जयपुर. शुक्रवार को हिसार में सेना की साउथ वेस्ट कमान का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ 17 विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. यह आयोजन सप्त शक्ति कमांड और डॉट ऑन टारगेट डिवीजन की ओर से किया जाएगा.
इस दौरान विजेताओं को कुल 17 व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को वीरता और विशिष्ट पुरस्कार प्रदान करेंगे. इन 17 पुरस्कार विजेताओं में 10 वीरता और 7 विशिष्ट सेवा पुरस्कार शामिल हैं. इनके अलावा 17 यूनिटों को भी उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ यूनिट प्रशंसा से सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पुरस्कार विजेता, उनके परिवार के सदस्य सुमित सी और आप लोग शामिल होंगे.
पांच राजस्थानियों को मिलेगा सम्मान: दक्षिण पश्चिमी कमान के अलंकरण समारोह में राजस्थान से 4 अधिकारी और 1 अन्य रैंक शामिल है. अधिकारियों में मेजर विकास भांभू (मरणोपरांत), मेजर शुभम गौड़, मेजर अभिमन्यु रेप्सवाल और ग्रेनेडियर अनिल कुमार को सेना मैडल वीरता से सम्मानित किया जाएगा, जबकि कर्नल महेंद्र सिंह को विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित किया जाएगा. अलंकरण समारोह सैनिकों को पुरस्कार देने के लिए साल में एक दफा आयोजित किया जाता है. इसमें व्यक्तिगत वीरता और कर्तव्य के लिए असाधारण समर्पण के कारण अपनी अलग पहचान बनाने वाली सैन्य हस्तियों का सम्मान होता है.