लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जातिय समीकरण के अनुसार, सोमवार को छह सीटों पर अपने प्रभारी घोषित किए हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर भी बातचीत जारी है. ऐसे में समाजवादी पार्टी में अभी 6 सीटों पर ही प्रभारी बनाकर चुनाव की तैयारियों को लेकर काम तेज किया जा रहा है.
इनमें सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद अवधेश प्रसाद सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को उपचुनाव जीतने की जिम्मेदारी दी है.
समाजवादी पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव को अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी है. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट के प्रभारी की जिम्मेदारी सांसद अवधेश प्रसाद और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को दी गई है.
वहीं, सांसद वीरेंद्र सिंह मिर्जापुर की मंझवा सीट के प्रभारी बने हैं. पूर्व मंत्री चंद्र देव यादव को मैनपुरी की करहल सीट की जिम्मेदारी दी गई है. कौशाम्बी से विधायक इंद्रजीत सरोज को प्रयागराज की फूलपुर सीट की जिम्मेदारी देते हुए प्रभारी बनाया गया है. वहीं, विधायक राजेंद्र कुमार को कानपुर की सीसामऊ की जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकदल को देने पर सहमति बनी है. इसके अलावा अन्य सहयोगी दलों को इस उपचुनाव में सीट नहीं देने का फैसला किया गया है.
वहीं, उप चुनाव में बहुजन समाज पार्टी सभी 10 सीटों पर लड़ रही है. बसपा इस बार इन सभी सीटों पर अगड़ों और मुसलमान (Upper Caste and Muslims) पर भरोसा नहीं करने जा रही हैं. वे पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को ही चुनाव मैदान में उतारेंगी. मायावती ने संबंध में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में अपने दिशा निर्देश पदाधिकारी को दिए हैं.
किस दल के पास कौन सी सीट
- मैनपुरी की करहल सीट- सपा
- अम्बेडकर नगर की कटेहरी- सपा
- अयोध्या की मिल्कीपुर- सपा
- मुरादाबाद की कुंदरकी- सपा
- कानपुर सीसामऊ- सपा
- गाजियाबाद सदर- भाजपा
- प्रयागराज की फूलपुर- भाजपा
- अलीगढ़ की खैर- भाजपा
- मिर्जापुर जिले की मझवा- निषाद पार्टी
- मुजफ्फरनगर की मीरापुर- रालोद