नई दिल्ली: अपराध वो भी स्टंट के साथ, कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है दक्षिणी दिल्ली से जहां स्पोर्ट्स बाइक पर क्राइम करने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.
दक्षिण दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने और मोबाइल फोन छीनने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और हाल ही में जेल से बाहर आए हैं इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने आठ आपराधिक मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वसीम के रूप में हुई है जो 23 साल का है और सीलमपुर का निवासी है. आरोपी वसीम आदतन अपराधी है और पहले 15 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. दूसरे आरोपी की पहचान फैजल पुत्र मोहम्मद इसराइल निवासी मदनगीर दिल्ली उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है. आरोपी फैजल भी आपराधिक मामले में शामिल पाया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से छीने गए छह मोबाइल फोन, दो चोरी की मोटरसाइकिले बरामद की गई हैं.
दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि बदमाशों के द्वारा स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल पर मोबाइल फोन छीनने की कई घटनाएं सामने आई थी ये सुबह के समय महिलाओं और बुजुर्गों को अपना शिकार बनाते थे. 16 अप्रैल 2024 को मोबाइल फोन छिनने और एनफील्ड हंटर मोटरसाइकिल की चोरी से संबंधित एक मामला दर्ज किया गया था.
इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए जिले की कई टीमों को स्नैचिंग संभावित क्षेत्रों में जाल बिछाने के आदेश दिए गए जिसके बाद एसीपी ऑपरेशंस और स्पेशल स्टाफ प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें सब इंस्पेक्टर दीपक यादव,असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संजय,हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश,हेड कॉन्स्टेबल अनूप, हेड कॉन्स्टेबल मनीष, हेड कॉन्स्टेबल कर्मवीर,हेड कॉन्स्टेबल दिनेश, हेड कॉन्स्टेबल राकेश,कॉन्स्टेबल संदीप पुनिया कॉन्स्टेबल योगेंद्र को टीम में शामिल किया गया टीम के द्वारा आरोपियों को पकड़ने का प्रयास शुरू किया गया.
टीम ने जांच के दौरान विभिन्न अपराध स्थलों का दौरा किया और लगभग 25 किलोमीटर के रास्ते से सीसीटीवी फुटेज जुटाए और सीसीटीवी फुटेजों का गहनता से विश्लेषण किया गया.
टीम ने मैन्यूअल सूचना नेटवर्क को तैयार किया और तकनीकी निगरानी भी की. टीम के प्रयास तब सफल हुए जब दिनांक 17.04.2024 की शाम को हेड कॉन्स्टेबल मनीष कुमार को पीएस साकेत के क्षेत्र में इन स्नैचरों की आवाजाही के बारे में एक गुप्त सूचना मिली.
सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. इनपुट के अनुसार टीम ने खोखा मार्केट के पास जाल बिछाया कुछ समय बाद दो व्यक्तियों को संदिग्ध परिस्थितियों में एनफील्ड हंटर मोटरसाइकिल पर गुरुद्वारा रोड से आता देखा गया टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस की मौजूदगी को भापकर उन्होंने वहां से भागने की कोशिश की हालांकि सतर्क पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें- दिल्लीवालों को गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए- बारिश को लेकर क्या है मौसम विभाग का अपडेट
तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन बरामद हुए. बाद में उनकी पहचान वसीम और फैजल के रूप में हुई, एनफील्ड हंटर मोटरसाइकिल मालवीय नगर थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गई और बरामद 6 मोबाइल फोन भी दक्षिण जिला क्षेत्र से छीने पाए गए इसके अलावा दोनों आरोपियों की निशानदेही पर भजनपुरा थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल की हेल्थ को लेकर LG ने जताई चिंता, तिहाड़ जेल के DG से 24 घंटे के भीतर मांगी रिपोर्ट