ETV Bharat / state

MP में कब से होगा सोयाबीन उपार्जन, CM ने बताई तारीख, प्रदेश में 1400 सेंटर तैयार - Soybean Procurement Start MP

मध्यप्रदेश में सोयाबीन उपार्जन (खरीदी ब्यौरा) के लिए किसानों का पंजीयन शुरू हो गया है, जो 20 अक्टूबर 2024 तक चलेगा. 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक एमपी के 1400 केंद्रों पर सोयाबीन का उपार्जन किया जाएगा. यह बात सीएम डॉ.मोहन यादव ने सोयाबीन उपार्जन, खाद उपलब्धता और वितरण के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में कही.

Soybean Procurement Start MP
मध्यप्रदेश में सोयाबीन उपार्जन के बारे में चर्चा करते सीएम मोहन यादव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 7:48 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों से सोयाबीन उपार्जन के दौरान कोई लापरवाही न बरती जाए. आवश्यकता अनुसार खाद भी उपलब्ध कराई जाए. बता दें कि सोयाबीन उपार्जन के बाद किसानों को भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा. प्रदेश में 7 जिले दतिया, भिंड, कटनी, मंडला, बालाघाट, सीधी एवं सिंगरौली को छोड़कर शेष सभी जगह सोयाबीन का उपार्जन होगा. हालांकि यदि इन जिलों से भी प्रस्ताव आते हैं, तो संबंधित जिलों में भी सोयाबीन उपार्जन पर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री डा. यादव ने खाद के व्यवस्थित वितरण के लिए अधिकारियों को डबल लाक केन्द्रों पर अतिरिक्त बिक्री काउंटर खोलने के निर्देश भी दिए हैं.

कालाबाजारी करने वालों पर हो कठोर कार्रवाई

सीएम यादव ने कहा कि उर्वरक की मांग बढ़ने पर कालाबाजारी, अवैध भंडारण, नकली उर्वरक निर्माण की संभावना रहती है. पुलिस का सहयोग लेते हुए निरीक्षण और चेकिंग की व्यवस्था को बढ़ाया जाए. कालाबाजारी करने वालों, मिलावट, मिस ब्रांडिंग और नकली उर्वरक खपाने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए. उर्वरक अवैध परिवहन पर नियंत्रण के लिए एक जिले से दूसरे जिले में उर्वरक मूवमेंट पर सतत् निगरानी रखें. सीएम यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से सोयाबीन उपार्जन, खाद उपलब्धता और वितरण की वीडियो-कॉन्फ्रेसिंग में कलेक्टर -कमिश्नर से चर्चा कर उक्त निर्देश दिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

सोयाबीन किसान मुश्किल में, रात दिन की मेहनत बारिश से बर्बाद, कटी फसल तबाह

मध्य प्रदेश में सोयाबीन की इस तारीख से खरीद शुरु, मोहन कैबिनेट ने MSP पर रास्ता किया साफ

प्राकृतिक खेती को पर दिया जाए जोर

सीएम ने इस बैठक में अधिकारियों से कहा कि खरीफ 2024-25 के लिए प्रदेश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है. प्रदेश में उपार्जन के समुचित बेहतर प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जाए, ताकि आवश्यकतानुसार डीएपी के स्थान पर एनपीके, लिक्विड नैनो यूरिया के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाए. सीएम ने कलेक्टरों को निर्देशित किया कि राजस्व अमला जनप्रतिनिधियों के साथ फसलों की क्षति आंकलन सुनिश्चित करें. सीएम ने यादव ने खरीफ 2024 में एनपीके का उपयोग 45 प्रतिशत होने पर प्रसन्नता जताई, जो कि वर्ष 2023-24 में मात्र 26 प्रतिशत था.

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों से सोयाबीन उपार्जन के दौरान कोई लापरवाही न बरती जाए. आवश्यकता अनुसार खाद भी उपलब्ध कराई जाए. बता दें कि सोयाबीन उपार्जन के बाद किसानों को भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा. प्रदेश में 7 जिले दतिया, भिंड, कटनी, मंडला, बालाघाट, सीधी एवं सिंगरौली को छोड़कर शेष सभी जगह सोयाबीन का उपार्जन होगा. हालांकि यदि इन जिलों से भी प्रस्ताव आते हैं, तो संबंधित जिलों में भी सोयाबीन उपार्जन पर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री डा. यादव ने खाद के व्यवस्थित वितरण के लिए अधिकारियों को डबल लाक केन्द्रों पर अतिरिक्त बिक्री काउंटर खोलने के निर्देश भी दिए हैं.

कालाबाजारी करने वालों पर हो कठोर कार्रवाई

सीएम यादव ने कहा कि उर्वरक की मांग बढ़ने पर कालाबाजारी, अवैध भंडारण, नकली उर्वरक निर्माण की संभावना रहती है. पुलिस का सहयोग लेते हुए निरीक्षण और चेकिंग की व्यवस्था को बढ़ाया जाए. कालाबाजारी करने वालों, मिलावट, मिस ब्रांडिंग और नकली उर्वरक खपाने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए. उर्वरक अवैध परिवहन पर नियंत्रण के लिए एक जिले से दूसरे जिले में उर्वरक मूवमेंट पर सतत् निगरानी रखें. सीएम यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से सोयाबीन उपार्जन, खाद उपलब्धता और वितरण की वीडियो-कॉन्फ्रेसिंग में कलेक्टर -कमिश्नर से चर्चा कर उक्त निर्देश दिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

सोयाबीन किसान मुश्किल में, रात दिन की मेहनत बारिश से बर्बाद, कटी फसल तबाह

मध्य प्रदेश में सोयाबीन की इस तारीख से खरीद शुरु, मोहन कैबिनेट ने MSP पर रास्ता किया साफ

प्राकृतिक खेती को पर दिया जाए जोर

सीएम ने इस बैठक में अधिकारियों से कहा कि खरीफ 2024-25 के लिए प्रदेश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है. प्रदेश में उपार्जन के समुचित बेहतर प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जाए, ताकि आवश्यकतानुसार डीएपी के स्थान पर एनपीके, लिक्विड नैनो यूरिया के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाए. सीएम ने कलेक्टरों को निर्देशित किया कि राजस्व अमला जनप्रतिनिधियों के साथ फसलों की क्षति आंकलन सुनिश्चित करें. सीएम ने यादव ने खरीफ 2024 में एनपीके का उपयोग 45 प्रतिशत होने पर प्रसन्नता जताई, जो कि वर्ष 2023-24 में मात्र 26 प्रतिशत था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.