ETV Bharat / state

धार्मिक स्थल के बाहर घायल गोवंश मिलने का मामला, शांति व्यवस्था के लिए दौरे पर रहे कलेक्टर-एसपी - Ruckus in Bhilwara

Injured Cow Outside Religious Place : भीलवाड़ा में धार्मिक स्थल के बाहर घायल गोवंश मिलने के मामले में मचे बवाल के बाद शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कलेक्टर व एसपी शहर के दौरे पर रहे.

कलेक्टर व एसपी रहे शहर के दौरे पर
कलेक्टर व एसपी रहे शहर के दौरे पर (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 7:42 AM IST

भीलवाड़ा : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को एक धार्मिक स्थल के बाहर घायल गोवंश मिलने के बाद शहर में भारी बवाल हो गया था. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा था. वहीं, बुधवार को शहर में जनजीवन सामान्य है. जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के माकूल इंतजाम किए हैं.

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शहर में पिछले दिनों हुऐ विवाद के कारण मंगलवार रात्रि को सिटी राउंड पर रहे. जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना केंद्र, सिटी कोतवाली, बड़ला चौराहा, तिलक नगर चौराहा, मंगल पांडे सर्किल का दौरा कर शांति व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने सांगानेर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों व आमजन से बातचीत करते हुए शहर में शांति व्यवस्था के बारे जानकारी ली.

पढ़ें. भीलवाड़ा में मंदिर के बाहर तड़पती दिखी जख्मी गाय, धरने पर बैठे हिंदू संगठन के सदस्य, सांसद ने दिए ये निर्देश

जिला प्रशासन व पुलिस की अपील: विवाद के बाद जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक लगातार शहर के निरीक्षण पर रहे. उन्होंने शहरवासियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही सौहार्द बनाए रखने की अपील की. जिला प्रशासन व जिला पुलिस आमजन के साथ है और किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.

अब तक आठ संदिग्धों से हो रही पूछताछ : इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इस मामले में आठ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

भीलवाड़ा : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को एक धार्मिक स्थल के बाहर घायल गोवंश मिलने के बाद शहर में भारी बवाल हो गया था. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा था. वहीं, बुधवार को शहर में जनजीवन सामान्य है. जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के माकूल इंतजाम किए हैं.

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने शहर में पिछले दिनों हुऐ विवाद के कारण मंगलवार रात्रि को सिटी राउंड पर रहे. जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना केंद्र, सिटी कोतवाली, बड़ला चौराहा, तिलक नगर चौराहा, मंगल पांडे सर्किल का दौरा कर शांति व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने सांगानेर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों व आमजन से बातचीत करते हुए शहर में शांति व्यवस्था के बारे जानकारी ली.

पढ़ें. भीलवाड़ा में मंदिर के बाहर तड़पती दिखी जख्मी गाय, धरने पर बैठे हिंदू संगठन के सदस्य, सांसद ने दिए ये निर्देश

जिला प्रशासन व पुलिस की अपील: विवाद के बाद जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक लगातार शहर के निरीक्षण पर रहे. उन्होंने शहरवासियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही सौहार्द बनाए रखने की अपील की. जिला प्रशासन व जिला पुलिस आमजन के साथ है और किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.

अब तक आठ संदिग्धों से हो रही पूछताछ : इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इस मामले में आठ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.