी, सरकारी स्कूल के बच्चों ने पौधारोपण के लक्ष्य का पहला पड़ाव किया पार, सबके लिए बने प्रेरणा - Plantation in School

10 हजार पौधा लगाने के लक्ष्य के साथ SSB ने शुरू किया अभियान, चंद घंटे में लगाए 600 पौधे

पेड़ लगाओ मुफ्त बिजली पाओ! शहरी क्षेत्र में पौधरोपण को लेकर सरकार ने शुरू की योजना, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

Last Updated : Jul 13, 2024, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.